ETV Bharat / bharat

UP के बाद बिहार में भी भेड़ियों का आतंक! कई लोगों को बनाया निशाना, नाराज ग्रामीणों ने एक को मार डाला - Wolf Attack In Gaya - WOLF ATTACK IN GAYA

Wolf Bite In Gaya: उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में भी भेड़ियों का आतंक देखने को मिला है. भेडिये ने कई लोगों को काटकर घायल कर दिया है. लोग डर के साये में जी रहे हैं. वहीं नाराज लोगों ने एक भेड़िये को मार डाला. उधर, वन विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू करने में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर.

Wolf Attack In Gaya
गया में भेड़िया का आंतक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2024, 11:29 AM IST

Updated : Sep 3, 2024, 2:52 PM IST

गया: बिहार के गया में भेड़िये के आंतक से लोग खौफजदा हैं. उत्तर प्रदेश के बहराइच की तरह ही यहां भी भेड़िया लोगों को शिकार बना रहा है. कई लोगों को काटकर घायल कर दिया है. हालांकि सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भेड़िये को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रही है लेकिन अब तक टीम के हाथ कुछ नहीं लगा है. लोग डर के साए में जी रहे हैं. मामला जिले के खिजरसराय के मकसूदपुर का है.

गया जिला का मकसूदपुर गांव
गया जिला का मकसूदपुर गांव (ETV Bharat)

गया में भेड़िया या सियार? हालांकि वन विभाग का कहना है कि भेड़िया नहीं बल्कि सियार के द्वारा हमला करने की सूचना मिली है लेकिन वन विभाग भी अभी तक कंफर्म नहीं है कि भेड़िये ने हमला किया है या फिर सियार लोगों को निशाना बना रहा है. फिलहाल आदमखोर भेड़िये को पकड़ने के लिए टीम ने जाल बिछा रखा है.

जंगल और पहाड़ी इलाका होने से खतराः ग्रामीणों का कहना है कि मकसूदपुर जंगल और पहाड़ी इलाका है. यही कारण है कि भेड़िया सहित कई जंगली जानवर आते रहता है. कई लोगों को निशाना बना चुका है. एक महिला को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से महिला की जान बची. सभी लोगों ने मिलकर भेड़िया को खदेड़ दिया. महिला घायल है.

इस किले में भेड़िया के छिपे होने की चर्चा
इस किले में भेड़िया के छिपे होने की चर्चा (ETV Bharat)

लोगों ने एक भेड़िया को मार डालाः गुस्साए लोगों ने एक भेड़िया को मार दिया है. दूसरी ओर वन विभाग की टीम पिंजरे में मांस का टूकड़ा रखकर भेड़िया को फंसाने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक हाथ नहीं आया है. लोग डर के साये मे जी रहे हैं. लोगों ने वन विभाग की टीम से जल्द रेस्क्यू करने की मांग कर रहे हैं. भेडियों के डर से गांव में शाम ढलते ही सन्नाटा पसर जा रहा है. लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. डंडे लेकर ग्रामीण खड़ा रह रहे हैं.

"भेड़िया नहीं बल्कि सियार के होने की जानकारी मिल रही है. डॉक्टर की टीम से बात की गयी है. कुछ लोग शिकार हुए हैं. डॉक्टर के द्वारा पुष्टि के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि इलाके में जो घायल हैं, उन्हें भेड़िया या सियार ने काटा है. भेड़िया होने की गुंजाइश नहीं के बराबर है." -डीएफओ, गया

गया में भेड़िया को पकड़ने के लिए लगा पिंजरा
गया में भेड़िया को पकड़ने के लिए लगा पिंजरा (ETV Bharat)

क्या है मकसूदपुर किले की कहानी : बिहार के गया जिले के खिजरसराय प्रखंड स्थित मकसूदपुर स्टेट कभी मगध शासन की शान हुआ करती थी. लेकिन अब यह खण्डहर बना हुआ है. किले किले का उपयोग सन् 1934 तक मकसूदपुर राजाओं के निवास के लिए किया जाता था. यहां 40 बीगे से भी अधिक जमीन है. इस रियासत के वंशज अजय सिंह अभी इस स्टेट की देख रेख करते हैं.

