ETV Bharat / bharat

वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी, मीडिया रिपोर्ट में दावा - Mamata Banerjee

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 1:43 PM IST

Mamata Banerjee: कांग्रेस और ममता बनर्जी के बीच रिश्ते सुधरते दिखाई दे रहे हैं. इस बात की पुष्टि इस खबर से हुई है कि पश्चिम बंगाल की सीएम प्रियंका गांधी के लिए वायनाड में प्रचार करेंगी.

Mamata Banerjee
ममता बनर्जी वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करेंगी (IANS)

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी केरल की वायनाड से चुनाव लड़कर राजनीति में कदम रखने जा रही हैं. यहां से उनके भाई राहुल गांधी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की थी. बता दें, राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से लोकसभा चुनाव जीता था. उन्हें दोनों ही सीटों पर तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत मिली थी. उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी है. इस बीच खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करते दिखेंगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंयका गांधी के लिए ममता बनर्जी का प्रचार करना इस बात का इशारा होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद टीएमसी और कांग्रेस दोनों दलों के बीच आपसी संबंध सुधर रहे हैं. बता दें कि दोनों पार्टियों ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था, क्योंकि सीटों के बंटवारे पर मतभेद के कारण दोनों के बीच मतभेद हो गया था. हालांकि, दोनों दल राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक के तहत सहयोगी बने हुए हैं.

पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी को उतारने की वकालत
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी ममता बनर्जी ने कांग्रेस को सुझाव दिया था कि प्रियंका गांधी को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए. हालांकि, बाद में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के ममता बनर्जी पर दिए सार्वजनिक बयान के बाद दोनों दलों के रिश्तों में खटास आ गई थी.

टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ा चुनाव
इसके बाद टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का फैसले किया और गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने के लिए चौधरी को दोषी ठहराया. उल्लेखनीय है कि अधीर रंजन चौधरी को चुनाव में बहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के यूसुफ पठान से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले उन्होंने लगातार पांच बार यह सीट जीती थी.

टीएमसी का शानदार प्रदर्शन
तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 29 पर जीत हासिल की थी, जबकि ​​2019 के आम चुनावों में उसे 22 सीटें मिली थीं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) बहुमत के आंकड़े को पार करने से रोकने में नाकाम रही. बीजेपी ने 240 लोकसभा सीटें जीतीं. हालांकि, पार्टी ने तेलुगु देशम पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ मिलकर गठबंधन में सरकार बना ली.

यह भी पढ़ें- नए आपराधिक कानूनों के लागू होने से पहले ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानें क्या कहा

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी केरल की वायनाड से चुनाव लड़कर राजनीति में कदम रखने जा रही हैं. यहां से उनके भाई राहुल गांधी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की थी. बता दें, राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से लोकसभा चुनाव जीता था. उन्हें दोनों ही सीटों पर तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत मिली थी. उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी है. इस बीच खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करते दिखेंगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंयका गांधी के लिए ममता बनर्जी का प्रचार करना इस बात का इशारा होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद टीएमसी और कांग्रेस दोनों दलों के बीच आपसी संबंध सुधर रहे हैं. बता दें कि दोनों पार्टियों ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था, क्योंकि सीटों के बंटवारे पर मतभेद के कारण दोनों के बीच मतभेद हो गया था. हालांकि, दोनों दल राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक के तहत सहयोगी बने हुए हैं.

पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी को उतारने की वकालत
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी ममता बनर्जी ने कांग्रेस को सुझाव दिया था कि प्रियंका गांधी को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए. हालांकि, बाद में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के ममता बनर्जी पर दिए सार्वजनिक बयान के बाद दोनों दलों के रिश्तों में खटास आ गई थी.

टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ा चुनाव
इसके बाद टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का फैसले किया और गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने के लिए चौधरी को दोषी ठहराया. उल्लेखनीय है कि अधीर रंजन चौधरी को चुनाव में बहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के यूसुफ पठान से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले उन्होंने लगातार पांच बार यह सीट जीती थी.

टीएमसी का शानदार प्रदर्शन
तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 29 पर जीत हासिल की थी, जबकि ​​2019 के आम चुनावों में उसे 22 सीटें मिली थीं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) बहुमत के आंकड़े को पार करने से रोकने में नाकाम रही. बीजेपी ने 240 लोकसभा सीटें जीतीं. हालांकि, पार्टी ने तेलुगु देशम पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ मिलकर गठबंधन में सरकार बना ली.

यह भी पढ़ें- नए आपराधिक कानूनों के लागू होने से पहले ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानें क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.