मुंबई: ये है रविवार, 01 फरवरी की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट, चुनावी साल होने की वजह से वित्त मंत्री ने नहीं की कोई बड़ी घोषणा. हालांकि, महिलाओं, करदाताओं और मध्य वर्ग को बजट में दी गई राहत.
- अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में नहीं किया कोई बदलाव. इसके बावजूद एक करोड़ लोगों को टैक्स से जुड़ा लाभ मिलेगा, दरअसल, वित्त मंत्री ने टैक्सेशन से जुड़े पुराने विवादों को सुलझाने के लिए राहत देने की घोषणा की है.
- अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने तीन प्रमुख रेल गलियारा प्रोग्राम की घोषणा की, पहला गलियारा- ऊर्जा, खनिज और सीमेंट के लिए होगा, दूसरा - पोर्ट कनेक्टिविटी गलियारा है और तीसरा- यातायात से जुड़ा होगा, साथ ही वित्त मंत्री ने 40 हजार सामान्य बोगियों को वंदे भारत के पैमानों के अनुसार विकसित करने का किया ऐलान.
- बजट की कुछ प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार रहीं- सरकार ने मनरेगा, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत और पीएलआई योजनाओं के लिए बढ़ाया आवंटन, पीएम आवास योजना के तहत सरकार दो करोड़ घर बनाएगी, इसके साथ ही सौर कार्यक्रम के तहत एक करोड़ घरों को मिलेगी मुफ्त बिजली, विनिवेश का लक्ष्य घटा, वहीं सर्वाईकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीनेशन की फंडिंग करेगी सरकार.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट की प्रशंसा की, उन्होंने कहा- इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी दी गई है, हालांकि, दूसरी ओर विपक्ष ने इस बजट को चुनावी भाषण बताया.
- झारखंड में सियासी घटनाक्रम के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने किया कोर्ट में पेश, उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
- ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मुस्लिम पक्ष को नहीं मिली राहत, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने का दिया आदेश, हिंदू समाज द्वारा पूजा किए जाने के विरोध में शहर में मुस्लिम समाज ने बंद रखी दुकानें.
- कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर हुआ बंद, बीएसई पर सेंसेक्स 71,615 पर, वहीं एनएसई पर निफ्टी 21,683 पर क्लोज हुआ
- भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 का किया ऐलान, टीम में मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन की हुई वापसी, जैक लीच की जगह स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर को टीम में किया शामिल
- संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड सीरीज हिरामंडी: द डायमंड बाजार का फर्स्ट लुक आउट, इसमें मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिती राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख ने निभाई है खास भूमिका, सीरीज 2024 में होगी रिलीज.