नई दिल्ली: अडाणी ग्रुप कथित तौर पर कई सीमेंट कंपनियों के अधिग्रहण की संभावना तलाश रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडाणी के रडार पर हैदराबाद स्थित पेन्ना सीमेंट, गुजरात मुख्यालय वाली सौराष्ट्र सीमेंट, जयप्रकाश एसोसिएट्स का सीमेंट बिजनेस और एबीजी शिपयार्ड के स्वामित्व वाली वदराज सीमेंट हैं. इसके लिए अडाणी ग्रुप ने 3 बिलियन डॉलर निर्धारित किए हैं क्योंकि समूह का लक्ष्य अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता को बढ़ाना है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि अडाणी ग्रुप अगले तीन से चार सालों में आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक को पीछे छोड़कर भारत का सबसे बड़ा सीमेंट निर्माता बनने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है.
अडाणी सीमेंट
अडाणी सीमेंट, जिसमें अंबुजा सीमेंट और उसकी सहायक कंपनी एसीसी लिमिटेड शामिल है. इसका सलाना उत्पादन क्षमता 77.4 मिलियन टन है. यह देश भर में इसके 18 इंटीग्रेटेड प्लांट और 18 ग्राइंडिंग यूनिट से आता है. हाल ही में, अडाणी ने अपनी प्रोडक्शन क्षमताओं को और बढ़ाने के लिए सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का भी अधिग्रहण किया.
अडाणी ग्रुप का लक्ष्य
गौतम अडाणी के नेतृत्व में, अडाणी समूह का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2028 तक भारतीय सीमेंट बाजार के पांचवें हिस्से या 20 फीसदी पर कब्जा करना है. अडाणी सीमेंट ने पूंजीगत खर्च कार्यक्रम को इंप्लीमेंट करने की योजना बनाई है, जिससे लोन फ्री स्थिति बनी रहेगी और वित्त वर्ष 2028 तक 140 एमटीपीए की उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा गया है, जो 16 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर को दिखाता है.