ETV Bharat / business

फर्जी कॉल और मैसेज रोकने के लिए Airtel ने उठाया बड़ा कदम, पहली बार लॉन्च हुआ ये फीचर - AI spam detection

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

AI SPAM DETECTION- एयरटेल ने आज एक नेटवर्क-आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समाधान लॉन्च किया जो स्पैम कॉल और मैसेज को ऑटो रूप से पहचान और पता लगाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

AI SPAM DETECTION
एआई स्पैम डिटेक्शन (IANS Photo)

नई दिल्ली: दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल ने भारत का पहला एआई-संचालित स्पैम डिटेक्शन समाधान लॉन्च किया है. इसका उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए स्पैम कॉल और संदेशों की समस्या का समाधान करना है. हाल ही में, अनरजिस्टर्ड मार्केट से प्रचार वॉयस कॉल और मैसेज कुछ हद तक एक खतरा बन गए हैं. दूरसंचार ऑपरेटर एयरटेल के अनुसार, यह सभी संदिग्ध स्पैम कॉल और एसएमएस के बारे में ग्राहकों को रियल टाइम में सचेत करेगा.

बता दें कि ये सेवा फ्री है और सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए बिना सेवा अनुरोध किए या ऐप डाउनलोड किए अपने आप सक्रिय हो जाएगा.

इस अवसर पर भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा कि स्पैम ग्राहकों के लिए एक खतरा बन गया है. हमने इसे व्यापक रूप से हल करने के लिए पिछले बारह महीने बिताए हैं.

गोपाल विट्टल ने कहा कि समाधान हर दिन आने वाले 100 मिलियन संभावित स्पैम कॉल और 3 मिलियन स्पैम एसएमएस की सफलतापूर्वक पहचान करने में सक्षम है. हमारे लिए, अपने ग्राहकों को सुरक्षित रखना एक प्रमुख प्राथमिकता है. एयरटेल के डेटा वैज्ञानिकों द्वारा इन-हाउस विकसित, AI-संचालित समाधान कॉल और एसएमएस को संदिग्ध स्पैम के रूप में पहचानने और वर्गीकृत करने के लिए एक एल्गोरिदम का यूज करता है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल ने भारत का पहला एआई-संचालित स्पैम डिटेक्शन समाधान लॉन्च किया है. इसका उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए स्पैम कॉल और संदेशों की समस्या का समाधान करना है. हाल ही में, अनरजिस्टर्ड मार्केट से प्रचार वॉयस कॉल और मैसेज कुछ हद तक एक खतरा बन गए हैं. दूरसंचार ऑपरेटर एयरटेल के अनुसार, यह सभी संदिग्ध स्पैम कॉल और एसएमएस के बारे में ग्राहकों को रियल टाइम में सचेत करेगा.

बता दें कि ये सेवा फ्री है और सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए बिना सेवा अनुरोध किए या ऐप डाउनलोड किए अपने आप सक्रिय हो जाएगा.

इस अवसर पर भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा कि स्पैम ग्राहकों के लिए एक खतरा बन गया है. हमने इसे व्यापक रूप से हल करने के लिए पिछले बारह महीने बिताए हैं.

गोपाल विट्टल ने कहा कि समाधान हर दिन आने वाले 100 मिलियन संभावित स्पैम कॉल और 3 मिलियन स्पैम एसएमएस की सफलतापूर्वक पहचान करने में सक्षम है. हमारे लिए, अपने ग्राहकों को सुरक्षित रखना एक प्रमुख प्राथमिकता है. एयरटेल के डेटा वैज्ञानिकों द्वारा इन-हाउस विकसित, AI-संचालित समाधान कॉल और एसएमएस को संदिग्ध स्पैम के रूप में पहचानने और वर्गीकृत करने के लिए एक एल्गोरिदम का यूज करता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.