लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के तेवर अब कुछ ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार की रात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बुधवार की सुबह एक बार फिर से अपने पुराने बयान को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मैं फिर कहता हूं कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. मगर इस पोस्ट को करने के थोड़ी ही देर बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. जिससे यह माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व का केशव प्रसाद मौर्य पर पूरा दबाव है और निकट भविष्य में उनको लेकर कोई बड़ा सख्त फैसला किया जा सकता है. केशव प्रसाद मौर्य के बगावती तेवर को लेकर संगठन परेशान है. जिसकी वजह से पार्टी की हर प्लेटफार्म पर किरकिरी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः BJP में सुलह की राजनीति; केशव मौर्य-भूपेंद्र चौधरी को जेपी नड्डा ने दिल्ली में रोका, होगा बड़ा फैसला
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस संबंध में कोई औपचारिक बयान तो नहीं आया मगर अगली सुबह ही केशव प्रसाद मौर्य ने एक और सोशल मीडिया पोस्ट करके धमाका कर दिया. उन्होंने रविवार को हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक में संगठन के सरकार से बड़े होने के संबंध में जो बयान दिया था. उसको एक बार फिर से दोहरा दिया.
ये भी पढ़ेंः 'संगठन सरकार से बड़ा...' केशव मौर्य के इस बयान के क्या है मायने; क्या भाजपा में हो रही सीएम योगी की खिलाफत
केशव प्रसाद मौर्य ने जैसे ही यह बयान दिया, सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. जिसको लेकर नेतृत्व को नाराजगी हुई और इस बात की जानकारी केशव प्रसाद मौर्य को दी गई. पोस्ट हुए आधा घंटा ही बीता था कि इसको सभी प्लेटफार्म से हटा दिया गया.
ये भी पढ़ेंः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बने पहेली, क्या है दिल्ली से नजदीकी और यूपी की सियासत से किनारा की गुत्थी?
ये भी पढ़ेंः कहां हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य; योगी कैबिनेट बैठक से फिर नदारद, दिल्ली में डेरा जमाने की चर्चा
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 5 दिन से डेरा; योगी की दो बैठकों से दूरी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या को लेकर भाजपा में क्या चल रहा