हैदराबाद : ये है शुक्रवार, 22 मार्च की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में ED ने कहा- शराब घोटाले के सरगना हैं केजरीवाल. ED ने कोर्ट से केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी
- केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे AAP कार्यकर्ता, पार्टी दफ्तर से लेकर बीजेपी ऑफिस तक उमड़ा हुजूम. दिल्ली पुलिस ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लिया.
- बैंक खातों को 'फ्रीज' किए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट ने आयकर विभाग के एक्शन खिलाफ कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी है.
- इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को असंवैधानिक करार दिया है. कोर्ट ने कहा यह एक्ट धर्म निरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ है.
- ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा ऐलान किया है. पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख मनमोहन सामल ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा ओडिशा में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया गया. भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बने हैं.
- रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी भी जारी है. रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी पर मिसाइल से हमले किए. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, किसी के मारे जाने की खबर नहीं है.
- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन हरे निशान पर क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 152 अंकों के उछाल के साथ 72,793 पर क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी 0.32 फीसदी के बढ़त के साथ 22,081 पर बंद हुआ.
- आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. 8 बजे से शुरू होगा मुकाबला.
- फिर रिलीज हो रही बादशाह की 'बाजीगर', रेट्रो फिल्म फेस्टिवल में ताजा होंगी पुरानी यादें.
ये भी पढ़ें-