ETV Bharat / business

भारत में टेस्ला के ना आने से देशी कंपनियों की बढ़ेगी वैल्यू, पढ़ें पूरी खबर - Elon Musk stops contact with India - ELON MUSK STOPS CONTACT WITH INDIA

Elon Musk stops contact with India- अरबपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ने भारत में संपर्क करना बंद कर दिया है. इससे पता चलता है कि टेस्ला जल्द ही देश में निवेश के लिए आगे नहीं बढ़ेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Elon Musk
एलन मस्क (फाइल फोटो) (ANI Photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 4, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के अधिकारियों के उनसे संपर्क करना बंद कर दिया है. इसके बाद भारत को उम्मीद नहीं है कि टेस्ला इंक जल्द ही देश में निवेश के लिए आगे बढ़ेगी. बता दें कि टेस्ला के पूंजी संकट के कारण संपर्क करना बंद कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरबपति मस्क अप्रैल के अंत में भारत की यात्रा स्थगित कर दी थी, जिसके बाद से ही मस्क की टीम ने नई दिल्ली में अधिकारियों के साथ कोई और पूछताछ नहीं की है.

रिपोर्ट के मुताबिक सरकार को यह समझा दिया गया है कि टेस्ला के पास पूंजीगत मुद्दे हैं और निकट भविष्य में भारत में नए निवेश की कोई योजना नहीं है.

भारत में रुचि में कमी तब आई जब टेस्ला ने वैश्विक स्तर पर तिमाही डिलीवरी में लगातार दूसरी बार गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही टेस्ला को चीन में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा. मस्क ने अप्रैल में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की कटौती की घोषणा की थी. ईवी निर्माता का वर्षों में पहला नया मॉडल, साइबरट्रक, धीमी गति से बढ़ रहा है जबकि मेक्सिको में एक नए संयंत्र के निर्माण में देरी हुई है.

अप्रैल में मस्क ने भारत दौरा किया था कैंसिल
बता दें कि अप्रैल में मस्क ने कंपनी में तात्कालिक समस्याओं का हवाला देते हुए भारत की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक भी शामिल थी. उन्होंने अपनी यात्रा की घोषणा भारत द्वारा विदेशी कार निर्माताओं से इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात कर कम करने के कुछ सप्ताह बाद की थी. विदेशी कार निर्माताओं ने कम से कम 41.5 अरब रुपए (497 मिलियन डॉलर) का निवेश करने तथा तीन वर्षों के भीतर स्थानीय कारखाने में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन शुरू करने का वादा किया था.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के अधिकारियों के उनसे संपर्क करना बंद कर दिया है. इसके बाद भारत को उम्मीद नहीं है कि टेस्ला इंक जल्द ही देश में निवेश के लिए आगे बढ़ेगी. बता दें कि टेस्ला के पूंजी संकट के कारण संपर्क करना बंद कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरबपति मस्क अप्रैल के अंत में भारत की यात्रा स्थगित कर दी थी, जिसके बाद से ही मस्क की टीम ने नई दिल्ली में अधिकारियों के साथ कोई और पूछताछ नहीं की है.

रिपोर्ट के मुताबिक सरकार को यह समझा दिया गया है कि टेस्ला के पास पूंजीगत मुद्दे हैं और निकट भविष्य में भारत में नए निवेश की कोई योजना नहीं है.

भारत में रुचि में कमी तब आई जब टेस्ला ने वैश्विक स्तर पर तिमाही डिलीवरी में लगातार दूसरी बार गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही टेस्ला को चीन में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा. मस्क ने अप्रैल में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की कटौती की घोषणा की थी. ईवी निर्माता का वर्षों में पहला नया मॉडल, साइबरट्रक, धीमी गति से बढ़ रहा है जबकि मेक्सिको में एक नए संयंत्र के निर्माण में देरी हुई है.

अप्रैल में मस्क ने भारत दौरा किया था कैंसिल
बता दें कि अप्रैल में मस्क ने कंपनी में तात्कालिक समस्याओं का हवाला देते हुए भारत की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक भी शामिल थी. उन्होंने अपनी यात्रा की घोषणा भारत द्वारा विदेशी कार निर्माताओं से इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात कर कम करने के कुछ सप्ताह बाद की थी. विदेशी कार निर्माताओं ने कम से कम 41.5 अरब रुपए (497 मिलियन डॉलर) का निवेश करने तथा तीन वर्षों के भीतर स्थानीय कारखाने में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन शुरू करने का वादा किया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 4, 2024, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.