ETV Bharat / bharat

GTB अस्पताल में युवक की गोली मारकर हत्या, भाई बोला- दूसरे को मारने आया था बदमाश, मेरे भाई को मार दिया.. - Young man shot dead in GTB hospital - YOUNG MAN SHOT DEAD IN GTB HOSPITAL

दिल्ली के शाहदरा जिला अंतर्गत आने वाले गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती 32 साल के शख्स की गोलीमार कर हत्‍या कर दी गई. मृतक की पहचान रियाजुद्दीन के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 14, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 8:13 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली सरकार के बड़े अस्पतालों में शुमार जीटीबी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि रविवार शाम तकरीबन 4 बजे जीटीबी अस्पताल में गोली चलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच शुरू की गई तो पता चला कि खजूरी खास के श्रीराम कॉलोनी का रहने वाले 32 वर्षीय रियाजुद्दीन पेट में इन्फेक्शन की वजह से 23 जून से अस्पताल में भर्ती हुए थे.

डीसीपी ने बताया कि रविवार तकरीबन 4 बजे 18 साल का एक लड़का वार्ड के अंदर आया और रियाजुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हत्या के बाद फरारी युवक की तलाश की जा रही है. एडीसीपी विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि शाम 4 बजे के आसपास पीसीआर कॉल मिली थी कि वार्ड नंबर 24 में एक मरीज को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी. मौके से पांच खाली राउंड बरामद किए गए. सीसीटीवी की जांच की जा रही है.

एक दिन पहले दूसरे मरीज पर भी चली थी गोलीः रियाजुद्दीन के चचेरे भाई शोएब ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि नर्स ने हमें बताया कि एक युवक ने हमारे भाई पर गोली चलाई, जब उसकी पट्टियां बदली जा रही थीं. बगल के कमरे में एक दिन पहले एक और मरीज पर हमला हुआ था. उसकी पत्नी ने सुरक्षा की मांग की थी, क्योंकि उन्हें पता चला था कि दूसरा हमला होने वाला है, लेकिन उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई. वे किसी और को मारने आए थे. मेरे भाई ने भ्रम के कारण अपनी जान गंवा दी. मेरा भाई निर्दोष था, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और वह मानसिक रूप से परेशान था.

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली सरकार के बड़े अस्पतालों में शुमार जीटीबी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि रविवार शाम तकरीबन 4 बजे जीटीबी अस्पताल में गोली चलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच शुरू की गई तो पता चला कि खजूरी खास के श्रीराम कॉलोनी का रहने वाले 32 वर्षीय रियाजुद्दीन पेट में इन्फेक्शन की वजह से 23 जून से अस्पताल में भर्ती हुए थे.

डीसीपी ने बताया कि रविवार तकरीबन 4 बजे 18 साल का एक लड़का वार्ड के अंदर आया और रियाजुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हत्या के बाद फरारी युवक की तलाश की जा रही है. एडीसीपी विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि शाम 4 बजे के आसपास पीसीआर कॉल मिली थी कि वार्ड नंबर 24 में एक मरीज को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी. मौके से पांच खाली राउंड बरामद किए गए. सीसीटीवी की जांच की जा रही है.

एक दिन पहले दूसरे मरीज पर भी चली थी गोलीः रियाजुद्दीन के चचेरे भाई शोएब ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि नर्स ने हमें बताया कि एक युवक ने हमारे भाई पर गोली चलाई, जब उसकी पट्टियां बदली जा रही थीं. बगल के कमरे में एक दिन पहले एक और मरीज पर हमला हुआ था. उसकी पत्नी ने सुरक्षा की मांग की थी, क्योंकि उन्हें पता चला था कि दूसरा हमला होने वाला है, लेकिन उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई. वे किसी और को मारने आए थे. मेरे भाई ने भ्रम के कारण अपनी जान गंवा दी. मेरा भाई निर्दोष था, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और वह मानसिक रूप से परेशान था.

Last Updated : Jul 14, 2024, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.