हैदराबाद: हैदराबाद को स्टार्टअप के लिए सबसे अनुकूल शहरों में स्थान दिया गया है. स्टार्टअप जीनोम की '2024 ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम' रिपोर्ट मुताबिक हैदराबाद एशियाई देशों में कंपनियों के स्टार्टअप के लिए सकारात्मक परिस्थितियों वाला शहरों में से एक है. हैदराबाद इस लिस्ट में 19वें स्थान पर है. सिंगापुर इस सूची में टॉप पर है, जबकि बेंगलुरु 6वें स्थान पर है, दिल्ली 7वें स्थान पर है और मुंबई 10वें स्थान पर है. पुणे शहर ने 26वां स्थान हासिल किया है.
अमेरिकी स्टार्टअप जीनोम द्वारा तैयार जीएसईआर के 12वें संस्करण में भी हैदराबाद को 2024 के लिए शीर्ष 100 उभरते इकोसिस्टम की रैंकिंग में 41 से 50वें स्थान पर रखा गया है.
इन वजहों से हैदराबाद रहा टॉप पर
यह सूची मुख्य रूप से 5 वजहों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. इनमें स्टार्टअप की क्षमता, फंड की उपलब्धता, मानव संसाधन कौशल-अनुभव, बाजार से नजदीकी और ज्ञान शामिल हैं. एक दशक पहले हैदराबाद में केवल 200 स्टार्टअप कंपनियां थी. बाद में बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियां के रुप में उभरी है और काफी नाम भी कमाया है. इस बात की कोई शक नहीं है कि यह संख्या जल्द ही दस हजार तक पहुंच जाएगी. हैदराबाद अब 7,500 से अधिक स्टार्टअप का केंद्र है. हैदराबाद में स्टार्टअप्स की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 2014 में 200 से बढ़कर 2024 में 7,500 से अधिक हो गई है.
हैदराबाद की कंपनियां यूनिकॉर्न में शामिल
इसके साथ ही बता दें कि हैदराबाद में ऐसे स्टार्टअप भी हैं जिन्हें 'यूनिकॉर्न' (100 करोड़ से 8300 करोड़ रुपये की कंपनी) का दर्जा प्राप्त है. हैदराबाद को एक और उपलब्धि भी मिली. हैदराबाद को एशियाई देशों में स्टार्टअप कंपनियों के लिए 'सबसे बेहतर उभरते इकोसिस्टम' वाले शहरों की सूची में भी जगह मिली है. इस अवसर पर इस बात को ध्यान में रखा गया कि हैदराबाद में ऐसी परिस्थितियां हैं जो शुरुआती चरण में स्टार्टअप कंपनियों के तेज विकास में सहायक हैं.
बेंगलुरु ने लिस्ट में टॉप पर बनाई जगह
लंदन टेक वीक में स्टार्टअप जीनोम द्वारा उभरते इकोसिस्टम की रैंकिंग में चेन्नई को एशिया में 18वां स्थान और 21से 30 में स्थान मिला. बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई टॉप 40 वैश्विक स्टार्टअप इकोसिस्टम में शामिल हैं. सिलिकॉन वैली सबसे आगे है, जबकि टोक्यो टॉप 10 में शामिल है. बेंगलुरु के इकोसिस्टम मूल्य में 22 फीसदी की वृद्धि हुई है. बेंगलुरु में औसत तकनीकी वेतन वैश्विक औसत से कम है.