नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में कथित मारपीट मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने PTI को दिए इंटव्यू में बुधवार को कहा कि हमें उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी. दरअसल, स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने गईं तो केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उन पर हमला किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
PTI को दिए साक्षात्कार में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मामला फिलहाल न्यायाधीन है और उनकी टिप्पणी से कार्यवाही प्रभावित हो सकती है. हालांकि, उन्हें निष्पक्ष जांच उम्मीद है. केजरीवाल के अनुसार, घटना के दो संस्करण हैं. पुलिस को दोनों संस्करणों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या वह घटना के समय अपने आधिकारिक आवास पर मौजूद थे, AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि वह वहां थे. लेकिन घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे.
ज्ञात हो कि केजरीवाल के सहयोगी बिभव इस मामले में फिलहाल पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं. इससे पहले बुधवार को मालीवाल ने आरोप लगाया था कि पार्टी में हर किसी पर उन्हें बदनाम करने का बहुत दबाव है. कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया. उन्होंने बताया कि सब पर बहुत दबाव है, उन्हें स्वाति के खिलाफ बुरी बातें कहनी हैं. उन्होंने कहा कि जो भी मेरा (स्वाति) का समर्थन करेगा उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा.
-
मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे BJP का एजेंट बुलाया गया, मेरा चरित्र हरण कराया गया, काट पीट के वीडियो लीक की गई, मेरी victim shaming करी गई, आरोपी के साथ घूमे, उसको क्राइम सीन पे दोबारा आने दिया और सबूत से छेद छाड़ करी गई, आरोपी…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 22, 2024
बता दें, मंगलवार को बिभव कुमार को उनके फोन से डेटा की खोज के लिए मुंबई ले जाया गया, जिसे उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले कथित तौर पर फॉर्मेट कर दिया था. पुलिस को संदेह है कि बिभव ने अपने फोन का डेटा मुंबई में किसी व्यक्ति या डिवाइस को स्थानांतरित करने के बाद फॉर्मेट किया था. एक अधिकारी ने कहा कि बिभव के फोन और लैपटॉप के साथ-साथ केजरीवाल के घर की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:
- स्वाति मालीवाल से बात के बाद LG बोले- केजरीवाल का यूटर्न लेना हैरान करने वाला, AAP ने दिया जवाब
- मुंबई में जांच के बाद बिभव को लेकर वापस लौटी दिल्ली पुलिस, अब स्वाति के सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ
- 'पहले मुझे लेडी सिंघम कहते थे, अब भाजपा एजेंट बता रहे', स्वाति मालीवाल ने कहा- इन्हें कोर्ट लेकर जाऊंगी