ETV Bharat / bharat

कौन हैं प्रियंका चतुर्वेदी? महाराष्ट्र चुनाव से पहले बदल गया जिनका अंदाज, पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात - PRIYANKA CHATURVEDI

एक पॉडकास्ट में प्रियंका चतुर्वेदी से उनके पसंदीदा नेता को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया.

प्रियंका चतुर्वेदी
प्रियंका चतुर्वेदी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2024, 3:08 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही राज्य में सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. इस बीच शिवसेना (UBT) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है.

एक पॉडकास्ट में प्रियंका चतुर्वेदी से उनके पसंदीदा नेता को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया. प्रियंका ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह लोगों से जुड़ने में माहिर हैं, खासकर युवाओं और महिलाओं से. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी माना कि प्रधानमंत्री ने बीजेपी के लिए बड़ी जिम्मेदारियां निभाई हैं और एक बड़े वोट बैंक को प्रभावित किया है.

महिलाओं के मुद्दे पर मुखर
बता दें कि शिवसेना सांसद महिलाओं के मुद्दे पर मुखर नजर आती हैं. हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि जब उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया तो उनके पति ने कहा था कि वह कभी सियासत में सफल नहीं हो पाएंगी, लेकिन प्रियंका ने अपने पति को गलत साबित किया और राजनीति में आने के महज 10 सालों के अंदर ही वह संसद पहुंचीं और अलग मुकाम हासिल किया.

कांग्रेस से की राजनीतिक करियर की शुरुआत
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मजबूती से पार्टी का पक्ष रखा. हालांकि, बाद में उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ शिवसेना का दामन थाम लिया. फिलहाल वह राज्यसभा में शिवसेना की सांसद हैं.

मुंबई में हुआ जन्म
प्रियंका चतुर्वेदी का परिवार मूल रूप से यूपी के मथुरा की रहने वाला है, लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ था. वह यहीं पली-बढ़ीं. उन्होंने साल 2010 में राजनीति में एंट्री की. उनके इस फैसले से पति विक्रम चतुर्वेदी हैरान हो गए. इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया था कि वह राजनीति में सफल नहीं हो पाएंगी.

हालांकि, बाद में प्रियंका के पति विक्रम चतुर्वेदी का नजरिया बदल गया. फिलहाल प्रियंका और विक्रम के दो बच्चे हैं. बता दें कि प्रियंका ने अपने कैरियर की शुरुआत एक पीआर फर्म से की थी.प्रियंका को पढ़ने-लिखने का बेहद शौक है. उन्होंने कॉमर्स के ग्रेजुएशन किया है. वह ब्लॉग लिखने में माहिर हैं. प्रियंका एक चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी भी हैं. इस ट्रस्ट के जरिए वह गरीब बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देती है.

यह भी पढ़ें- 'मैंने वही कहा, जो पार्टी ने...', 'भगवा आतंकवाद' पर सुशील कुमार शिंदे ने मानी गलती, पीएम मोदी की तारीफ की

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही राज्य में सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. इस बीच शिवसेना (UBT) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है.

एक पॉडकास्ट में प्रियंका चतुर्वेदी से उनके पसंदीदा नेता को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया. प्रियंका ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह लोगों से जुड़ने में माहिर हैं, खासकर युवाओं और महिलाओं से. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी माना कि प्रधानमंत्री ने बीजेपी के लिए बड़ी जिम्मेदारियां निभाई हैं और एक बड़े वोट बैंक को प्रभावित किया है.

महिलाओं के मुद्दे पर मुखर
बता दें कि शिवसेना सांसद महिलाओं के मुद्दे पर मुखर नजर आती हैं. हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि जब उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया तो उनके पति ने कहा था कि वह कभी सियासत में सफल नहीं हो पाएंगी, लेकिन प्रियंका ने अपने पति को गलत साबित किया और राजनीति में आने के महज 10 सालों के अंदर ही वह संसद पहुंचीं और अलग मुकाम हासिल किया.

कांग्रेस से की राजनीतिक करियर की शुरुआत
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मजबूती से पार्टी का पक्ष रखा. हालांकि, बाद में उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ शिवसेना का दामन थाम लिया. फिलहाल वह राज्यसभा में शिवसेना की सांसद हैं.

मुंबई में हुआ जन्म
प्रियंका चतुर्वेदी का परिवार मूल रूप से यूपी के मथुरा की रहने वाला है, लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ था. वह यहीं पली-बढ़ीं. उन्होंने साल 2010 में राजनीति में एंट्री की. उनके इस फैसले से पति विक्रम चतुर्वेदी हैरान हो गए. इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया था कि वह राजनीति में सफल नहीं हो पाएंगी.

हालांकि, बाद में प्रियंका के पति विक्रम चतुर्वेदी का नजरिया बदल गया. फिलहाल प्रियंका और विक्रम के दो बच्चे हैं. बता दें कि प्रियंका ने अपने कैरियर की शुरुआत एक पीआर फर्म से की थी.प्रियंका को पढ़ने-लिखने का बेहद शौक है. उन्होंने कॉमर्स के ग्रेजुएशन किया है. वह ब्लॉग लिखने में माहिर हैं. प्रियंका एक चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी भी हैं. इस ट्रस्ट के जरिए वह गरीब बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देती है.

यह भी पढ़ें- 'मैंने वही कहा, जो पार्टी ने...', 'भगवा आतंकवाद' पर सुशील कुमार शिंदे ने मानी गलती, पीएम मोदी की तारीफ की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.