हैदराबाद : ये है रविवार, 12 फरवरी की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- बिहार में नीतीश सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में पड़े 130 वोट. विपक्ष ने किया वॉक आउट. राजद के तीन विधायकों ने एनडीए सरकार का किया समर्थन.
- महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, अशोक चव्हाण ने पार्टी छोड़ी, विधायक पद से भी दिया इस्तीफा. चह्वाण के कांग्रेस छोड़ने से कुछ दिन पहले बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी छोड़ी थी पार्टी.
- मंगलवार से किसानों का आंदोलन फिर से शुरू हो सकता है. इसके मद्देनजर राजधानी दिल्ली के बॉर्डरों पर सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था कर रही पुलिस. धारा 144 लागू.
- कर्नाटक विधानसभा के संयुक्त सत्र के दौरान भाजपा और कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी की. भाजपा विधायकों ने जय श्री राम के लगाए नारे तो वहीं, कांग्रेस ने जय भीम के लगाए नारे.
- तमिलनाडु विधानसभा के इतिहास में पहली बार राज्यपाल ने सदन में अपने अभिभाषण को कुछ ही मिनटों में समाप्त कर दिया. उन्होंने राष्ट्रगान के प्रति सम्मान नहीं दिखाने के लिए डीएमके सरकार की आलोचना की.
- पाकिस्तान में खंडित जनादेश के बाद गठबंधन की सरकार बनाने की कवायद तेज. पूर्व पीएम नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टी के बीच तालमेल बढ़ता दिख रहा है.
- फ्रांस के बाद अब भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की सर्विस मॉरिशस और श्रीलंका में भी इस्तेमाल की जाएगी. पीएम मोदी ने दोनों देशों में वर्चुअल तरीके से यूपीआई लॉन्च किया है.
- इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट पहुंची टीम इंडिया, विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मिल सकता है डेब्यू करने का मौका, 15 फरवरी से शुरू होगा राजकोट टेस्ट.
- शेयर बाजार कारोबार के बाद रेड जोन में गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 522 अंक टूट कर 71,072 पर बंद हुआ. निफ्टी 0.78 फीसदी के गिरावट के साथ 21,612 पर क्लोज हुआ.
- शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी की लव-रोमांटिक फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया पर मेकर्स 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर एक टिकट के साथ एक टिकट का ऑफर दे रहे हैं. जल्दी कीजिए कहीं यह मौका हाथ से ना निकल जाए.