ETV Bharat / bharat

आखिर कौन हैं 28 साल के शांतनु नायडू? रतन टाटा हुए थे प्रभावित, दिग्गज बिजनेसमैन को था इन पर भरोसा - WHO IS SHANTANU NAIDU

28 साल के शांतनु का रतन टाटा से कोई भी पारिवारिक संबंध नहीं है. हालांकि, शख्स का रतन टाटा से खास जुड़ाव रहा.

Shantanu Naidu and Ratan Tata
रतन टाटा और शांतनु नायडू (फाइल फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 6:44 PM IST

मुंबई: दिग्गज उद्योगपति रतना टाटा आज हमारे बीच नहीं रहे. ऐसे में उनसे जुड़ी कई सारी यादें आज लोग साझा कर रहे हैं. इन सबके बीच शांतनु नायडू नाम के एक 28 साल के लड़के की इस समय खूब चर्चा हो रही है. यह युवक कई सालों से रतन टाटा के साथ काम करते आये हैं. उन्होंने टाटा ग्रुप में डिप्टी जनरल मैनेजर के पोस्ट पर काम किया है. आज वह एक जानी-मानी शख्सियत हैं.

आज (10 अक्टूबर) रतन टाटा के विश्वस्त सहयोगी शांतनु नायडू उद्योगपति को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद वर्ली श्मशान घाट से निकलते दिखाई दिए. वैसे तो दुनिया रतन टाटा का दिग्गज बिजनेसमैन के तौर पर जानती है.

हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होगा कि, टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन को शांतनु सलाह देते थे. यानी कहा जाए तो 28 साल का यह युवक रतना टाटा के असिस्टेंट रहे हैं. रतन टाटा दुनिया के उन चुनिंदा उद्योगपतियों में से एक थे, जिनकी भारी संख्या में लोग मन से इज्जत करते थे.

TATA
उद्योगपति रतना टाटा के साथ शांतनु नायडू (फाइल फोटो) (ANI)

कौन है शांतनु नायडू
28 वर्षीय शांतनू का रतन टाटा से कोई भी पारिवारिक संबंध नहीं है. हालांकि, शख्स का रतन टाटा से खास जुड़ाव रहा है. मुंबई के रहने वाले शांतनु नायडू ऐसे खुशनसीब युवा हैं, जिनसे प्रभावित होकर रतन टाटा ने खुद फोन करके कहा था कि आप जो करते हैं मैं उससे बहुत प्रभावित हूं. क्या मेरे असिस्टेंट बनोगे. ऐसे में लोग जानना चाहेंगे कि, आखिर इतने कम उम्र में कैसे वह लड़का रतन टाटा का करीबी बन गया.

28 साल की उम्र में शांतनु नायडू ने बिजनेस इंडस्ट्री में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शांतनु नायडू रतन टाटा को स्टार्टअप्स में निवेश के लिए बिजनेस टिप्स देते थे. शांतनु नायडू का जन्म 1993 में पुणे महाराष्ट्र में हुआ था. कम उम्र में शांतनु प्रसिद्ध भारतीय व्यवसायी, इंजीनियर, जूनियर असिस्टेंट, डीजीएम, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, लेखक और उद्यमी के तौर पर देश विदेश में जाने जाते हैं. शांतनु नायडू टाटा ट्रस्ट के उप महाप्रबंधक के रूप में काफी पॉपुलर रहे हैं. आज रतन टाटा हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनसे जुड़ा हर किस्सा आने वाली पीढ़ियों को कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा.

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, उमड़ा जनसैलाब

मुंबई: दिग्गज उद्योगपति रतना टाटा आज हमारे बीच नहीं रहे. ऐसे में उनसे जुड़ी कई सारी यादें आज लोग साझा कर रहे हैं. इन सबके बीच शांतनु नायडू नाम के एक 28 साल के लड़के की इस समय खूब चर्चा हो रही है. यह युवक कई सालों से रतन टाटा के साथ काम करते आये हैं. उन्होंने टाटा ग्रुप में डिप्टी जनरल मैनेजर के पोस्ट पर काम किया है. आज वह एक जानी-मानी शख्सियत हैं.

आज (10 अक्टूबर) रतन टाटा के विश्वस्त सहयोगी शांतनु नायडू उद्योगपति को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद वर्ली श्मशान घाट से निकलते दिखाई दिए. वैसे तो दुनिया रतन टाटा का दिग्गज बिजनेसमैन के तौर पर जानती है.

हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होगा कि, टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन को शांतनु सलाह देते थे. यानी कहा जाए तो 28 साल का यह युवक रतना टाटा के असिस्टेंट रहे हैं. रतन टाटा दुनिया के उन चुनिंदा उद्योगपतियों में से एक थे, जिनकी भारी संख्या में लोग मन से इज्जत करते थे.

TATA
उद्योगपति रतना टाटा के साथ शांतनु नायडू (फाइल फोटो) (ANI)

कौन है शांतनु नायडू
28 वर्षीय शांतनू का रतन टाटा से कोई भी पारिवारिक संबंध नहीं है. हालांकि, शख्स का रतन टाटा से खास जुड़ाव रहा है. मुंबई के रहने वाले शांतनु नायडू ऐसे खुशनसीब युवा हैं, जिनसे प्रभावित होकर रतन टाटा ने खुद फोन करके कहा था कि आप जो करते हैं मैं उससे बहुत प्रभावित हूं. क्या मेरे असिस्टेंट बनोगे. ऐसे में लोग जानना चाहेंगे कि, आखिर इतने कम उम्र में कैसे वह लड़का रतन टाटा का करीबी बन गया.

28 साल की उम्र में शांतनु नायडू ने बिजनेस इंडस्ट्री में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शांतनु नायडू रतन टाटा को स्टार्टअप्स में निवेश के लिए बिजनेस टिप्स देते थे. शांतनु नायडू का जन्म 1993 में पुणे महाराष्ट्र में हुआ था. कम उम्र में शांतनु प्रसिद्ध भारतीय व्यवसायी, इंजीनियर, जूनियर असिस्टेंट, डीजीएम, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, लेखक और उद्यमी के तौर पर देश विदेश में जाने जाते हैं. शांतनु नायडू टाटा ट्रस्ट के उप महाप्रबंधक के रूप में काफी पॉपुलर रहे हैं. आज रतन टाटा हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनसे जुड़ा हर किस्सा आने वाली पीढ़ियों को कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा.

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, उमड़ा जनसैलाब

Last Updated : Oct 10, 2024, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.