हैदराबाद: एडवेंचर का हिम्मत से गहरा रिश्ता है. जी हां! सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंधेरे और लंबे 165 साल पुरानी सुरंग की खोज के दौरान शख्स फंसा नजर आ रहा है. वीडियो में एडवेंचरर एक हेडलैम्प के साथ खदान के अंदरूनी हिस्से को दिखाता नजर आ रहा है, जिसमें पक्की कंक्रीट और एक ईंट की दीवार दिख रही है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक ए़डवेंचरर लगभग 165 लंबे समय से खाली पड़ी नैरो कोयला खदान में जाता नजर आ रहा है. एडवेंचरर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को अपलोड किया है, जो कि देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया. सुरंग चट्टानों और रेत से भरा नजर आ रहा है, जिसे लेटे हुए सुरंग में जाते नजर आ रहा है. एडवेंचरर टनल में मुश्किल से एंट्री कर पाता है. हालांकि, तमाम मुश्किलों को सहने के बाद भी वह अंदर पहुंच ही जाता है.
एडवेंचरर के वीडियो पर लाइक्स के साथ ही यूजर्स जमकर कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'मुझे नहीं पता कि तुम लोग ऐसा कैसे कर लेते हो. एक अन्य ने लिखा मैं यह देखकर चिंतित हो जाता हूं. दूसरे ने लिखा यदि आप फंस जाते हैं तो क्या करेंगे?. एक यूजर ने लिखा क्या बात है, बेहद रोमांचक है. एक अन्य ने लिखा इसे देखते ही मेरी सांस फूल रही है.