ETV Bharat / business

पहली नौकरी है तो EPFO अकाउंट खोलते समय नहीं करें ये गलतियां, अन्यथा होंगे परेशान - Responsibilities Of UAN Holder - RESPONSIBILITIES OF UAN HOLDER

जॉब मिलते ही आप ईपीएफओ अकाउंट खुलवाते हैं. इस अकाउंट की सभी क्रियाविधियां सरकार की निगरानी में होती हैं. अकाउंट खोलते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, क्या आपके पास इसकी जानकारी है. यह जानकारी आपके लिए आवश्यक है, अन्यथा इससे मिलने वाले लाभ से आप वंचित भी हो सकते हैं.

EPFO
ईपीएफ अधिनियम के तहत कर्मचारियों के कर्तव्य और जिम्मेदारियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2024, 5:06 PM IST

हैदराबादः पहली बार नौकरी ज्वाइन कर रहे हैं या तो पहले से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में आपका खाता है तो अपने कर्तव्य व अधिकार को अवश्य जान लें. नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा और इससे होने वाला लाभ मिलने में दिक्कत हो सकती है. EPFO का लाभ लेने के लिए अपने खाते को अपडेट रखें. साथ ही यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) में अपने सभी व्यक्तिगत जानकारी सही या नहीं ये सुनिश्चित कर लें.

EPFO की ओर से लगातार कर्मचारी व न्योक्ता के अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. साथ वैसी समस्याएं जिसका हल न्योक्ता के माध्यम से हल नहीं हो पा रहा है, उसके बारे में मार्गदर्शन किया जा रहा है.

सभी ईपीएफओ मेंबर्स ध्यान रखें कि ईपीएफओ के द्वारा सामजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. आपको आपके लाभ और बेनिफिट्स समय पर मिले, इसके लिए मेंबर्स की भी जिम्मेदारी बनती है. वह अपने खाते को अपडेटेड रखें और उसमें जानकारी दुरुस्त रखें. अपने लॉगइन क्रेडेंशियल किसी से शेयर न करें. कृपया एडवांस तभी लें, जब अत्यंत आवश्यक हो.-अंकेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1, ईपीएफओ मुख्यालय

नौकरी में है पहली बार कर रहें हैं ज्वाइन तो इन 25 बातों का रखें ख्याल

  1. यह जरूर जांच लें कि कंपनी पीएफ के अंतर्गत कवर है कि नहीं.
  2. अगर पीएफ के अंतर्गत कवर है तो आपको ज्वाइनिंग के समय फार्म 11 जरूर भरना चाहिए.
  3. फार्म 11 भरते समय हड़बड़ी न करें.
  4. फार्म में नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट से संबंधित डिटेल, आधार नंबर सहित अन्य अन्य डिटेल सावधानी पूर्वक भरें.
  5. शैक्षणिक, आवासीय व पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज में दर्ज नाम व अन्य जानकारी को फार्म 11 में ठीक से भरें.
  6. मिलान कर लें कि आपके दस्तावेज में जिस तरह से नाम आदि लिखा है फार्म 11 में उसी तरह आपने लिखा है.
  7. ध्यान रहे कि दस्तवेज में अगर नाम के आगे Shri, Dr, Mr, Mrs, Miss नहीं है तो इस भूलकर भी फार्म 11 में अंकित न करें.
  8. पीएफ में पंजीकृत होने के बाद अपना UAN तुरंत एक्टिवेट करें.
  9. EPFO का ऑनलाइन सेवा का लाभ लेन के लिए UAN में आधार, पैन, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर तुरंत सीड कराएं. इसके बाद सुनिश्चित करें कि आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग आपके दस्तावेजों के अनुरूप हो.
  10. इसमें कोई भी विसंगति/त्रुटि हो तो ज्वाइंट डिक्लेरेशन के माध्यम से इसमें सुधार करा लें.
  11. इसके बाद आप ट्रैक करें आपका न्योक्ता नियमित रूप से पीएफ अंशदान आपके पीएफ खाते में नियमित रूप से जमा करा रहा है.
  12. न्योक्ता को बीते महीने का पीएफ अंशदान माह के समाप्ति के बाद 15 दिनों के अंदर जमा करना होता है.
  13. मासिक अंशदान राशि में किसी भी प्रकार की विसंगति को न्योक्ता और ईपीएफओ को सूचित करें.
  14. जब भी आप नौकरी बदलें तो कृपया अपने पीएफ और पेंशन को नये खाते में ट्रांसफर कराना सुनिश्चित करें.
  15. अगर आपके पास किसी कारण से एक से अधिक UAN है तो उसे लेटेस्ट UAN में मर्ज करा लें. इससे आपको सभी पीएफ राशि एक ही जगह रखने में मदद मिलेगी.
  16. आप अपना ई-नामांकन जरूर फाइल करें.
  17. अगर आपको EPFO अकाको लॉगइन करने में कोई भी परेशानी हो तो अपने न्योक्ता और ईपीएफओ से अवश्य संपर्क करें.
  18. अपने EPFO पासवर्ड को गोपनीय रखें. किसी भी परस्थिति में इसे शेयर न करें.
  19. मोबाइल पर आने वाले ईपीएफ संबंधित ओटीपी को किसी के साथ भूलकर शेयर न करें.
  20. फर्जी वेबसाइट और फिसिंग ईमेल से सावधान रहें.
  21. ध्यान रखें कि www.epfindia.gov.in ईपीएफओ का एक मात्र आधिकारिक वेबसाइट है.
  22. इसके अलावा UMANG APP एक मात्र आधिकारिक एप्प है.
  23. अपने पीएफ खाते को अपनी जरूरतों को पूरा करने वाला बैंक खाता नहीं समझें. पीएफ खाता बुढ़ापे में दीर्धकालिक धन सृजन के लिए एक योजना है.
  24. पीएफ खाते से तभी एडवांस लें जब बहुत ज्यादा जरूरी हो. ईपीएफओ में वर्णित कारणों से एडवांस मिल सकता है.
  25. ईपीएफओ सेवाओं से संबंधित शिकायत हेतु epfigms पोर्टल पर शिकायत करें.
    EPFO
    EPFO शिकायत निवारण (EPFO)

ये भी पढ़ें

EPFO के दस्तावेज में मामूली त्रुटि, ऐसे करें सुधार, जानें किन दस्तावेजों की जरूरत - MINOR CORRECTION IN UAN

हैदराबादः पहली बार नौकरी ज्वाइन कर रहे हैं या तो पहले से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में आपका खाता है तो अपने कर्तव्य व अधिकार को अवश्य जान लें. नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा और इससे होने वाला लाभ मिलने में दिक्कत हो सकती है. EPFO का लाभ लेने के लिए अपने खाते को अपडेट रखें. साथ ही यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) में अपने सभी व्यक्तिगत जानकारी सही या नहीं ये सुनिश्चित कर लें.

EPFO की ओर से लगातार कर्मचारी व न्योक्ता के अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. साथ वैसी समस्याएं जिसका हल न्योक्ता के माध्यम से हल नहीं हो पा रहा है, उसके बारे में मार्गदर्शन किया जा रहा है.

सभी ईपीएफओ मेंबर्स ध्यान रखें कि ईपीएफओ के द्वारा सामजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. आपको आपके लाभ और बेनिफिट्स समय पर मिले, इसके लिए मेंबर्स की भी जिम्मेदारी बनती है. वह अपने खाते को अपडेटेड रखें और उसमें जानकारी दुरुस्त रखें. अपने लॉगइन क्रेडेंशियल किसी से शेयर न करें. कृपया एडवांस तभी लें, जब अत्यंत आवश्यक हो.-अंकेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1, ईपीएफओ मुख्यालय

