ETV Bharat / bharat

नबन्ना मार्च के दौरान छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भाजपा ने बुधवार को बंगाल बंद का आह्वान किया - Nabanna March

NABANNA MARCH
नबन्ना रैली से पहले 6 हजार पुलिसकर्मी तैनात (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2024, 10:12 AM IST

Updated : Aug 27, 2024, 4:40 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में आज मंगलवार को नबन्ना रैली आयोजित की जा रही है. जानकारी के मुताबिक पश्चिमबंगा छात्र समाज के एक संगठन ने इस मार्च को बुलाया है. हालात को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें, पूरे शहर में करीब 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. राज्य की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों ने नबन्ना भवन को घेरने का ऐलान किया है. आपको बता दें, हावड़ा में नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है. इस प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने बताया कि हमारी सिर्फ तीन मांगे हैं. पहली अभया को न्याय मिले, अपराधी को मौत की सजी दी जाए और ममता बनर्जी इस्तीफा दें.

LIVE FEED

10:41 PM, 27 Aug 2024 (IST)

किसी भी तरह का बंद अवैध

बंगाल पुलिस ने कहा कि बुधवार को बुलाया गया बंद अवैध है. एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार के अनुसार, अदालत के आदेश के अनुसार कोई भी बंद अवैध है. सरकार ने कहा, "बुधवार को एक राजनीतिक दल ने बंद बुलाया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस इस बंद की इजाजत नहीं दी है. उन्होंने राज्य के लोगों से किसी भी तरह के उकसावे में न आने की अपील की.

10:37 PM, 27 Aug 2024 (IST)

नबान्न मार्च के दौरान 245 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

कोलकाता में नबान्न मार्च के दौरान उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 245 प्रदर्शनकारियों का गिरफ्तार किया है. बंगाल के एडीजी (कानून व्यवस्था) मनोज वर्मा ने कहा कि नबान्न मार्च बिल्कुल भी शांतिपूर्ण नहीं था. राज्य सचिवालय नबान्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बात कही. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विरोध मार्च के दौरान पुलिस ने धैर्य की अंतिम परीक्षा दी है. भले ही वे जख्मी हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपना संयम नहीं खोया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों का इरादा हिंसा करने का था, लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया.

एडीजी दक्षिण बंगाल सुप्रतिम सरकार ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने कार्यक्रम में हथियार भी लाए थे, इसलिए इसे किसी भी तरह से शांतिपूर्ण आंदोलन नहीं कहा जा सकता. पुलिस ने इस दौरान हथियार बरामद किए हैं. अधिकारियों बताया कि सोमवार और मंगलवार को 245 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

4:38 PM, 27 Aug 2024 (IST)

पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया

कोलकाता में राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया.

4:30 PM, 27 Aug 2024 (IST)

भाजपा ने बुधवार को बंगाल बंद का आह्वान किया

नबन्ना मार्च में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे की राज्यव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है. बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने कल पूरे बंगाल में 12 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया है. यह हड़ताल राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुलाई गई है.

उन्होंने कहा कि गुरुवार को हम धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे. भाजपा नबन्ना मार्च में भाग लेने वाले छात्रों को हर संभव कानूनी और चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी. मजूमदार ने कहा कि भाजपा की महिला शाखा, महिला मोर्चा ने 30 अगस्त को विरोध मार्च का आह्वान किया है और हम सभी से सड़कों पर उतरने और इस सरकार के खिलाफ विरोध करने का आग्रह करते हैं. यह विरोध भाजपा का नहीं, बल्कि सामाजिक विरोध है.

2:56 PM, 27 Aug 2024 (IST)

पत्थर फेंकने वालों को हिरासत में लिया : पुलिस

ज्वाइंट सीपी (यातायात) रूपेश कुमार ने कहा, "पथराव करने वाले और पुलिस बैरिकेड तोड़ने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. हमने उन लोगों का पीछा किया जो पत्थर फेंक रहे थे और सड़क अवरुद्ध कर रहे थे. हम भीड़ से निपट रहे हैं."

