ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अरुणाचल में बादल फटने से बाढ़ के हालात - Weather Update

Weather Update Monsoon Rain: मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में रविवार सुबह बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई.

Weather Update Monsoon Rain
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 23, 2024, 5:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली और एनसीआर में रविवार को हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, मौसम विभाग (आईएमडी) ने केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मणिपुर, नागलैंड, मिजोरम और मध्य प्रदेश के मालवा भाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश और बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

अरुणाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद राज्य में भारी बारिश हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य की राजधानी ईटानगर में रविवार सुबह बादल फट गया, जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. भारी बारिश के कारण राज्य में कई जगहों पर भूस्खलन की भी खबर है.

असम में बाढ़-भूस्खलन से अब तक 29 की मौत
असम में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कई जिलों में बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 पहुंच गई है. राज्य में बाढ़ की स्थिति भयानक बनी हुई है. ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कई गांव अभी भी पानी में डूबे हुए हैं.

असम में बाढ़
असम में बाढ़ (ETV Bharat)

12 जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में...
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ताजा आंकड़ों के मुताबिक असम के 12 जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. 12 जिलों के 1027 गांवों का बड़ा इलाका बाढ़ में डूबा हुआ है. बाढ़ से अब तक 2,63,452 लोग प्रभावित हुए हैं. विभिन्न जिलों में बाढ़ के कारण 3,995 हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई है. सबसे ज्यादा नागांव जिले में 1532 हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ से प्रभावित हुई है. इसी तरह कामरूप जिले में 1,408 हेक्टेयर और दारंग जिले में 733 हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ की चपेट में है.

असम में बाढ़
असम में बाढ़ (ETV Bharat)

21 राज्यों में मानसून पहुंचा
आईएमडी के मुताबिक, 22 जून तक देश के 21 राज्यों और पांच केंद्रशासित प्रदेशों में मानसून पहुंच चुका है. इनमें दक्षिण राज्यों के साथ महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, अरुणाचल प्रदेश और अन्य राज्य शामिल हैं.

मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 जुलाई तक देश के बाकी राज्यों में भी मानसून पहुंच सकता है. दिल्ली, हरियाण और पंजाब में 27 जून तक मानसून के पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में मानसून पहुंच सकता है. वहीं, आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक-दो दिन में मानसून दस्तक दे सकता है.

यूपी समेत इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
इधर, मानसून के आगे बढ़ने के साथ उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सोमवार को लू की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि 12 जून से 18 जून तक मानसून के रुकने के कारण उत्तर भारत में अब भी लू चल रही है. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में आंधी-तूफान का संभावना
आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान में रविवार को कोटा, उदयपुर संभाग और आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. सोमवार से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भी कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें- अपनी काबिलियत से बनाई अलग पहचान, मौसम के हर पल का सटीक अपडेट, जानें कौन हैं ये 'तेलंगाना वेदरमैन'

नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली और एनसीआर में रविवार को हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, मौसम विभाग (आईएमडी) ने केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मणिपुर, नागलैंड, मिजोरम और मध्य प्रदेश के मालवा भाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश और बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

अरुणाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद राज्य में भारी बारिश हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य की राजधानी ईटानगर में रविवार सुबह बादल फट गया, जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. भारी बारिश के कारण राज्य में कई जगहों पर भूस्खलन की भी खबर है.

असम में बाढ़-भूस्खलन से अब तक 29 की मौत
असम में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कई जिलों में बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 पहुंच गई है. राज्य में बाढ़ की स्थिति भयानक बनी हुई है. ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कई गांव अभी भी पानी में डूबे हुए हैं.

असम में बाढ़
असम में बाढ़ (ETV Bharat)

12 जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में...
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ताजा आंकड़ों के मुताबिक असम के 12 जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. 12 जिलों के 1027 गांवों का बड़ा इलाका बाढ़ में डूबा हुआ है. बाढ़ से अब तक 2,63,452 लोग प्रभावित हुए हैं. विभिन्न जिलों में बाढ़ के कारण 3,995 हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई है. सबसे ज्यादा नागांव जिले में 1532 हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ से प्रभावित हुई है. इसी तरह कामरूप जिले में 1,408 हेक्टेयर और दारंग जिले में 733 हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ की चपेट में है.

असम में बाढ़
असम में बाढ़ (ETV Bharat)

21 राज्यों में मानसून पहुंचा
आईएमडी के मुताबिक, 22 जून तक देश के 21 राज्यों और पांच केंद्रशासित प्रदेशों में मानसून पहुंच चुका है. इनमें दक्षिण राज्यों के साथ महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, अरुणाचल प्रदेश और अन्य राज्य शामिल हैं.

मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 जुलाई तक देश के बाकी राज्यों में भी मानसून पहुंच सकता है. दिल्ली, हरियाण और पंजाब में 27 जून तक मानसून के पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में मानसून पहुंच सकता है. वहीं, आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक-दो दिन में मानसून दस्तक दे सकता है.

यूपी समेत इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
इधर, मानसून के आगे बढ़ने के साथ उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सोमवार को लू की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि 12 जून से 18 जून तक मानसून के रुकने के कारण उत्तर भारत में अब भी लू चल रही है. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में आंधी-तूफान का संभावना
आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान में रविवार को कोटा, उदयपुर संभाग और आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. सोमवार से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भी कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें- अपनी काबिलियत से बनाई अलग पहचान, मौसम के हर पल का सटीक अपडेट, जानें कौन हैं ये 'तेलंगाना वेदरमैन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.