कोलकाता: कोलकाता के दमदम के चटकल इलाके में झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि आग की वजह से करीब 40 से 50 घर जल गए हैं. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
बताया जाता है कि झुग्गियों में आग लगने की जानकारी मिलते ही पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस, दमदम से टीएमसी उम्मीदवार सौगत रॉय और सीपीएम उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे. इस संबंध में एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का काम अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि सड़क सकरी होने की वजह से फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के कई उपाय किए हैं.
वहीं अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु ने कहा कि जहां अग्निशमन अधिकारी नहीं पहुंच सकते हैं वहां पर आग पर काबू पाने के लिए एडवांस रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. दमदम सीपीएम प्रत्याशी सुजन चक्रवर्ती ने सभी पक्ष से पीड़ितों के पक्ष में खड़ा होने की अपील की है. मालूम हो कि दमदम मेला बागान के पास झुग्गी बस्ती में दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई. आग लगने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग सहम गए. वहीं दूसरी ओर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और स्थानीय लोग भी आग बुझाने के लिए आगे आए. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें - पंजाब के लुधियाना में स्कॉर्पियो से टक्कर के बाद फॉर्च्यूनर में लगी आग, एसीपी और गनमैन जिंदा जले