2:46 PM, 27 Aug 2024 (IST)

प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा ब्रिज के पास पुलिस बैरिकेड्स तोड़ा

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-हत्या मामले का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा ब्रिज के पास पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की.

2:01 PM, 27 Aug 2024 (IST)

प्रदर्शनकारियों में हिरासत में लिया गया

पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.

1:32 PM, 27 Aug 2024 (IST)

प्रदर्शनकारियों पर भांजी लाठियां

प्रदर्शनकारियों के बढ़ते विरोध को थामने के लिए पुलिस ने हावड़ा ब्रिज पर पानी की बौछार की और लाठीचार्ज भी किया.

1:27 PM, 27 Aug 2024 (IST)

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर की पानी की बौछार

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेप-हत्या मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. पुलिस ने तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की.

1:23 PM, 27 Aug 2024 (IST)

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे. वही, प्रदर्शनकारियों ने लोहे की दीवार को तोड़ दी है.

12:47 PM, 27 Aug 2024 (IST)

हावड़ा के संतरागाछी में एकत्र हुए प्रदर्शनकारी

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के खिलाफ नबन्ना मार्च शुरू हो गया है. प्रदर्शनकारी संतरागाछी में एकत्र हो गए हैं.

12:37 PM, 27 Aug 2024 (IST)

हावड़ा ब्रिज को किया गया बंद

सुरक्षा उपाय के तौर पर हावड़ा ब्रिज पर बैरिकेड्स को एक साथ वेल्ड किया जा रहा है.

12:05 PM, 27 Aug 2024 (IST)

हालात को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात

कोलकाता के हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

11:49 AM, 27 Aug 2024 (IST)

हावड़ा के संतरागाछी में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी

हावड़ा के संतरागाछी में सुरक्षा-व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. वहीं, नबन्ना तक मार्च के मद्देनजर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है.

11:48 AM, 27 Aug 2024 (IST)

बैरिकेड्स पर चढ़ने से रोकने के लिए खास इंतजाम

कोलकाता के हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे के चेक गेटों पर नागरिक स्वयंसेवकों द्वारा तेल लगाया जा रहा है, ताकि प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स पर चढ़ने से रोका जा सके.

10:38 AM, 27 Aug 2024 (IST)

सेंट जॉर्जेस गेट रोड पर बैरिकेडिंग की गई

नबन्ना रैली को देखते हुए हेस्टिंग्स में सेंट जॉर्जेस गेट रोड पर बैरिकेडिंग की गई.

10:23 AM, 27 Aug 2024 (IST)

गवर्नर ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

नबन्ना रैली पर गवर्नर आनंद बोस ने कहा कि राज्य में छात्र समुदाय के शांतिपूर्ण विरोध को दबाए जाने पर सरकार को देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला याद रखने का आग्रह करूंगा. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी शक्ति का दुरुपयोग कतई न करे. लोकतंत्र में मौन बहुमत हो सकता है, पर खामोश नहीं. इसे याद रखना चाहिए.

10:20 AM, 27 Aug 2024 (IST)

TMC ने विपक्षी दलों पर लगाया आरोप

राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने नबन्ना रैली को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोला है. टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि बीजेपी लगातार हिंसा भड़काने का काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश की जा रही है, जो कभी पूरी नहीं होगी.

10:15 AM, 27 Aug 2024 (IST)

चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा

हालात को काबू में रखने के लिए शहर में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. जानकारी के मुताबिक करीब 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, 19 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की गई है. महत्वपूर्ण जगहों पर भी सख्ती बरती जा रही है. नबन्ना भवन के आसपास भी सुरक्षा घेरा बनाया गया है.

