अंबाला : वर्ल्ड फेमस रेसलर द ग्रेट खली (The Great Khali) ने हरियाणा के अंबाला में हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज(Anil Vij) के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. अनिल विज के आवास पहुंचने पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ने उनका स्वागत किया और दोनों के बीच गर्मजोशी के साथ बातचीत हुई है. बताया जा रहा है कि द ग्रेट खली ने खेल, राजनीति समेत कई मुद्दों पर अनिल विज से चर्चा की है.
अनिल विज से मिलने पहुंचे 'द ग्रेट खली'
पत्रकारों से बात करते हुए ग्रेट खली ने बताया कि अनिल विज से उनके पारिवारिक रिश्ते है. इसलिए वे उनसे मिलने आए हैं. साथ ही वे अपनी अकादमी में हर शनिवार को एक शो करते हैं जिसका न्यौता देने के लिए वे यहां आए हैं. वहीं हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि खली जब भी अंबाला से होते हुए जाते हैं तो वे उनसे मिलने के लिए आते हैं.
पहले भी अनिल विज से मिल चुके हैं 'द ग्रेट खली'
आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब द ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) अंबाला में अनिल विज से मिलने पहुंचे हैं. इससे पहले भी वे कई मौकों पर उनके आवास जाकर उनसे मुलाकात कर चुके हैं. जब द ग्रेट खली ने बीजेपी जॉइन की थी, उसके बाद भी वे अनिल विज से मिलने पहुंचे थे. वहीं द ग्रेट खली अंबाला के छावनी सदर बाजार चौक टी-प्वाइंट पर अनिल विज के साथ चाय पीते हुए भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. उस वक्त खली ने अनिल विज की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि राजनीति भी अच्छे लोगों के बदौलत टिकी हुई है और इसमें अनिल विज का नाम भी आता है जिन्होंने अंबाला छावनी का स्वरूप बदल डाला है. वहीं जब अनिल विज का जन्मदिन आया था, तब भी द ग्रेट खली उनको जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने गाना भी गाया था.
'द ग्रेट खली' को जानिए
रेसलर द ग्रेट खली हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के रहने वाले हैं. उनका कद 7 फीट 1 इंच है, जबकि उनका वजन 190 किलोग्राम है. खली का जन्म गरीब परिवार में हुआ था. वे अपने परिवार के लिए पत्थर तोड़ने जैसा काम भी कर चुके हैं. साथ ही वे सिक्योरिटी गार्ड की जॉब भी कर चुके हैं. इसके बाद खली ने पंजाब पुलिस में एएसआई के पोस्ट पर भी काम किया है. उन्होंने साल 2002 में शादी की थी. शादी के 5 साल बाद उन्होंने WWE में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. वे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं. खली टीवी रियलिटी शो बिग बॉस(Big Boss) में भी दिख चुके हैं. साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है.आपको बता दें कि 10 फरवरी 2022 को द ग्रेट खली ने बीजेपी जॉइन की थी. उसके बाद से ही द ग्रेट खली राजनीति में काफी सक्रिय रहते हैं.
ये भी पढ़ें : अनिल विज को सीएम नायब सिंह सैनी ने दी जन्मदिन की बधाई, द ग्रेट खली भी बधाई देने पहुंचे अंबाला
ये भी पढ़ें : पोल्ट्री फार्म से परेशान द ग्रेट खली, शिकायत लेकर पहुंचे जिला उपायुक्त के दफ्तर
ये भी पढ़ें : रेसलर 'द ग्रेट खली' भारतीय जनता पार्टी में शामिल