ETV Bharat / business

अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स में खरीदेगी हिस्सेदारी, इतने करोड़ की हुई डील - UltraTech Cement buy India Cements

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 9:55 AM IST

UltraTech Cement buy India Cements- कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में तेजी जारी है. इंडिया सीमेंट्स का शेयर शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी तक उछल गया, जो पिछले सत्र के 14 फीसदी के लाभ को आगे बढ़ाता है. अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स में 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है, जिसके बाद शेयरों में अपर सर्किट लगा.पढ़ें पूरी खबर...

UltraTech Cement buy India Cements
(प्रतीकात्मक फोटो) (ANI Photo)

नई दिल्ली: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. वहीं, इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी जारी है. आज ब्लॉक डील विंडो में इंडिया सीमेंट्स में 20 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेची गई. खरीदारों और विक्रेताओं की जानकारी अभी नहीं है.लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्ट्राटेक सीमेंट इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी हासिल करना चाहता है. ब्लॉक डील में 265 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 6 करोड़ शेयरों का एक्सचेंज हुआ. इस तरह डील की कीमत करीब 1,600 करोड़ रुपये होगी.

इंडिया सीमेंट्स के शेयर
इंडिया सीमेंट्स का शेयर पिछले सत्र में 14 फीसदी उछलकर बुधवार, 26 जून को 261.5 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, आज 8.21 फीसदी की उछाल के साथ 284.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बुधवार को शेयरों की मात्रा 16 गुना बढ़कर 38.57 लाख हो गई, जबकि दो सप्ताह की मात्रा औसत 2.33 लाख थी.

अल्ट्राटेक ने क्या कहा?
प्रमोटर ग्रुप के पास इंडिया सीमेंट्स में 28.42 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि प्रसिद्ध निवेशक राधाकिशन दमानी और उनके सहयोगियों के पास सीमेंट फर्म में 20.78 फीसदी हिस्सेदारी है. अल्ट्राटेक ने कहा कि अधिग्रहण पूरा होने में एक महीना है. साथ ही बताया कि अधिग्रहण नकद के लिए किया जा रहा है.

अल्ट्राटेक सीमेंट के निदेशक मंडल ने 267 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 7.06 करोड़ इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. वहीं, इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी जारी है. आज ब्लॉक डील विंडो में इंडिया सीमेंट्स में 20 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेची गई. खरीदारों और विक्रेताओं की जानकारी अभी नहीं है.लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्ट्राटेक सीमेंट इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी हासिल करना चाहता है. ब्लॉक डील में 265 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 6 करोड़ शेयरों का एक्सचेंज हुआ. इस तरह डील की कीमत करीब 1,600 करोड़ रुपये होगी.

इंडिया सीमेंट्स के शेयर
इंडिया सीमेंट्स का शेयर पिछले सत्र में 14 फीसदी उछलकर बुधवार, 26 जून को 261.5 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, आज 8.21 फीसदी की उछाल के साथ 284.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बुधवार को शेयरों की मात्रा 16 गुना बढ़कर 38.57 लाख हो गई, जबकि दो सप्ताह की मात्रा औसत 2.33 लाख थी.

अल्ट्राटेक ने क्या कहा?
प्रमोटर ग्रुप के पास इंडिया सीमेंट्स में 28.42 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि प्रसिद्ध निवेशक राधाकिशन दमानी और उनके सहयोगियों के पास सीमेंट फर्म में 20.78 फीसदी हिस्सेदारी है. अल्ट्राटेक ने कहा कि अधिग्रहण पूरा होने में एक महीना है. साथ ही बताया कि अधिग्रहण नकद के लिए किया जा रहा है.

अल्ट्राटेक सीमेंट के निदेशक मंडल ने 267 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 7.06 करोड़ इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.