शामलीः देशभर में अचानक हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जिले में भी क्रिकेट मैच के दौरान बॉलिंग कर रहे युवक का अचानक हार्ट अटैक आ गया. साथी खिलाड़ियों ने युवक के हार्ट को पंप किया और उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ज्वैलरी कारीगर था युवकः मोहल्ला विवेक विहार निवासी कुलदीप वर्मा (28) ठाकुरद्वारा मार्केट में ज्वैलरी के कारीगर थे. कुलदीप शनिवार की सुबह अपने साथियों के साथ वीवी पीजी कॉलेज में मैच खेल रहा था. मैच में शमिल साथी खिलाड़ी अक्षय वर्मा ने बताया कि कुलदीप बॉलिंग कर रहा था. तभी अचानक जमीन पर गिर पड़ा. साथी हर्ट की पंपिंग के बाद उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मैच में शामिल साथियों के मुताबिक अचानक हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है.
परिजनों में मचा कोहरामः मैच खेलने के लिए घर से निकले युवक का शव लौटने पर घर में कोहराम मच गया. परिचितों की भीड़ भी घर पर जमा हो गई. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कुलदीप अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था, जिसकी कुछ सालों पहले ही शादी हुई थी. परिवार में मां-बाप के अलावा पत्नी, बहनें और डेढ़ साल की बेटी भी है. अचानक हुई मौत के बाद घर के लोगों से इकलौता सहारा भी छिन गया है.
इसे भी पढ़ें-कार की धुलाई करते समय व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, मौत का VIDEO आया सामने