ETV Bharat / bharat

संदेशखाली में पीड़ित महिलाओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सुनाई आपबीती, कहा- अब भी कुछ दोषी खुलेआम घूम रहे

Sandeshkhali women victims met President Draupadi Murmu: संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मामले में दखल देने की गुहार लगाई. अब ये पीड़ित महिलाएं शनिवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगी.

President Draupadi Murmu
President Draupadi Murmu
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 9:02 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 9:33 PM IST

डॉ. पार्थ बिस्वास

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई घटना में पीड़ित महिलाओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन में मुलाकात के दौरान पीड़ित महिलाओं ने संदेशखाली में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति से दखल देने की मांग की. उनके साथ सेंटर फॉर एससी, एसटी सपोर्ट एंड रिसर्च के निदेशक डॉ. पार्थ बिस्वास भी मौजूद रहे. मुलाकात के बाद डॉ. पार्थ बिस्वास कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में बताया कि हम लोग राष्ट्रपति से मिलकर आए और हमने संदेशखाली की घटना को लेकर चर्चा कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

वहीं पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कैसे टीएमसी नेता द्वारा उनपर अत्याचार किया जाता था और ऐसा उनके साथ सालों से किया जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें उनके साथ पूरा प्रशासन भी मिला हुआ था. आरोपी शाहजहां शेख को भले ही सीबीआई ने हिरासत में ले लिया हो, लेकिन उसके दो भाई सिराज शेख और आलमगीर लगातार लोगों को जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-संदेशखाली में शाहजहां शेख के ठिकानों पर ईडी की रेड

वहीं डॉ. पार्थ बिस्वास ने बताया कि राष्ट्रपति ने पीड़ित महिलाओं से मिलकर कार्रवाई का भरोसा दिया. अब शनिवार को हम जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. देश की जनता से अनुरोध है कि वे हमारा समर्थन करें. उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, अनुसूचित जाति आयोग और महिला आयोग की टीम ने भी संदेशखाली का दौरा कर उन्हें इंसाफ दिलाने का वादा किया है. मगर राज्य सरकार के संरक्षण के कारण दोषी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें-एबीवीपी ने डीयू में ममता बनर्जी का और जेएनयू में एसएफआई का पुतला फूंका

डॉ. पार्थ बिस्वास

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई घटना में पीड़ित महिलाओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन में मुलाकात के दौरान पीड़ित महिलाओं ने संदेशखाली में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति से दखल देने की मांग की. उनके साथ सेंटर फॉर एससी, एसटी सपोर्ट एंड रिसर्च के निदेशक डॉ. पार्थ बिस्वास भी मौजूद रहे. मुलाकात के बाद डॉ. पार्थ बिस्वास कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में बताया कि हम लोग राष्ट्रपति से मिलकर आए और हमने संदेशखाली की घटना को लेकर चर्चा कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

वहीं पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कैसे टीएमसी नेता द्वारा उनपर अत्याचार किया जाता था और ऐसा उनके साथ सालों से किया जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें उनके साथ पूरा प्रशासन भी मिला हुआ था. आरोपी शाहजहां शेख को भले ही सीबीआई ने हिरासत में ले लिया हो, लेकिन उसके दो भाई सिराज शेख और आलमगीर लगातार लोगों को जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-संदेशखाली में शाहजहां शेख के ठिकानों पर ईडी की रेड

वहीं डॉ. पार्थ बिस्वास ने बताया कि राष्ट्रपति ने पीड़ित महिलाओं से मिलकर कार्रवाई का भरोसा दिया. अब शनिवार को हम जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. देश की जनता से अनुरोध है कि वे हमारा समर्थन करें. उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, अनुसूचित जाति आयोग और महिला आयोग की टीम ने भी संदेशखाली का दौरा कर उन्हें इंसाफ दिलाने का वादा किया है. मगर राज्य सरकार के संरक्षण के कारण दोषी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें-एबीवीपी ने डीयू में ममता बनर्जी का और जेएनयू में एसएफआई का पुतला फूंका

Last Updated : Mar 15, 2024, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.