ETV Bharat / bharat

धागा व्यापारी का बेटा सट्टे में हारा 22 करोड़, बेच डाली फैक्ट्री, सटोरियों से जान बचाने के लिए पहुंचा थाने - Betting in Panipat

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 2, 2024, 10:40 PM IST

Betting in Panipat: हरियाणा में सट्टा खेलने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. धागा व्यापारी का बेटा सट्टे में 22 करोड़ रुपये हार गया. यही नहीं उसने उधार चुकाने के लिए अपनी फैक्ट्री भी बेच डाली और घर में सुसाइड नोट रखकर गायब हो गया.

Betting in Panipat
चांदनी बाग थाना प्रभारी (बाएं) और पीड़ित व्यापारी (दाएं) (Photo- ETV Bharat)
पानीपत में धागा व्यापारी का बेटा सट्टे में हारा 22 करोड़ (वीडियो- ईटीवी भारत)

पानीपत: जुए की लत इंसान को मुसीबत में डाल देती है. ऐसा ही कुछ हुआ पानीपत जिले के एख धागा व्यापारी के बेटे के साथ. ऑनलाइन सट्टे और जुआ खेलने के चंगुल में वो ऐसा फंसा की 22 करोड़ रुपए रुपये हार गया. सट्टा खेलने के लिए उसने कई लोगों से पैसा भी उधार लिया. इतनी बड़ी रकम हारने के बाद उसने कर्ज उतारने के लिए अपनी फैक्ट्री तक बेच दी.

घर में सुसाइड नोट रखकर हुआ गायब

फैक्ट्री बेचने के बाद भी वो कर्जदारों का उधार नहीं चुका पाया. उधार के पैसे पर रोजाना 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर ये रकम करीब 22 करोड़ पहुंच गई. जब रकम नहीं चुका पाया तो उधार देने वाले सट्टेबाज उसे कई बार घर से उठाकर ले गए और बंधक बनाकर पीटा. लेनदारों से परेशान होकर वो घर में सुसाइड नोट रखकर गायब हो गया. जब घरवालों ने पुलिस में उसके लापता होने की एफआईआर दर्ज कराई तब जाकर वो वापस घर लौटा.

5 सट्टेबाजों के खिलाफ शिकायत

गुरुवार को पीड़ित अक्षय अपने पिता राजकुमार के नाम सुसाइड नोट लिख कर घर से फरार हो गया था. सुसाइड नोट में अक्षय ने लिखा कि शहर के पांच सट्टेबाजों ने उससे करीब 22 करोड़ रुपये ऐंठ लिए हैं. इसके बाद भी उस पर करोड़ों रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है. उसे लगातार परेशान किया जा रहा है. अक्षय अब पुलिस को सीसीटीवी से लेकर कॉल डिटेल, मैसेज और लेन-देन की पूरी जानकारी देगा. वो सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.

चांदनीबाग थाने पहुंचे उद्योगपति

शुक्रवार को शहर के सभी बड़े उद्योगपति पीड़ित उद्योगपति के बेटे को अपने साथ चांदनीबाग थाने ले गए. वहां पहुंचकर उसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत देकर केस दर्ज करने की गुहार लगाई. उनका कहना है कि धीरे-धीरे अब सामने शहर के बड़े उद्योगपतियों के बेटे आने लगे हैं, जो सट्टाबाजों के चंगुल में फंसे हुए हैं. चांदनीबाग थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि इस बारे में हमें शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों और पीड़ित से पूछताछ के बाद आगे की जानकारी दी जायेगी.

ये भी पढ़ें- सट्टेबाजी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल, 7 के खिलाफ केस दर्ज
ये भी पढ़ें- पति ने IPL सट्टेबाजी में गंवाए 83 लाख, लेनदारों से परेशान महिला ने की आत्महत्या
ये भी पढ़ें- सट्टेबाजी केस में चर्चित रणबीर कपूर करा रहे हेयर ट्रांसप्लांट?, वायरल तस्वीर से मचा हंगामा

पानीपत में धागा व्यापारी का बेटा सट्टे में हारा 22 करोड़ (वीडियो- ईटीवी भारत)

पानीपत: जुए की लत इंसान को मुसीबत में डाल देती है. ऐसा ही कुछ हुआ पानीपत जिले के एख धागा व्यापारी के बेटे के साथ. ऑनलाइन सट्टे और जुआ खेलने के चंगुल में वो ऐसा फंसा की 22 करोड़ रुपए रुपये हार गया. सट्टा खेलने के लिए उसने कई लोगों से पैसा भी उधार लिया. इतनी बड़ी रकम हारने के बाद उसने कर्ज उतारने के लिए अपनी फैक्ट्री तक बेच दी.

घर में सुसाइड नोट रखकर हुआ गायब

फैक्ट्री बेचने के बाद भी वो कर्जदारों का उधार नहीं चुका पाया. उधार के पैसे पर रोजाना 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर ये रकम करीब 22 करोड़ पहुंच गई. जब रकम नहीं चुका पाया तो उधार देने वाले सट्टेबाज उसे कई बार घर से उठाकर ले गए और बंधक बनाकर पीटा. लेनदारों से परेशान होकर वो घर में सुसाइड नोट रखकर गायब हो गया. जब घरवालों ने पुलिस में उसके लापता होने की एफआईआर दर्ज कराई तब जाकर वो वापस घर लौटा.

5 सट्टेबाजों के खिलाफ शिकायत

गुरुवार को पीड़ित अक्षय अपने पिता राजकुमार के नाम सुसाइड नोट लिख कर घर से फरार हो गया था. सुसाइड नोट में अक्षय ने लिखा कि शहर के पांच सट्टेबाजों ने उससे करीब 22 करोड़ रुपये ऐंठ लिए हैं. इसके बाद भी उस पर करोड़ों रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है. उसे लगातार परेशान किया जा रहा है. अक्षय अब पुलिस को सीसीटीवी से लेकर कॉल डिटेल, मैसेज और लेन-देन की पूरी जानकारी देगा. वो सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.

चांदनीबाग थाने पहुंचे उद्योगपति

शुक्रवार को शहर के सभी बड़े उद्योगपति पीड़ित उद्योगपति के बेटे को अपने साथ चांदनीबाग थाने ले गए. वहां पहुंचकर उसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत देकर केस दर्ज करने की गुहार लगाई. उनका कहना है कि धीरे-धीरे अब सामने शहर के बड़े उद्योगपतियों के बेटे आने लगे हैं, जो सट्टाबाजों के चंगुल में फंसे हुए हैं. चांदनीबाग थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि इस बारे में हमें शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों और पीड़ित से पूछताछ के बाद आगे की जानकारी दी जायेगी.

ये भी पढ़ें- सट्टेबाजी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल, 7 के खिलाफ केस दर्ज
ये भी पढ़ें- पति ने IPL सट्टेबाजी में गंवाए 83 लाख, लेनदारों से परेशान महिला ने की आत्महत्या
ये भी पढ़ें- सट्टेबाजी केस में चर्चित रणबीर कपूर करा रहे हेयर ट्रांसप्लांट?, वायरल तस्वीर से मचा हंगामा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.