नई दिल्ली: शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली सरकार के बड़े अस्पतालों में शुमार जीटीबी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि रविवार शाम तकरीबन 4 बजे जीटीबी अस्पताल में गोली चलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच शुरू की गई तो पता चला कि खजूरी खास के श्रीराम कॉलोनी का रहने वाले 32 वर्षीय रियाजुद्दीन पेट में इन्फेक्शन की वजह से 23 जून से अस्पताल में भर्ती हुए थे.
VIDEO | “Nurse informed us that a youngster shot at our brother while his bandages were being changed. In the adjacent room, another patient had been attacked a day back. His wife had asked for security as they got to know that a second attack was going to be carried out, but… pic.twitter.com/PcbRso2ju7
— Press Trust of India (@PTI_News) July 14, 2024
डीसीपी ने बताया कि रविवार तकरीबन 4 बजे 18 साल का एक लड़का वार्ड के अंदर आया और रियाजुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हत्या के बाद फरारी युवक की तलाश की जा रही है. एडीसीपी विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि शाम 4 बजे के आसपास पीसीआर कॉल मिली थी कि वार्ड नंबर 24 में एक मरीज को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी. मौके से पांच खाली राउंड बरामद किए गए. सीसीटीवी की जांच की जा रही है.
एक दिन पहले दूसरे मरीज पर भी चली थी गोलीः रियाजुद्दीन के चचेरे भाई शोएब ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि नर्स ने हमें बताया कि एक युवक ने हमारे भाई पर गोली चलाई, जब उसकी पट्टियां बदली जा रही थीं. बगल के कमरे में एक दिन पहले एक और मरीज पर हमला हुआ था. उसकी पत्नी ने सुरक्षा की मांग की थी, क्योंकि उन्हें पता चला था कि दूसरा हमला होने वाला है, लेकिन उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई. वे किसी और को मारने आए थे. मेरे भाई ने भ्रम के कारण अपनी जान गंवा दी. मेरा भाई निर्दोष था, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और वह मानसिक रूप से परेशान था.