नई दिल्ली: विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. एक शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की जांच चल रही है. आरोपी उत्तम नगर का रहने वाला है. पूछताछ में बताया कि अटेंशन पाने के लिए उसने एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी थी.
दरअसल, 25-26 अक्टूबर 2024 की रात को आईजीआई एयरपोर्ट पर दो बम थ्रेड के मैसेज मिले. बम थ्रेड की यह मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से भेजा गया था. इस संदेश के बाद फौरन सुरक्षा एजेंसी हरकत में आई. एयरपोर्ट पुलिस ने इस संबंध में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
#WATCH | Delhi: During the intervening night of 25th/26th October 2024, two suspicious and potential bomb threat messages were received at IGI Airport via a social media account. Threat was found to be a hoax. A case was registered and accused Shubham Upadhyay, a resident of… pic.twitter.com/bWSAqhP71c
— ANI (@ANI) October 26, 2024
सुरक्षा एजेंसियों को जांच के दौरान पता चला कि धमकी वाला मैसेज उत्तम नगर में रहने वाले शुभम उपाध्याय के कंप्यूटर से भेजा गया है. टीम ने मैन्युअल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर उत्तम नगर के राजपुरी से 25 साल के शुभम उपाध्याय को एप्प्रिहेंड किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ दिनों से समाचारों में लगातार इस तरह की धमकियों को देखकर अटेंशन पाने के लिए यह मैसेज भेजा था.
Delhi: During the intervening night of 25th/26th October 2024, two suspicious and potential bomb threat messages were received at IGI Airport via a social media account. Threat was found to be a hoax. A case was registered and accused Shubham Upadhyay, a resident of Uttam Nagar,…
— ANI (@ANI) October 26, 2024
"25/26 अक्टूबर 2024 की रात को IGI एयरपोर्ट पर सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए दो संदिग्ध और बम की धमकी वाले संदेश मिले. यह धमकी झूठी निकली. मामला दर्ज कर आरोपी शुभम उपाध्याय, जो उत्तम नगर, दिल्ली का रहने वाला है, को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने टीवी पर ऐसी ही खबरें देखकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ये संदेश भेजे थे,'- डीसीपी, IGI एयरपोर्ट उषा रंगनानी
बता दें, गिरफ्तार आरोपी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी थी. हालांकि, पुलिस इस मामले को गंभीरता से देख रही है. पुलिस पता लगी रही है कि वाकई इस मैसेज को भेजने के पीछे ये कारण था? गौरतलब है कि, इससे पहले भी कई फ्लाइट्स को बम से उड़ने की धमकी आ चुकी थी, जिसको लेकर अलग-अलग एजेंसियां जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: