अल्मोड़ा: उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी में एक बार फिर भगवान श्रीराम की लीला की धूम मचेगी. इस बार महिलाएं एवं बालिकाएं मिलकर रामलीला का आयोजन कर रही हैं. इस रामलीला में अभिनय एवं गायन सब कुछ महिलाएं ही करेंगी. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. 2 मई यानी आज शाम 8 बजे से रामलीला का मंचन प्रारंभ होगा.
अल्मोड़ा में महिलाओं की रामलीला: श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से मल्ला महल में आयोजित होने वाली रामलीला गुरुवार से शुरू होगी. 11 मई तक चलने वाली इस रामलीला मंचन में अभिनय एवं गायन करने वाले सभी किरदार गृहणियां हैं. वह सभी पिछले दो माह से रामलीला का अभ्यास कर सभी तैयारियां पूरी करने में जुटी रहीं.
2 मई से 11 मई तक महिला रामलीला: समिति की अध्यक्ष लता तिवारी ने बताया कि पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर मल्ला महल में 2 मई यानी आज से 11 मई तक महिला रामलीला का मंचन किया जा रहा है. इस रामलीला का मंचन प्रतिदिन सायं 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा. इस रामलीला में सभी पात्र महिलाएं निभा रहीं हैं. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी विनीत तोमर रामलीला के उद्घाटन अवसर पर मौजूद रहेंगे.
मल्ला महल में 11 मई तक होगा रामलीला का मंचन: समिति की ओर से मल्ला महल में की जाने वाली रामलीला में पहले दिन रामलीला महायज्ञ, रावण, कुंभकर्ण तपस्या, शिव वरदान, रावण का कैलाश पर्वत उठाना, देवगण स्तुति, श्रीराम जन्म, 3 मई को ताड़का, सुबाहु बध, अहिल्या उद्धार, गौरी पूजन, 4 मई को सीता स्वयंवर, परशुराम लक्ष्मण संवाद, 5 मई को मंथरा कैकई संवाद, दशरथ कैकई संवाद, श्रवण भक्ति, श्रीराम, सीता एवं लक्ष्मण संवाद व वनवास का आयोजन होगा.
ये है रामलीला का शेड्यूल: 6 मई को केवट प्रसंग, भील प्रसंग, सुमंत विलाप, दशरथ मरण, चित्रकूट मिलन, सुर्पनखा, 7 मई को त्रिसरा वध, खर दूषण वध, रावण मारीच संवाद, सीता हरण, शबरी प्रसंग, 8 मई को श्री हनुमान मिलन, सुग्रीव मित्रता, बाली वध, अक्षय कुमार वध, लंका दहन, 9 मई को अंगद रावण संवाद, मेघनाद लक्ष्मण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, श्रीहनुमान का संजीवनी बूटी लाना, कुंभकर्ण वध, 10 मई को लक्ष्मण मेघनाद संवाद, मेघनाद वध, मकरध्वज श्रीहनुमान संवाद, अहिरावण बध, रावण वध, रावण द्वारा लक्ष्मण को उपदेश देना, 11 मई को श्रीराम राज्याभिषेक का मंचन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राममय हुई धर्मनगरी हरिद्वार, रामलीला और भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु