चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र/सिरसा : यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने आज चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र और सिरसा में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और कांग्रेस पर करारा वार किया. साथ ही योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज पाकिस्तान भूखा मर रहा है.
"कांग्रेस में घुसा औरंगजेब का भूत" : योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पहले ये कहते थे कि हिंदुस्तान के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है. आपने औरंगजेब का नाम तो सुना ही होगा, आज तो मुसलमान भी ये नाम नहीं रखते. इसने सत्ता के लिए अपने पूरे परिवार को मार दिया. अब औरंगजेब का भूत कांग्रेस में घुस गया है और इसलिए कांग्रेस विरासत टैक्स के रूप में जजिया कर लगाने जा रही है. हमें औरंगजेब की आत्मा को स्वतंत्र भारत में जीवित नहीं होने देना है.
"माफिया जहन्नुम जा रहे हैं" : वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र और यूपी में बीजेपी की सरकार है, इसलिए अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है. आज माफिया और अपराधी जेल नहीं सीधा जहन्नुम जाते हैं. सबका राम नाम सत्य हो गया है. उन्होंने कहा कि देखिए पंजाब में माफिया कैसे घूमते हैं, यूपी में हमने माफिया को उल्टा टांग दिया है.
"पाकिस्तान में लोग भूखों मर रहे हैं" : योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि पाकिस्तान का राग अलापने वाले पाकिस्तान चले जाएं. एक भारत है जो 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दे रहा है और दूसरा पाकिस्तान है जो 23-24 करोड़ लोगों को भूखा मार रहा है. उन्होंने कहा कि ये नया भारत है. आज एक पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है कि मैंने कुछ नहीं किया.वो जानता है कि ये नया भारत है. जो पहले छेड़ता नहीं है और अगर कोई हमें छेड़ता है तो भारत छोड़ता नहीं है.
"85 पैसा कांग्रेस के दलाल खाते थे ": योगी ने भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने वक्तव्य दिया था- हम 100 पैसा भेजते हैं, नीचे 15 पैसा ही पहुंचता है. ये 85 पैसा कांग्रेस के दलाल खा जाते थे.
"इंडी गठबंधन झूठ और भ्रामक खबरें फैला रहा" : योगी ने कहा कि अयोध्या में राम लला भी विराजमान हो गए हैं. पीएम मोदी ने तुष्टिकरण पर नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण पर काम किया है. वहीं इंडी गठबंधन के लोग झूठ और भ्रामक खबरें फैला रहे हैं. जब हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर आने लगते हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस, दुश्मनों को हम घर में घुसकर मारते हैं, हरियाणा के छोरों को खुली छूट दी"
ये भी पढ़ें : एक क्लिक में जानिए हरियाणा के दिग्गज उम्मीदवारों की पढ़ाई-लिखाई, कोई Phd, कोई 10वीं पास