ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा की तैयारियों में खलल डाल रहा मौसम, मई में भी केदारनाथ में हो रही बर्फबारी - snowfall in Kedarnath in May month

चारधाम यात्रा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, लेकिन मौसम का बदलता मिजाज केदारनाथ धाम की तैयारियों में खलल डाल रहा है. मई के महीने में भी केदारनाथ धाम में रोजाना दोपहर बाद बर्फबारी हो रही है, जिससे मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 2, 2024, 12:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: एक तरफ मैदानी इलाकों में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है, तो वहीं दूसरी ओर केदारनाथ में मई का महीने शुरू होने के बाद भी बर्फबारी का दौरा जारी है, जिसके चलते केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों में बाधा उत्पन्न हो रही है. दस मई को सुबह सात बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं.

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में अब मात्र सात दिन शेष हैं. प्रशासनिक अमला यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रथम चरण में ग्लेशियर काटकर पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए तैयार भी कर लिया गया है. वहीं, अब पैदल मार्ग के ट्रीटमेंट और रंग-रोगन आदि का कार्य किया जा रहा है. इसी के साथ धाम में द्वितीय चरण का पुनर्निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो गए हैं. दिसंबर में बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण बंद हो गए थे, लेकिन केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियों में मौसम सबसे बड़ी बाधा बन रहा है.

मई जैसे गर्म महीने में भी धाम में आये दिन दोपहर बाद बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिस कारण यात्रा तैयारियों में समस्या पैदा हो रही है. रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. धाम में बर्फबारी भी हो रही है, इसके बावजूद यात्रा की तैयारी की जा रही है. कपाट खुलने से पहले धाम में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी.

रुद्रप्रयाग: एक तरफ मैदानी इलाकों में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है, तो वहीं दूसरी ओर केदारनाथ में मई का महीने शुरू होने के बाद भी बर्फबारी का दौरा जारी है, जिसके चलते केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों में बाधा उत्पन्न हो रही है. दस मई को सुबह सात बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं.

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में अब मात्र सात दिन शेष हैं. प्रशासनिक अमला यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रथम चरण में ग्लेशियर काटकर पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए तैयार भी कर लिया गया है. वहीं, अब पैदल मार्ग के ट्रीटमेंट और रंग-रोगन आदि का कार्य किया जा रहा है. इसी के साथ धाम में द्वितीय चरण का पुनर्निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो गए हैं. दिसंबर में बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण बंद हो गए थे, लेकिन केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियों में मौसम सबसे बड़ी बाधा बन रहा है.

मई जैसे गर्म महीने में भी धाम में आये दिन दोपहर बाद बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिस कारण यात्रा तैयारियों में समस्या पैदा हो रही है. रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. धाम में बर्फबारी भी हो रही है, इसके बावजूद यात्रा की तैयारी की जा रही है. कपाट खुलने से पहले धाम में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी.

बता दें कि इस साल दस मई को गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले जाएंगे.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.