मकसूदपुर स्टेट का किला, अब भेडियों का ठिकाना : मकसूदपुर किले के वंशज अजय सिंह बताते हैं कि इसके पहले राजा पीताबंर सिंह बहादुर थे, जिनका शासन 1763 से 1824 तक चला. इसके बाद रामेश्वर प्रसाद सिंह और चंदेश्वर नारायण सिंह स्टेट के राजा रहे. लेकिन वक्त के साथ वर्तमान में यह खण्डहर बन चुका है. ग्रामीण बताते हैं कि 'यहां भेड़ियों ने अपना आशियाना बना रखा है.'

गया का पुराना किला, जिसमें कई भेड़िया छिपे होने की चर्चा
गया का पुराना किला, जिसमें कई भेड़िया छिपे होने की चर्चा (ETV Bharat)

कितना खतरनाक होता है भेड़िया? इंटरनेशनल वूल्फ सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार भेड़िया इंसानों से डरते हैं. कभी-कभार बच्चों पर हमला करते हैं. दरअसल बच्चों का शिकार करना आसान होता है. जानकारी के अनुसार भेड़िया के मुंह में एक बार खून लग गया तो वह आदमखोर बन सकता है. लेकिन भेड़ियों के द्वारा इंसानों पर हमला का खतरना शून्य से ऊपर है. यानि साफ है कि भेड़िया इंसानों पर हमला कर भी सकता है.

कितना खतरनाक होता है भेड़िया
कितना खतरनाक होता है भेड़िया (ETV Bharat GFX)

उत्तर प्रदेश में 9 लोगों की मौतः उत्तर प्रदेश के बहराइच में भी भेड़िया आतंक मचा रहा है. यहां 6 भेड़ियों की झुंड ने 9 लोगों को मार डाला है. 30 से ज्यादा लोगों को काटकर घायल कर दिया है. वन विभाग की टीम ने 4 भेड़ियों को पकड़ा है जबकि दो अब भी पकड़ में नहीं आया है. प्रशासन की टीम भी रातजगा कर रही है. चर्चा है कि 6 में एक भेड़िया लंगरा है जो काफी खतरनाक है. उत्तर प्रदेश सीएम ने भेड़िया को पकड़ने का निर्देश दिया है. अगर पकड़ में नहीं आए तो गोली मारने का निर्देश है.

यह भी पढ़ेंः खूंखार भेड़िया ! 80 किमी की रफ्तार, सूंघने-सुनने में महारत, जानें इंडियन ग्रे वुल्फ से जुड़े रोचक तथ्य - Facts About Indian Wolf

गया: बिहार के गया में भेड़िये के आंतक से लोग खौफजदा हैं. उत्तर प्रदेश के बहराइच की तरह ही यहां भी भेड़िया लोगों को शिकार बना रहा है. कई लोगों को काटकर घायल कर दिया है. हालांकि सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भेड़िये को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रही है लेकिन अब तक टीम के हाथ कुछ नहीं लगा है. लोग डर के साए में जी रहे हैं. मामला जिले के खिजरसराय के मकसूदपुर का है.

गया जिला का मकसूदपुर गांव
गया जिला का मकसूदपुर गांव (ETV Bharat)

गया में भेड़िया या सियार? हालांकि वन विभाग का कहना है कि भेड़िया नहीं बल्कि सियार के द्वारा हमला करने की सूचना मिली है लेकिन वन विभाग भी अभी तक कंफर्म नहीं है कि भेड़िये ने हमला किया है या फिर सियार लोगों को निशाना बना रहा है. फिलहाल आदमखोर भेड़िये को पकड़ने के लिए टीम ने जाल बिछा रखा है.

जंगल और पहाड़ी इलाका होने से खतराः ग्रामीणों का कहना है कि मकसूदपुर जंगल और पहाड़ी इलाका है. यही कारण है कि भेड़िया सहित कई जंगली जानवर आते रहता है. कई लोगों को निशाना बना चुका है. एक महिला को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से महिला की जान बची. सभी लोगों ने मिलकर भेड़िया को खदेड़ दिया. महिला घायल है.

