ETV Bharat / bharat

हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, एमआरआई के लिए भर्ती मरीज ने की आत्महत्या - Haridwar patient suicide - HARIDWAR PATIENT SUICIDE

Patient commits suicide in hospital in Haridwar हरिद्वार में अस्पताल में भर्ती एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा ली. गंभीर रूप से घायल होने के कारण इस युवक की मौत हो गई. अस्पताल में आत्महत्या से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था और एमआरआई कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था.

Patient commits suicide
अस्पताल समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 25, 2024, 1:30 PM IST

हरिद्वार: जिले के स्वास्थ्य विभाग में तब हड़कंप मच गया, जब एक दिन पहले हॉस्पिटल में भर्ती हुए मरीज ने अपने आप को मौत के गले लगा दिया. मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. मामला हरिद्वार धर्मनगरी शहर कोतवाली से जुड़ा था. यहां मेला अस्पताल में तरुण नाम के 24 वर्षीय युवक को एमआरआई के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बिलकेश्वर वाल्मीकि बस्ती निवासी तरुण को मेला अस्पताल में एमआरआई के लिए सोमवार को भर्ती कराया गया था. भर्ती होने के दौरान युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया. पुलिस के अनुसार तरुण ने मंगलवार को अस्पताल की छत से छलांग लगा ली. चोट लगने से उसकी मौत हो गई. हरिद्वार सीएमओ मनीष दत्त ने बताया की मामला संज्ञान में आया है. अभी मामले की जांच चल रही है. बताया गया है कि कल भर्ती हुई युवक ने अस्पताल में आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है, बाकी जो भी तथ्य होगा वह सामने आकर ही पता चल पाएगा.

जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार के मेला अस्पताल में एक मरीज के छत से कूद जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. तरुण के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. आगे जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

युवक की मौत के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक के घर में आपस में कुछ तनाव चल रहा था. इसी कारण उसे अक्सर सिरदर्द रहता था. सिरदर्द से परेशान होकर ही वो एमआरआई कराने के लिए भर्ती हुआ था. इसी दौरान उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.
ये भी पढ़ें:

हरिद्वार: जिले के स्वास्थ्य विभाग में तब हड़कंप मच गया, जब एक दिन पहले हॉस्पिटल में भर्ती हुए मरीज ने अपने आप को मौत के गले लगा दिया. मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. मामला हरिद्वार धर्मनगरी शहर कोतवाली से जुड़ा था. यहां मेला अस्पताल में तरुण नाम के 24 वर्षीय युवक को एमआरआई के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बिलकेश्वर वाल्मीकि बस्ती निवासी तरुण को मेला अस्पताल में एमआरआई के लिए सोमवार को भर्ती कराया गया था. भर्ती होने के दौरान युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया. पुलिस के अनुसार तरुण ने मंगलवार को अस्पताल की छत से छलांग लगा ली. चोट लगने से उसकी मौत हो गई. हरिद्वार सीएमओ मनीष दत्त ने बताया की मामला संज्ञान में आया है. अभी मामले की जांच चल रही है. बताया गया है कि कल भर्ती हुई युवक ने अस्पताल में आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है, बाकी जो भी तथ्य होगा वह सामने आकर ही पता चल पाएगा.

जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार के मेला अस्पताल में एक मरीज के छत से कूद जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. तरुण के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. आगे जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

युवक की मौत के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक के घर में आपस में कुछ तनाव चल रहा था. इसी कारण उसे अक्सर सिरदर्द रहता था. सिरदर्द से परेशान होकर ही वो एमआरआई कराने के लिए भर्ती हुआ था. इसी दौरान उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.