ETV Bharat / business

छप्पर फाड़ पैसा बरस रहा है भारतीय शादियों में, सिर्फ ये देश है भारत से आगे - Shadi ka kharcha - SHADI KA KHARCHA

Shadi ka kharcha : भारत का शादी पर खर्च से GDP का अनुपात अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक है. ब्रोकरेज जेफरीज के अनुसार दुनियाभर में सबसे बड़े विवाह स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले देश भारत में हर साल कम से कम 80 लाख से 1 करोड़ शादियां हो रही हैं. Shadi me kharcha , Shadi , Indian Weddings , Indian Wedding , Indian Shadi

Indian family spending average rs 12 lakh on Weddings
भारत का शादी पर खर्च - कॉन्सेप्ट इमेज (Canva And IANS Photo)
author img

By IANS

Published : Jun 25, 2024, 7:51 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 7:57 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय शादियां हमेशा एक भव्य आयोजन रही हैं और अब एक भारतीय परिवार समारोहों पर औसतन 12 लाख रुपये से अधिक खर्च कर रहा है. जो प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (2900 डॉलर) का पांच गुना है. एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि यह औसत वार्षिक घरेलू आय 4 लाख रुपये से तीन गुना से भी अधिक है. वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज के अनुसार, दुनियाभर में सबसे बड़े विवाह स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले देश में हर साल कम से कम 80 लाख से 1 करोड़ शादियां हो रही हैं.

वित्त वर्ष 2023-2024 में, भारतीय विवाह बाजार 130 बिलियन डॉलर (लगभग 10 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गया जो खाद्य और किराना क्षेत्र खुदरा बाजार के कुल 681 बिलियन डॉलर के बाद दूसरे स्थान पर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का शादी पर खर्च से जीडीपी का अनुपात अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक है.रिपोर्ट के अनुसार "भारत में शादियों का गहरा सांस्कृतिक महत्व है और इसमें बड़े पैमाने पर खर्च होता है जो अक्सर आय के स्तर से अधिक होता है."

Indian family spending average rs 12 lakh on Weddings
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वास्तव में, शादी से संबंधित खर्च 130 बिलियन डॉलर का है, जिसमें आभूषण, परिधान, इवेंट मैनेजमेंट, खानपान, मनोरंजन आदि सहित उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है. जेफरीज के अनुसार भारत का विवाह बाज़ार अमेरिका के बाज़ार (70 बिलियन डॉलर) के मुकाबले लगभग दोगुना है, लेकिन चीन का विवाह बाजार (170 बिलियन डॉलर) का है जिससे भारत का बाजार छोटा है. Shadi me kharcha , Shadi , Indian Weddings , Indian Wedding , Indian Shadi , Shadi ka kharcha .

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : भारतीय शादियां हमेशा एक भव्य आयोजन रही हैं और अब एक भारतीय परिवार समारोहों पर औसतन 12 लाख रुपये से अधिक खर्च कर रहा है. जो प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (2900 डॉलर) का पांच गुना है. एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि यह औसत वार्षिक घरेलू आय 4 लाख रुपये से तीन गुना से भी अधिक है. वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज के अनुसार, दुनियाभर में सबसे बड़े विवाह स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले देश में हर साल कम से कम 80 लाख से 1 करोड़ शादियां हो रही हैं.

वित्त वर्ष 2023-2024 में, भारतीय विवाह बाजार 130 बिलियन डॉलर (लगभग 10 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गया जो खाद्य और किराना क्षेत्र खुदरा बाजार के कुल 681 बिलियन डॉलर के बाद दूसरे स्थान पर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का शादी पर खर्च से जीडीपी का अनुपात अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक है.रिपोर्ट के अनुसार "भारत में शादियों का गहरा सांस्कृतिक महत्व है और इसमें बड़े पैमाने पर खर्च होता है जो अक्सर आय के स्तर से अधिक होता है."

Indian family spending average rs 12 lakh on Weddings
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वास्तव में, शादी से संबंधित खर्च 130 बिलियन डॉलर का है, जिसमें आभूषण, परिधान, इवेंट मैनेजमेंट, खानपान, मनोरंजन आदि सहित उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है. जेफरीज के अनुसार भारत का विवाह बाज़ार अमेरिका के बाज़ार (70 बिलियन डॉलर) के मुकाबले लगभग दोगुना है, लेकिन चीन का विवाह बाजार (170 बिलियन डॉलर) का है जिससे भारत का बाजार छोटा है. Shadi me kharcha , Shadi , Indian Weddings , Indian Wedding , Indian Shadi , Shadi ka kharcha .

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 25, 2024, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.