Phalodi Satta Bazar Prediction: लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग के बाद से चुनावी नतीजों को लेकर गुणा-गणित शुरू हो गया है. दोनों चरणों में कम मतदान प्रतिशत की वजह से भी अटकलों को बाजार गर्म है. इस बीच फलोदी का सट्टा बाजार भी चर्चा में आ गया है. फलोदी का पारंपरिक सट्टा बाजार करीब 500 वर्ष पुराना बताया जाता है और चुनावों को लेकर यह अपना आकलन पेश करता है. जिसके हिसाब से लोग सट्टा लगाते हैं.
दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के शेखावटी में सदियों से यह पारंपरिक सट्टा खेला जाता है. फलोदी राजस्थान का एक शहर है. इसे 'नमक नगरी' के नाम से भी जाना जाता है. बहुत कम लोग ही फलोदी शहर के बारे में जानते होंगे, लेकिन यहां का सट्टा बाजार चुनावों के बीच सुर्खियों में रहता है. फलोदी सट्टा बाजार पर पूरे देश की नजर रहती है.
शेयर मार्केट में मजबूत पकड़
बताया जाता है कि फलोदी के सैकड़ों लोग शेयर मार्केट में भी काम करते हैं और मजबूत पकड़ रखते हैं. फलोदी के सट्टा बाजार की उपस्थिति पूरे देश में है और हर रोज करोड़ों में सट्टा खेला जाता है. बताया जाता है कि फलोदी सट्टा बाजार में जिस उम्मीदवार पर कम बोली लगती है, उसके जीत के चांस अधिक होते हैं.
कैसे खेला जाता है सट्टा
सबसे अच्छी बात यह है कि फलोदी के सट्टा बाजार में हर कोई अपना विचार रख सकता है. यहां हर गली-मोहल्ले में ऐसा सट्टा खेला जाता है. इस दौरान लोग जूता उछालते हैं और जूते के गिरने के बाद सीधा या उलटा होने पर सट्टा लगता है. सट्टा बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि वे सट्टा खेलने से पहले चुनाव से संबंधित खबरें पढ़ते हैं. नेताओं की रैलियों में जाते हैं. मतदान प्रतिशत पर भी नजर रखते हैं.
पिछले कुछ चुनावों के आकलन
पिछले कुछ चुनावों के आकलन को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने सुर्खियां बटोरी थीं. मई 2023 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में फलोदी सट्टा बाजार का आकलन सटीक आया था. इसने कांग्रेस को 137 और भाजपा को 55 सीटें मिलने की अनुमान जताया था. चुनाव नतीजों में कांग्रेस को 135 और भाजपा को 66 सीटें हासिल हुई थीं. साल 2022 में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी फलोदी सट्टा बाजार का आकलन सही साबित हुआ था. फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव 2024 का आकलन दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फलोदी सट्टा बाजार ने इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को 335 से 340 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. जबकि एनडीए को देशभर में 368 से 372 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है. वहीं, कांग्रेस को 40-42 सीटें मिल सकती हैं.
(डिस्क्लेमर : ईटीवी भारत इन आकंड़ों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- कम वोटिंग ने भाजपा और कांग्रेस की बढ़ा दी धड़कनें, जानें क्या रहा है ट्रेंड