ETV Bharat / bharat

रेलवे का कमाल! माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने पर भी दौड़ती रही भारतीय रेल, आउटेज के बावजूद नहीं लगा ब्रेक - MICROSOFT SERVER DOWN - MICROSOFT SERVER DOWN

Indian Railways: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी के कारण शनिवार को अचानक ही दुनिया भर की रफ्तार पर ब्रेक लग गए है, लेकिन भारतीय रेलवे पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और देशभर में रेलवे की सभी सुविधाएं चलती रहीं.

microsoft server down
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने पर दौड़ती रही भारतीय रेल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 21, 2024, 3:27 PM IST

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी के कारण शनिवार को अचानक ही दुनिया भर की रफ्तार पर ब्रेक लग गए है और विमान सेवाएं ठप हो गईं. क्लाउड आउटेज के कारण भारत सहित कई देशों में उड़ानें रद्द हो गईं. विंडोज 10 के यूजर्स नए क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण बड़े पैमाने पर आउटेज से प्रभावित हुए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विंडोज आउटेज ने कुछ माइक्रोसॉफ्ट सर्विस में भी महत्वपूर्ण व्यवधान डाला. सर्वर फेल होने के कारण पूरी दुनिया में कोहराम मच गया और हवाई सेवाओं के साथ-साथ कम्युनिकेशन सर्विस बैंक और मीडिया संस्थानों पर इसका प्रभाव पड़ा.

माइक्रोसॉफ्ट में हुई दिक्कत?
माइक्रोसॉफ्ट एक क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है. यह आपके गैजेट्स के एप्लिकेशन को बनाने और मैनेज करने का काम करता है. शुक्रवार को एक एंटी-वायरस 'क्राउडस्ट्राइक' के अपडेट के कारण इसकी क्लाउड सर्विस में दिक्कत आ गई.

इसके चलते माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के यूजर्स को अपने डेस्कटाप या लैपटाप की स्क्रीन ब्लू कलर की दिखाई देने लगी. इतना ही नहीं सर्वर डाउन होने से लैपटॉप और कंप्यूटर रीस्टार्ट या फिर शटडाउन हो गए.

क्राउडस्ट्राइक में बग
सर्वर डाउन के दौरान क्राउडस्टराइक का बार-बार जिक्र हुआ. बता दें कि क्राउडस्ट्राइक सिक्योरिटी मुहैया कराने वाला प्लेटफॉर्म है. इसके फाल्कन सेंसर अपडेट के दौरान एक बग आ गया, जिससे इतनी दिक्कत हुई.

माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम के ठप होने से क्या हुआ?
माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम के ठप होने के कारण से एयरपोर्ट, हॉस्पिटल, बैंक और शेयर मार्केट का काम रुक गया. अमेरिका जैसे देश की सभी प्रमुख एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें कुछ समय के लिए रद्द कर दीं. इसके अलावा बैंक और वित्तीय संस्थान भी बुरी तरह प्रभावित हुए. इतना ही नहीं आउटेज की वजह से असोसिएटेड प्रेस (AP) जैसी न्यूज एजेंसियां भी कुछ समय के लिए बंद हो गईं.

भारतीय रेलवे पर क्यों नहीं पड़ा प्रभाव?
वहीं, अगर बात करें भारत की तो यहां भी सर्वर डाउन होने से कई एयरलाइंस की उड़ानें कुछ समय के लिए रोक दी गईं. हालांकि, खास बात यह रही कि इसका असर भारतीय रेलवे पर नहीं पड़ा और देशभर में रेलवे की सभी सुविधाएं आसानी से चलती रहीं. इस संबंध में रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को हुए माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल आउटेज का भारतीय रेलवे सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ा.

उन्होंने कहा कि ये सभी सर्विसिस 1999 में ही रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम पर डेवलप कर ली गई थी. यह ही वजह है कि माइक्रोसॉफ्ट के ठप होने के बावजूद भी सभी सेवाएं सुचारु रूप से काम करती रहीं.

CRIS क्या है?
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र रेल मंत्रालय के अधीन एक संगठन है. यह आईटी पेशेवरों और अनुभवी रेलवे कर्मियों का एक अनूठा संयोजन है. यह रेलवे के जटिल आईटी सिस्टम को सफलतापूर्वक वितरित करने में सक्षम बनाता है.

यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी, पूरी दुनिया में सेवाएं प्रभावित, मुंबई में एयरपोर्ट की चेक-इन प्रणाली बंद, लंदन में स्काई न्यूज ऑफ एयर

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी के कारण शनिवार को अचानक ही दुनिया भर की रफ्तार पर ब्रेक लग गए है और विमान सेवाएं ठप हो गईं. क्लाउड आउटेज के कारण भारत सहित कई देशों में उड़ानें रद्द हो गईं. विंडोज 10 के यूजर्स नए क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण बड़े पैमाने पर आउटेज से प्रभावित हुए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विंडोज आउटेज ने कुछ माइक्रोसॉफ्ट सर्विस में भी महत्वपूर्ण व्यवधान डाला. सर्वर फेल होने के कारण पूरी दुनिया में कोहराम मच गया और हवाई सेवाओं के साथ-साथ कम्युनिकेशन सर्विस बैंक और मीडिया संस्थानों पर इसका प्रभाव पड़ा.

माइक्रोसॉफ्ट में हुई दिक्कत?
माइक्रोसॉफ्ट एक क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है. यह आपके गैजेट्स के एप्लिकेशन को बनाने और मैनेज करने का काम करता है. शुक्रवार को एक एंटी-वायरस 'क्राउडस्ट्राइक' के अपडेट के कारण इसकी क्लाउड सर्विस में दिक्कत आ गई.

इसके चलते माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के यूजर्स को अपने डेस्कटाप या लैपटाप की स्क्रीन ब्लू कलर की दिखाई देने लगी. इतना ही नहीं सर्वर डाउन होने से लैपटॉप और कंप्यूटर रीस्टार्ट या फिर शटडाउन हो गए.

क्राउडस्ट्राइक में बग
सर्वर डाउन के दौरान क्राउडस्टराइक का बार-बार जिक्र हुआ. बता दें कि क्राउडस्ट्राइक सिक्योरिटी मुहैया कराने वाला प्लेटफॉर्म है. इसके फाल्कन सेंसर अपडेट के दौरान एक बग आ गया, जिससे इतनी दिक्कत हुई.

माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम के ठप होने से क्या हुआ?
माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम के ठप होने के कारण से एयरपोर्ट, हॉस्पिटल, बैंक और शेयर मार्केट का काम रुक गया. अमेरिका जैसे देश की सभी प्रमुख एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें कुछ समय के लिए रद्द कर दीं. इसके अलावा बैंक और वित्तीय संस्थान भी बुरी तरह प्रभावित हुए. इतना ही नहीं आउटेज की वजह से असोसिएटेड प्रेस (AP) जैसी न्यूज एजेंसियां भी कुछ समय के लिए बंद हो गईं.

भारतीय रेलवे पर क्यों नहीं पड़ा प्रभाव?
वहीं, अगर बात करें भारत की तो यहां भी सर्वर डाउन होने से कई एयरलाइंस की उड़ानें कुछ समय के लिए रोक दी गईं. हालांकि, खास बात यह रही कि इसका असर भारतीय रेलवे पर नहीं पड़ा और देशभर में रेलवे की सभी सुविधाएं आसानी से चलती रहीं. इस संबंध में रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को हुए माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल आउटेज का भारतीय रेलवे सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ा.

उन्होंने कहा कि ये सभी सर्विसिस 1999 में ही रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम पर डेवलप कर ली गई थी. यह ही वजह है कि माइक्रोसॉफ्ट के ठप होने के बावजूद भी सभी सेवाएं सुचारु रूप से काम करती रहीं.

CRIS क्या है?
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र रेल मंत्रालय के अधीन एक संगठन है. यह आईटी पेशेवरों और अनुभवी रेलवे कर्मियों का एक अनूठा संयोजन है. यह रेलवे के जटिल आईटी सिस्टम को सफलतापूर्वक वितरित करने में सक्षम बनाता है.

यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी, पूरी दुनिया में सेवाएं प्रभावित, मुंबई में एयरपोर्ट की चेक-इन प्रणाली बंद, लंदन में स्काई न्यूज ऑफ एयर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.