चामराजनगर: केरल के वायनाड में भूस्खलन में कर्नाटक के कुल सात लोगों की मौत हो गई है. चामराजनगर के चार और मांड्या जिले के तीन लोगों की मौत हुई है, गुंडलुपेट के तहसीलदार रमेश बाबू ने ईटीवी भारत को बताया कि सात में से पांच लोगों के शव बरामद किए गए हैं. बाकी 3 लोगों का शव लापता है, जिसकी खोज जारी है.
रमेश बाबू के ने कहा कि चामराजनगर के दो के शव मंगलवार को बरामद किए गए. वहीं मांड्या के तीन लोगों के शव बुधवार को मिले. एक अधिकारी ने बताया कि सभी मृतकों के शवों को वैत्री अस्पताल में रखा गया है. वहीं, मांड्या के मालवल्ली से लापता लोगों में तीन युवकों की मौत हुई है लेकिन अबी तक उनके शव नहीं मिले है. शवों की तलाश जारी है.
कन्नड़ लोगों की गहन तलाश:
अधिकारी नें कहा कि वायनाड भूस्खलन में शामिल कन्नड़ लोगों की पहचान और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. तहसीलदारों की टीमें अस्पतालों और देखभाल केंद्रों का दौरा कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि चामराजनगर की तहसीलदार गिरिजम्मा और गुंडलूपेट के तहसीलदार रमेश बाबू की टीमें अलग-अलग जगहों पर खोले गए देखभाल केंद्रों और अस्पतालों का दौरा कर रही हैं और जानकारी जुटा रही हैं.
सीएम ने मृत कन्नड़ लोगों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया. उस पोस्ट में सीएम ने कहा कि केरल के वायनाड में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस भीषण प्रकृतिक त्रासदी में कन्नड़ लोगों की जान जाने से यह और भी दर्दनाक हो गया है. मृतकों के परिजनों को मुआवजे के रूप में पांच-पांच लाख रुपये दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, एनडीआरएफ टीम और सेना बल बचाव कार्य में लगे हुए हैं. श्रम मंत्री संतोष लाड बुधवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए वायनाड के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ितों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. हमारी सरकार संकट में फंसे कन्नड़ लोगों को वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
ये भी पढ़ें-