नौकरी में है पहली बार कर रहें हैं ज्वाइन तो इन 25 बातों का रखें ख्याल

  1. यह जरूर जांच लें कि कंपनी पीएफ के अंतर्गत कवर है कि नहीं.
  2. अगर पीएफ के अंतर्गत कवर है तो आपको ज्वाइनिंग के समय फार्म 11 जरूर भरना चाहिए.
  3. फार्म 11 भरते समय हड़बड़ी न करें.
  4. फार्म में नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट से संबंधित डिटेल, आधार नंबर सहित अन्य अन्य डिटेल सावधानी पूर्वक भरें.
  5. शैक्षणिक, आवासीय व पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज में दर्ज नाम व अन्य जानकारी को फार्म 11 में ठीक से भरें.
  6. मिलान कर लें कि आपके दस्तावेज में जिस तरह से नाम आदि लिखा है फार्म 11 में उसी तरह आपने लिखा है.
  7. ध्यान रहे कि दस्तवेज में अगर नाम के आगे Shri, Dr, Mr, Mrs, Miss नहीं है तो इस भूलकर भी फार्म 11 में अंकित न करें.
  8. पीएफ में पंजीकृत होने के बाद अपना UAN तुरंत एक्टिवेट करें.
  9. EPFO का ऑनलाइन सेवा का लाभ लेन के लिए UAN में आधार, पैन, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर तुरंत सीड कराएं. इसके बाद सुनिश्चित करें कि आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग आपके दस्तावेजों के अनुरूप हो.
  10. इसमें कोई भी विसंगति/त्रुटि हो तो ज्वाइंट डिक्लेरेशन के माध्यम से इसमें सुधार करा लें.
  11. इसके बाद आप ट्रैक करें आपका न्योक्ता नियमित रूप से पीएफ अंशदान आपके पीएफ खाते में नियमित रूप से जमा करा रहा है.
  12. न्योक्ता को बीते महीने का पीएफ अंशदान माह के समाप्ति के बाद 15 दिनों के अंदर जमा करना होता है.
  13. मासिक अंशदान राशि में किसी भी प्रकार की विसंगति को न्योक्ता और ईपीएफओ को सूचित करें.
  14. जब भी आप नौकरी बदलें तो कृपया अपने पीएफ और पेंशन को नये खाते में ट्रांसफर कराना सुनिश्चित करें.
  15. अगर आपके पास किसी कारण से एक से अधिक UAN है तो उसे लेटेस्ट UAN में मर्ज करा लें. इससे आपको सभी पीएफ राशि एक ही जगह रखने में मदद मिलेगी.
  16. आप अपना ई-नामांकन जरूर फाइल करें.
  17. अगर आपको EPFO अकाको लॉगइन करने में कोई भी परेशानी हो तो अपने न्योक्ता और ईपीएफओ से अवश्य संपर्क करें.
  18. अपने EPFO पासवर्ड को गोपनीय रखें. किसी भी परस्थिति में इसे शेयर न करें.
  19. मोबाइल पर आने वाले ईपीएफ संबंधित ओटीपी को किसी के साथ भूलकर शेयर न करें.
  20. फर्जी वेबसाइट और फिसिंग ईमेल से सावधान रहें.
  21. ध्यान रखें कि www.epfindia.gov.in ईपीएफओ का एक मात्र आधिकारिक वेबसाइट है.
  22. इसके अलावा UMANG APP एक मात्र आधिकारिक एप्प है.
  23. अपने पीएफ खाते को अपनी जरूरतों को पूरा करने वाला बैंक खाता नहीं समझें. पीएफ खाता बुढ़ापे में दीर्धकालिक धन सृजन के लिए एक योजना है.
  24. पीएफ खाते से तभी एडवांस लें जब बहुत ज्यादा जरूरी हो. ईपीएफओ में वर्णित कारणों से एडवांस मिल सकता है.
  25. ईपीएफओ सेवाओं से संबंधित शिकायत हेतु epfigms पोर्टल पर शिकायत करें.
    EPFO
    EPFO शिकायत निवारण (EPFO)

ये भी पढ़ें

EPFO के दस्तावेज में मामूली त्रुटि, ऐसे करें सुधार, जानें किन दस्तावेजों की जरूरत - MINOR CORRECTION IN UAN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.