नई दिल्ली: 15 अगस्त से 19 अगस्त तक लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे तो ये खबर आपके लिए है. 15 अगस्त (गुरुवार) से शुरू होकर 19 अगस्त (सोमवार) को रक्षाबंधन तक चलने वाला यह लॉग्ग वीकेंड पांच दिनों तक चलेगा, जो लंबी छुट्टियों के लिए बेहतरीन समय दे रहा है. वीकेंड पर बाहर जाने वाले लोगों ने कई दिनों पहले से ही बुकिंग भी शुरू कर दी है.
इसके वजह से प्रमुख मार्गों पर हवाई किराए में उछाल आया है, वहीं लोकप्रिय हॉलिडे जगहों के होटलों में बुकिंग में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
वैश्विक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी क्लियरट्रिप के अनुसार, टॉप घरेलू डेस्टिनेशन में पांडिचेरी शामिल है, जहां होटल बुकिंग में 760 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद उदयपुर में 441 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, और केरल के मुन्नार में 321 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. इस बीच, गोवा में बुकिंग में 166 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. क्लियरट्रिप के अनुसार अब तक, लॉग्ग वीकेंड के लिए 15,000 से अधिक हवाई बुकिंग की गई हैं, जो सामान्य वीकेंडकी तुलना में 37 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है.
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार मानसून के मौसम में यात्रा का आकर्षण बढ़ जाता है. इसलिए लॉग्ग वीकेंड यात्रियों के लिए जल्दी छुट्टी मनाने और उद्योग के लिए बढ़ी हुई मांग का लाभ उठाने का एक बेहतरीन अवसर साबित हो रहे हैं. पिछले साल की तुलना में रिसॉर्ट्स और होटलों की मांग में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि देखी जा रही हैं.
बता दें कि लोग कुंभलगढ़, सापुतारा, पांडिचेरी, महाबलीपुरम, उदयपुर, जयपुर और आगरा जैसे डेस्टिनेशन यात्रियों को सबसे अधिक आकर्षित कर रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार लोग होटलों पर पिछले वर्षों की तुलना में 20 फीसदी अधिक खर्च करने को तैयार हैं. वहीं, ट्रैवल वेबसाइट इक्सिगो के अनुसार, न केवल घरेलू डेस्टिनेशन बल्कि आस-पास के अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन भी यात्रियों को आकर्षित कर रही हैं.
रिपोर्ट के अनुसार बाली, थाईलैंड, कुवैत और सिंगापुर जैसे लोकप्रिय स्थानों में बुकिंग में साल-दर-साल 60-70 फीसदी की वृद्धि देखी गई है, जबकि अजरबैजान, जॉर्जिया और वियतनाम जैसे नए ट्रेंडिंग शॉर्ट-हॉल डेस्टिनेशन भारतीय यात्रियों के बीच पसंदीदा विकल्प बनकर उभर रहे हैं.