ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के दो प्रमुख सहयोगियों नीतीश और नायडू में किनके पास है अधिक संपत्ति ? - Nitish and Naidu Total Asset

Nitish-Naidu Total Asset: मायनेता वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बिहार मुखिया नीतीश के पास 1.64 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है, जबकि चंद्रबाबू नायडू उनसे कई गुना अमीर हैं.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 5:24 PM IST

Nitish and Naidu
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू (ANI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ा राजनातिक दल बनकर सामने आई है. इसके बावजूद देशभर में बीजेपी से ज्यादा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की चर्चा हो रही है, क्योंकि ये दोनों एनडीए के लिए फिलहाल किंगमेकर की भूमिका में हैं. ऐसे में दोनों नेता एनडीए को समर्थन देने से इनकार कर दें तो नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने में दिक्कतें हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 9 जून को एनडीए सरकार बना सकती है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है जिन नीतीश नायडू को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है आखिर उनके पास कितनी संपत्ति और दोनों नेताओं में से कौन ज्यादा धनवान है.

करोड़ों के मालिक हैं नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 18 साल से बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज रहे हैं. मायनेता वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बिहार मुखिया नीतीश के पास 1.64 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. वेबसाइट के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास 52 हजार रुपये कैश और 48 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा हैं.

बिहार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड डेटा के मुताबिक नीतीश कुमार के पास एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार भी है, जिसकी कीमत 11.32 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 14 लाख की ज्वेलरी है. इसमें दो सोने की अंगूठियां भी शामिल है.

अगर बात करें अचल संपत्ति की तो नीतीश के पास दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत अब 1.48 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके एग्रीकल्चर लैंड भी है, जिसकी कीमत 31 लाख रुपये से ज्यादा है.

नीतीश कुमार से कई गुना अमीर हैं चंद्रबाबू नायडू
लोकसभा चुनाव में दी गई जानकारी के अनुसार चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के पास 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. इस संपत्ति में सबसे बड़ी हिस्सेदारी नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी की है. भुवनेश्वरी के पास 3.4 किलोग्राम सोना और करीब 41.5 किलोग्राम चांदी भी है.

नायडू के पास व्यक्तिगत रूप से 4.80 लाख रुपये की चल संपत्ति और 36.31 लाख रुपये की अचल संपत्ति है और परिवार पर कुल 10 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारियां हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के पास 2.25 लाख रुपये कीमत की एक एम्बेसडर कार भी है.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: 12 जून को सीएम पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू, जानिए किसको मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ा राजनातिक दल बनकर सामने आई है. इसके बावजूद देशभर में बीजेपी से ज्यादा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की चर्चा हो रही है, क्योंकि ये दोनों एनडीए के लिए फिलहाल किंगमेकर की भूमिका में हैं. ऐसे में दोनों नेता एनडीए को समर्थन देने से इनकार कर दें तो नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने में दिक्कतें हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 9 जून को एनडीए सरकार बना सकती है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है जिन नीतीश नायडू को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है आखिर उनके पास कितनी संपत्ति और दोनों नेताओं में से कौन ज्यादा धनवान है.

करोड़ों के मालिक हैं नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 18 साल से बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज रहे हैं. मायनेता वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बिहार मुखिया नीतीश के पास 1.64 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. वेबसाइट के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास 52 हजार रुपये कैश और 48 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा हैं.

बिहार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड डेटा के मुताबिक नीतीश कुमार के पास एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार भी है, जिसकी कीमत 11.32 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 14 लाख की ज्वेलरी है. इसमें दो सोने की अंगूठियां भी शामिल है.

अगर बात करें अचल संपत्ति की तो नीतीश के पास दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत अब 1.48 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके एग्रीकल्चर लैंड भी है, जिसकी कीमत 31 लाख रुपये से ज्यादा है.

नीतीश कुमार से कई गुना अमीर हैं चंद्रबाबू नायडू
लोकसभा चुनाव में दी गई जानकारी के अनुसार चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के पास 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. इस संपत्ति में सबसे बड़ी हिस्सेदारी नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी की है. भुवनेश्वरी के पास 3.4 किलोग्राम सोना और करीब 41.5 किलोग्राम चांदी भी है.

नायडू के पास व्यक्तिगत रूप से 4.80 लाख रुपये की चल संपत्ति और 36.31 लाख रुपये की अचल संपत्ति है और परिवार पर कुल 10 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारियां हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के पास 2.25 लाख रुपये कीमत की एक एम्बेसडर कार भी है.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: 12 जून को सीएम पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू, जानिए किसको मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.