नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के प्लान महंगे हो चुके हैं. कंपनी ने बीते 3 जुलाई से अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा कर दिया था. साथ ही मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत को भी रिवाइज कर दिया. इसके चलते एयरटेल यूजर्स को अपना मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहें हैं.
नए रेट लागू होने के बाद एयरटेल के टैरिफ की कीमतों में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गई है. अगर आप भी एयरटेल के कस्टमर हैं और बढ़ी कीमतों को लेकर चिंतित हैं तो आज हम आपके एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप एयरटेल के रिचार्ज पर हर महीने लगभग 25 फीसदी पैसे बचा सकते हैं.
एयरटेल रिचार्ज पर 25 प्रतिशत तक कैशबैक
दरअसल, डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले एयरटेल थैंक्स ऐप ग्राहकों को एयरटेल रिचार्ज पर 25 प्रतिशत तक कैशबैक दे रहा है. हालांकि, कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की जरूरत होगी. एयरटेल थैंक्स ऐप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वालों को यह कैशबैक दे रहा है.
बता दें कि एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए एयरटेल थैंक्स ऐप पर एयरटेल मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज, ब्रॉडबैंड और वाई-फाई पेमेंट पर 25 प्रतिशत (महीने में अधिकतम 250 रुपये कैशबैक) कैशबैक मिलेगा.
बिजली बिल पर भी कैश बैक
इसके अलावा एयरटेल ऐप पर इस कार्ड के जरिए बिजली, गैस या पानी के बिल का भुगतान करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी कैशबैक (250 रुपये तक) भी मिल रहा है. इतना ही नहीं एयरटेल थैंक्स ऐप पर इस कार्ड के जरिए स्वैगी, जोमोटो और बिग बास्केट का पेमेंट करने पर भी ग्राहक 10 फीसदी कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.
बता दें कि एयरटेल के अलावा हाल ही में जियो और VI ने भी अपने मोबाइल टैरिफ बढ़ा दिए हैं. इसके चलते अब यूजर्स को रिचार्ज कराने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पढ़ रही है. तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमतों को भी रिवाइज कर दिया है. इसके चलते अब यूजर्स को अब अपना सिम एक्टिव रखने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च करने होंगे.