10:13 AM, 27 Aug 2024 (IST)

BJP ने किया समर्थन

नबन्ना रैली को भारतीय जनता पार्टी ने समंर्थन दिया है. वहीं, वामपंथी दलों ने इस प्रदर्शन से दूरी बनाई है. लेफ्ट ने कहा कि यह बीजेपी और आरएसएस की लोगों को भटकाने की कोशिश है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में आज मंगलवार को नबन्ना रैली आयोजित की जा रही है. जानकारी के मुताबिक पश्चिमबंगा छात्र समाज के एक संगठन ने इस मार्च को बुलाया है. हालात को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें, पूरे शहर में करीब 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. राज्य की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों ने नबन्ना भवन को घेरने का ऐलान किया है. आपको बता दें, हावड़ा में नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है. इस प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने बताया कि हमारी सिर्फ तीन मांगे हैं. पहली अभया को न्याय मिले, अपराधी को मौत की सजी दी जाए और ममता बनर्जी इस्तीफा दें.

LIVE FEED

10:41 PM, 27 Aug 2024 (IST)

किसी भी तरह का बंद अवैध

बंगाल पुलिस ने कहा कि बुधवार को बुलाया गया बंद अवैध है. एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार के अनुसार, अदालत के आदेश के अनुसार कोई भी बंद अवैध है. सरकार ने कहा, "बुधवार को एक राजनीतिक दल ने बंद बुलाया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस इस बंद की इजाजत नहीं दी है. उन्होंने राज्य के लोगों से किसी भी तरह के उकसावे में न आने की अपील की.

10:37 PM, 27 Aug 2024 (IST)

नबान्न मार्च के दौरान 245 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

कोलकाता में नबान्न मार्च के दौरान उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 245 प्रदर्शनकारियों का गिरफ्तार किया है. बंगाल के एडीजी (कानून व्यवस्था) मनोज वर्मा ने कहा कि नबान्न मार्च बिल्कुल भी शांतिपूर्ण नहीं था. राज्य सचिवालय नबान्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बात कही. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विरोध मार्च के दौरान पुलिस ने धैर्य की अंतिम परीक्षा दी है. भले ही वे जख्मी हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपना संयम नहीं खोया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों का इरादा हिंसा करने का था, लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया.

एडीजी दक्षिण बंगाल सुप्रतिम सरकार ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने कार्यक्रम में हथियार भी लाए थे, इसलिए इसे किसी भी तरह से शांतिपूर्ण आंदोलन नहीं कहा जा सकता. पुलिस ने इस दौरान हथियार बरामद किए हैं. अधिकारियों बताया कि सोमवार और मंगलवार को 245 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

4:38 PM, 27 Aug 2024 (IST)

पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया

कोलकाता में राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया.

4:30 PM, 27 Aug 2024 (IST)

भाजपा ने बुधवार को बंगाल बंद का आह्वान किया

नबन्ना मार्च में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे की राज्यव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है. बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने कल पूरे बंगाल में 12 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया है. यह हड़ताल राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुलाई गई है.

उन्होंने कहा कि गुरुवार को हम धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे. भाजपा नबन्ना मार्च में भाग लेने वाले छात्रों को हर संभव कानूनी और चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी. मजूमदार ने कहा कि भाजपा की महिला शाखा, महिला मोर्चा ने 30 अगस्त को विरोध मार्च का आह्वान किया है और हम सभी से सड़कों पर उतरने और इस सरकार के खिलाफ विरोध करने का आग्रह करते हैं. यह विरोध भाजपा का नहीं, बल्कि सामाजिक विरोध है.

2:56 PM, 27 Aug 2024 (IST)

पत्थर फेंकने वालों को हिरासत में लिया : पुलिस

ज्वाइंट सीपी (यातायात) रूपेश कुमार ने कहा, "पथराव करने वाले और पुलिस बैरिकेड तोड़ने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. हमने उन लोगों का पीछा किया जो पत्थर फेंक रहे थे और सड़क अवरुद्ध कर रहे थे. हम भीड़ से निपट रहे हैं."

2:46 PM, 27 Aug 2024 (IST)

प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा ब्रिज के पास पुलिस बैरिकेड्स तोड़ा

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-हत्या मामले का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा ब्रिज के पास पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की.