इस किले में भेड़िया के छिपे होने की चर्चा
इस किले में भेड़िया के छिपे होने की चर्चा (ETV Bharat)

लोगों ने एक भेड़िया को मार डालाः गुस्साए लोगों ने एक भेड़िया को मार दिया है. दूसरी ओर वन विभाग की टीम पिंजरे में मांस का टूकड़ा रखकर भेड़िया को फंसाने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक हाथ नहीं आया है. लोग डर के साये मे जी रहे हैं. लोगों ने वन विभाग की टीम से जल्द रेस्क्यू करने की मांग कर रहे हैं. भेडियों के डर से गांव में शाम ढलते ही सन्नाटा पसर जा रहा है. लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. डंडे लेकर ग्रामीण खड़ा रह रहे हैं.

"भेड़िया नहीं बल्कि सियार के होने की जानकारी मिल रही है. डॉक्टर की टीम से बात की गयी है. कुछ लोग शिकार हुए हैं. डॉक्टर के द्वारा पुष्टि के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि इलाके में जो घायल हैं, उन्हें भेड़िया या सियार ने काटा है. भेड़िया होने की गुंजाइश नहीं के बराबर है." -डीएफओ, गया

गया में भेड़िया को पकड़ने के लिए लगा पिंजरा
गया में भेड़िया को पकड़ने के लिए लगा पिंजरा (ETV Bharat)

क्या है मकसूदपुर किले की कहानी : बिहार के गया जिले के खिजरसराय प्रखंड स्थित मकसूदपुर स्टेट कभी मगध शासन की शान हुआ करती थी. लेकिन अब यह खण्डहर बना हुआ है. किले किले का उपयोग सन् 1934 तक मकसूदपुर राजाओं के निवास के लिए किया जाता था. यहां 40 बीगे से भी अधिक जमीन है. इस रियासत के वंशज अजय सिंह अभी इस स्टेट की देख रेख करते हैं.

मकसूदपुर स्टेट का किला, अब भेडियों का ठिकाना : मकसूदपुर किले के वंशज अजय सिंह बताते हैं कि इसके पहले राजा पीताबंर सिंह बहादुर थे, जिनका शासन 1763 से 1824 तक चला. इसके बाद रामेश्वर प्रसाद सिंह और चंदेश्वर नारायण सिंह स्टेट के राजा रहे. लेकिन वक्त के साथ वर्तमान में यह खण्डहर बन चुका है. ग्रामीण बताते हैं कि 'यहां भेड़ियों ने अपना आशियाना बना रखा है.'

गया का पुराना किला, जिसमें कई भेड़िया छिपे होने की चर्चा
गया का पुराना किला, जिसमें कई भेड़िया छिपे होने की चर्चा (ETV Bharat)

कितना खतरनाक होता है भेड़िया? इंटरनेशनल वूल्फ सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार भेड़िया इंसानों से डरते हैं. कभी-कभार बच्चों पर हमला करते हैं. दरअसल बच्चों का शिकार करना आसान होता है. जानकारी के अनुसार भेड़िया के मुंह में एक बार खून लग गया तो वह आदमखोर बन सकता है. लेकिन भेड़ियों के द्वारा इंसानों पर हमला का खतरना शून्य से ऊपर है. यानि साफ है कि भेड़िया इंसानों पर हमला कर भी सकता है.

कितना खतरनाक होता है भेड़िया
कितना खतरनाक होता है भेड़िया (ETV Bharat GFX)

उत्तर प्रदेश में 9 लोगों की मौतः उत्तर प्रदेश के बहराइच में भी भेड़िया आतंक मचा रहा है. यहां 6 भेड़ियों की झुंड ने 9 लोगों को मार डाला है. 30 से ज्यादा लोगों को काटकर घायल कर दिया है. वन विभाग की टीम ने 4 भेड़ियों को पकड़ा है जबकि दो अब भी पकड़ में नहीं आया है. प्रशासन की टीम भी रातजगा कर रही है. चर्चा है कि 6 में एक भेड़िया लंगरा है जो काफी खतरनाक है. उत्तर प्रदेश सीएम ने भेड़िया को पकड़ने का निर्देश दिया है. अगर पकड़ में नहीं आए तो गोली मारने का निर्देश है.

यह भी पढ़ेंः खूंखार भेड़िया ! 80 किमी की रफ्तार, सूंघने-सुनने में महारत, जानें इंडियन ग्रे वुल्फ से जुड़े रोचक तथ्य - Facts About Indian Wolf

Last Updated : Sep 3, 2024, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.