Wrestler Sakshi Malik: भारत को कुश्ती में ओलंपिक पदक दिलाने वाली भारतीय पहलवान साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले भगवान महाकाल के मंदिर पहुंचकर नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया. दोनों ने 15 मिनट तक बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान किया. इस दौरान महाकाल मंदिर के पुरोहित शैलेंद्र शर्मा द्वारा पूजन पाठ संपन्न कराया गया.
बच्चों को सिखाएंगी पहलवानी
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद साक्षी मलिक ने कहा कि "हमें कई अवॉर्ड मिले हैं. भगवान महाकाल से मेरी कामना है कि मेरा पूरा परिवार अच्छे से रहे और तरक्की करे." इसके बाद उन्होंने कहा कि उनका खुद का अखाड़ा है, जिसमें वह अब बच्चों को पहलवानी सिखाएंगी. साथ ही साक्षी ने कहा कि आज के समय की महिलाएं किसी से कम नहीं हैं.
बाबा महाकाल की करवाई पूजा
उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शनार्थी की संख्या बढ़ती जा रही है. बाबा का आर्शीवाद लेने में प्रसिद्ध हस्तियां भी पीछे नहीं हैं. शुक्रवार को विश्वविख्यात पहलवान साक्षी मलिक अपने पति सत्यव्रत कादियान के साथ बाबा महाकाल के दर पर पहुंची. जहां उन्होंने पुरोहित शैलेन्द्र शर्मा से भगवान महाकाल की पूजा करवाई. तत्पश्चात मलिक ने नंदी हाल में बैठकर बाबा की अराधना की और काल भैरव मंदिर में भगवान के कान में अपनी कामना बताई. साथ ही बाबा का आशीर्वाद लिया.
फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी पहुंचे भगवान महाकाल की शरण में, भोलेनाथ से क्या मुराद मांगी मशहूर एक्ट्रेस-मॉडल शेफाली जरीवाला पहुंचीं महाकाल की शरण में, भस्म आरती में हुईं शामिल |
परिवार की खुशहाली के लिए की दुआ
मीडिया से बात करते हुए भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि "जैसा मैं सोचकर महाकाल आई थी. उससे अच्छी व्यवस्था यहां है. मैंने भगवान महाकाल के अच्छे से दर्शन किए." उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल से बस यही कामना की है कि मेरे परिवार में खुशहाली बनी रहे और बाबा की कृपा बनी रहे.