ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: दमदम इलाके की झुग्गी झोपड़ी में आग लगी, कोई हताहत नहीं - Bengal Fire Breaks Out In Slums - BENGAL FIRE BREAKS OUT IN SLUMS

Bengal Fire Breaks Out In Slums, पश्चिम बंगाल के कोलकाता के दमदम इलाके में झुग्गी झोपड़ी में भीषण आग गई. आग बुझाने के लिए एडवांस रोबोट का भी सहारा लिया गया. पढ़िए पूरी खबर..

Fire broke out in a slum in Dumdum area
दमदम इलाके की झुग्गी झोपड़ी में आग लगी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 4:09 PM IST

कोलकाता: कोलकाता के दमदम के चटकल इलाके में झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि आग की वजह से करीब 40 से 50 घर जल गए हैं. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

बताया जाता है कि झुग्गियों में आग लगने की जानकारी मिलते ही पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस, दमदम से टीएमसी उम्मीदवार सौगत रॉय और सीपीएम उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे. इस संबंध में एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का काम अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि सड़क सकरी होने की वजह से फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के कई उपाय किए हैं.

वहीं अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु ने कहा कि जहां अग्निशमन अधिकारी नहीं पहुंच सकते हैं वहां पर आग पर काबू पाने के लिए एडवांस रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. दमदम सीपीएम प्रत्याशी सुजन चक्रवर्ती ने सभी पक्ष से पीड़ितों के पक्ष में खड़ा होने की अपील की है. मालूम हो कि दमदम मेला बागान के पास झुग्गी बस्ती में दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई. आग लगने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग सहम गए. वहीं दूसरी ओर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और स्थानीय लोग भी आग बुझाने के लिए आगे आए. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें - पंजाब के लुधियाना में स्कॉर्पियो से टक्कर के बाद फॉर्च्यूनर में लगी आग, एसीपी और गनमैन जिंदा जले

कोलकाता: कोलकाता के दमदम के चटकल इलाके में झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि आग की वजह से करीब 40 से 50 घर जल गए हैं. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

बताया जाता है कि झुग्गियों में आग लगने की जानकारी मिलते ही पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस, दमदम से टीएमसी उम्मीदवार सौगत रॉय और सीपीएम उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे. इस संबंध में एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का काम अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि सड़क सकरी होने की वजह से फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के कई उपाय किए हैं.

वहीं अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु ने कहा कि जहां अग्निशमन अधिकारी नहीं पहुंच सकते हैं वहां पर आग पर काबू पाने के लिए एडवांस रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. दमदम सीपीएम प्रत्याशी सुजन चक्रवर्ती ने सभी पक्ष से पीड़ितों के पक्ष में खड़ा होने की अपील की है. मालूम हो कि दमदम मेला बागान के पास झुग्गी बस्ती में दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई. आग लगने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग सहम गए. वहीं दूसरी ओर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और स्थानीय लोग भी आग बुझाने के लिए आगे आए. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें - पंजाब के लुधियाना में स्कॉर्पियो से टक्कर के बाद फॉर्च्यूनर में लगी आग, एसीपी और गनमैन जिंदा जले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.