2:01 PM, 27 Aug 2024 (IST)

प्रदर्शनकारियों में हिरासत में लिया गया

पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.

1:32 PM, 27 Aug 2024 (IST)

प्रदर्शनकारियों पर भांजी लाठियां

प्रदर्शनकारियों के बढ़ते विरोध को थामने के लिए पुलिस ने हावड़ा ब्रिज पर पानी की बौछार की और लाठीचार्ज भी किया.

1:27 PM, 27 Aug 2024 (IST)

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर की पानी की बौछार

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेप-हत्या मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. पुलिस ने तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की.

1:23 PM, 27 Aug 2024 (IST)

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे. वही, प्रदर्शनकारियों ने लोहे की दीवार को तोड़ दी है.

12:47 PM, 27 Aug 2024 (IST)

हावड़ा के संतरागाछी में एकत्र हुए प्रदर्शनकारी

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के खिलाफ नबन्ना मार्च शुरू हो गया है. प्रदर्शनकारी संतरागाछी में एकत्र हो गए हैं.

12:37 PM, 27 Aug 2024 (IST)

हावड़ा ब्रिज को किया गया बंद

सुरक्षा उपाय के तौर पर हावड़ा ब्रिज पर बैरिकेड्स को एक साथ वेल्ड किया जा रहा है.

12:05 PM, 27 Aug 2024 (IST)

हालात को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात

कोलकाता के हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

11:49 AM, 27 Aug 2024 (IST)

हावड़ा के संतरागाछी में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी

हावड़ा के संतरागाछी में सुरक्षा-व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. वहीं, नबन्ना तक मार्च के मद्देनजर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है.

11:48 AM, 27 Aug 2024 (IST)

बैरिकेड्स पर चढ़ने से रोकने के लिए खास इंतजाम

कोलकाता के हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे के चेक गेटों पर नागरिक स्वयंसेवकों द्वारा तेल लगाया जा रहा है, ताकि प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स पर चढ़ने से रोका जा सके.

10:38 AM, 27 Aug 2024 (IST)

सेंट जॉर्जेस गेट रोड पर बैरिकेडिंग की गई

नबन्ना रैली को देखते हुए हेस्टिंग्स में सेंट जॉर्जेस गेट रोड पर बैरिकेडिंग की गई.

10:23 AM, 27 Aug 2024 (IST)

गवर्नर ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

नबन्ना रैली पर गवर्नर आनंद बोस ने कहा कि राज्य में छात्र समुदाय के शांतिपूर्ण विरोध को दबाए जाने पर सरकार को देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला याद रखने का आग्रह करूंगा. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी शक्ति का दुरुपयोग कतई न करे. लोकतंत्र में मौन बहुमत हो सकता है, पर खामोश नहीं. इसे याद रखना चाहिए.

10:20 AM, 27 Aug 2024 (IST)

TMC ने विपक्षी दलों पर लगाया आरोप

राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने नबन्ना रैली को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोला है. टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि बीजेपी लगातार हिंसा भड़काने का काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश की जा रही है, जो कभी पूरी नहीं होगी.

10:15 AM, 27 Aug 2024 (IST)

चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा

हालात को काबू में रखने के लिए शहर में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. जानकारी के मुताबिक करीब 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, 19 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की गई है. महत्वपूर्ण जगहों पर भी सख्ती बरती जा रही है. नबन्ना भवन के आसपास भी सुरक्षा घेरा बनाया गया है.

10:13 AM, 27 Aug 2024 (IST)

BJP ने किया समर्थन

नबन्ना रैली को भारतीय जनता पार्टी ने समंर्थन दिया है. वहीं, वामपंथी दलों ने इस प्रदर्शन से दूरी बनाई है. लेफ्ट ने कहा कि यह बीजेपी और आरएसएस की लोगों को भटकाने की कोशिश है.

Last Updated : Aug 27, 2024, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.