विकासनगर: कालसी थाना क्षेत्र के लाल ढांग के पास टोंस नदी में युवक डूब गया. एसडीआरएफ ने शव को नदी से निकाल लिया है. वहीं दूसरी ओर चकराता कैंट रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे का शिकार दो लोगों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाल लिया.
पहला हादसा कालसी थाना क्षेत्र में टोंस नदी में हुआ. कालसी थाना पुलिस द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि लाल ढंग के पास टोंस नदी में एक व्यक्ति डूब गया है. सर्च अभियान के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है. सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम अपने टीम लीडर सुरेश तोमर के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकरण लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची.
घटनास्थल पर पहुंच कर पता चला कि युवक हिमाचल से अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने आया था. नदी में नहाने के दौरान युवक अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया. इस दौरान वह टोंस नदी में डूब गया. एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया. कड़ी सर्चिंग के दौरान युवक केशव का शव नदी से बरामद कर लिया गया. शव जिला पुलिस को सौंप दिया गया. मृतक युवक का नाम अनुराग चौहान 19 वर्ष निवासी कीलोड हिमाचल प्रदेश बताया गया है.
वहीं दूसरी ओर थाना चकराता के कैंट रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. कार में दो लोग सवार थे. एसडीआरएफ ने मौके पर पंहुचकर कार में से दोनों सवारों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. चकराता थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि HR33D 2017 नंबर की कार कैंट रोड पर अनियंत्रित होकर वही पलट गई. उसमें दो लोग प्रवीण चहल और अमित राठी सवार थे. दोनों रोहतक हरियाणा से चकराता घूमने आए हुए थे. दोनों लोग सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में गंगा में डूबा मेरठ का युवक, साथी को स्थानीय लोगों ने बचाया