नई दिल्ली: गौतम अडाणी की उत्तराधिकार योजना पर मीडिया रिपोर्ट के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज ने स्पष्टीकरण जारी किया है. कंपनी ने कहा कि समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी को पारिवारिक ट्रस्ट में उत्तराधिकारियों और समान लाभकारी हित के बारे में गलत तरीके से बताया गया है.
एक्सचेंजों को दिए गए एक बयान में कंपनी ने कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हाल ही में एक इंटरव्यू में गौतम अडाणी ने व्यवसाय की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उत्तराधिकार योजना पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि उत्तराधिकार केवल एक घटना नहीं है, बल्कि एक यात्रा है और इसे ऑर्गेनिक, ग्रेजुअल और व्यवस्थित होना चाहिए. अडाणी ने कोई तारीख या समय निर्दिष्ट नहीं किया.
इसमें आगे कहा गया है कि इसके अलावा अडाणी को पारिवारिक ट्रस्ट में उत्तराधिकारियों और समान लाभकारी हित के बारे में गलत जानकारी दी गई है. उन्होंने समूह के विभिन्न व्यवसायों में अपने दो बेटों और दो भतीजों की भागीदारी का उल्लेख किया था.
कंपनी ने यह भी कहा कि हम यह भी कहना चाहेंगे कि शेयर की कीमतें पूरी तरह से बाजार संचालित होती हैं और कंपनी के प्रबंधन का न तो कोई कंट्रोल है और न ही उन्हें कल शेयरों की कीमतों में आए उतार-चढ़ाव के किसी विशेष कारण की जानकारी है. यह ध्यान देने योग्य बात है कि कल शेयर बाजार में ही लगभग 3 फीसदी का सुधार देखा गया.