ETV Bharat / bharat

मुंबई से लेकर ओडिशा तक भारी बारिश का अलर्ट, दिल्लीवालों को मिलेगा सुकून, जानें अपने शहर के मौसम का हाल - Weather Update Today - WEATHER UPDATE TODAY

Weather Update Today: मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली वालों को राहत मिलेगी. वहीं, अन्य राज्यों को भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा. विभाग ने अलर्ट जारी किया है. देश का मौसम जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

WEATHER UPDATE TODAY
दिल्ली से लेकर मुंबई, ओडिशा तक भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2024, 7:16 AM IST

हैदराबाद: देश से मानसून की विदाई हो रही है, लेकिन फिर भी हर दिन मौसम का रुख बदल रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए बता दिया है किस राज्य में बारिश होगी और कौन सा राज्य गर्मी झेलेगा. बता दें, पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय राजधानी के लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. विभाग ने बतायाकि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे बारिश हो सकती है.

इसके साथ-साथ विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दो दिन की गर्मी से मिलेगी राहत
बात सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो आज यहां के लोगों को राहत मिल सकती है. दो दिनों से दिल्लीवासी भीषण गर्मी झेल रहे थे. आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है. वही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है. विभाग ने बताया कि आज यहां का अधिकतम टेम्परेचर 36 डिग्री और मिनिमम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं, तेज हवा भी चलेगी.

मायानगरी में संभलकर रहें
मौसम विभाग के मुताबिक मायानगरी मुंबई में भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें, सोमवार से ही यहां बारिश हो रही है. मुंबई के आलावा ठाणे, पुणे, पालघर और रायगढ़ के लिए भी अलर्ट घोषित किया गया है.

बंगाल के लिए चेतावनी जारी
आईएमडी ने पश्चिम बंगाल के लिए कहा कि यहां के लोगग भीगने के लिए तैयार रहें. निम्न दबाव के चलते अगले दो-तीन दिन बारिश होगी. वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में लैंडस्लाइड की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में भारी बारिश होने का अनुमान है.

ओडिशा में भी कमोबेश यही हाल
आईएमडी की मानें तो ओडिशा राज्य में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी. यहां के 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि निम्न दबाव के चलते ओडिशा के तटों पर संभलकर जाएं.

पढ़ें: दिल्ली में फिर होगी तेज हवाओं के साथ बारिश, बदलते मौसम के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा

हैदराबाद: देश से मानसून की विदाई हो रही है, लेकिन फिर भी हर दिन मौसम का रुख बदल रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए बता दिया है किस राज्य में बारिश होगी और कौन सा राज्य गर्मी झेलेगा. बता दें, पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय राजधानी के लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. विभाग ने बतायाकि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे बारिश हो सकती है.

इसके साथ-साथ विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दो दिन की गर्मी से मिलेगी राहत
बात सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो आज यहां के लोगों को राहत मिल सकती है. दो दिनों से दिल्लीवासी भीषण गर्मी झेल रहे थे. आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है. वही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है. विभाग ने बताया कि आज यहां का अधिकतम टेम्परेचर 36 डिग्री और मिनिमम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं, तेज हवा भी चलेगी.

मायानगरी में संभलकर रहें
मौसम विभाग के मुताबिक मायानगरी मुंबई में भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें, सोमवार से ही यहां बारिश हो रही है. मुंबई के आलावा ठाणे, पुणे, पालघर और रायगढ़ के लिए भी अलर्ट घोषित किया गया है.

बंगाल के लिए चेतावनी जारी
आईएमडी ने पश्चिम बंगाल के लिए कहा कि यहां के लोगग भीगने के लिए तैयार रहें. निम्न दबाव के चलते अगले दो-तीन दिन बारिश होगी. वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में लैंडस्लाइड की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में भारी बारिश होने का अनुमान है.

ओडिशा में भी कमोबेश यही हाल
आईएमडी की मानें तो ओडिशा राज्य में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी. यहां के 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि निम्न दबाव के चलते ओडिशा के तटों पर संभलकर जाएं.

पढ़ें: दिल्ली में फिर होगी तेज हवाओं के साथ बारिश, बदलते मौसम के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.