ETV Bharat / bharat

Watch : पुडुचेरी में ड्रेनेज निर्माण के दौरान दीवार गिरी, 3 मजदूरों की मौत - wall collapse in Puducherry news - WALL COLLAPSE IN PUDUCHERRY NEWS

wall collapse in Puducherry : तमिलनाडु में जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे कुछ मजदूर उस समय हादसे का शिकार हो गए जब 33 साल पुरानी दीवार अचानक ढह गई. तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

wall collapse in Puducherry
पुडुचेरी में ड्रेनेज निर्माण के दौरान दीवार गिरी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 31, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:50 PM IST

देखिए वीडियो

चेन्नई/पुडुचेरी: पुडुचेरी के मरापलम वसंत नगर इलाके में जल निकासी का काम चल रहा है. इस दौरान रविवार सुबह 16 मजदूर इस काम में लगे थे, वे नाले से मिट्टी हटाकर उस जगह पर दीवार बनाने के काम में लगे थे. तभी इलाके में पुडुचेरी बिजली विभाग की 33 साल पुरानी दीवार अचानक ढह गई. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. साथ में काम कर रहे मजदूरों ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला.

हादसे में तमिलनाडु के 3 मजदूरों की मौत हो गई. साथ ही गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.

समय पर नहीं आई एंबुलेंस : हादसे के बाद लापरवाही का भी मामला सामने आया है. एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची, मजबूरन श्रमिकों को एक मिनी ट्रक में अस्पताल नहीं भेजा गया.

शुरुआती जांच में पता चला कि हादसे में मरने वालों में भाग्यराज, बालामुरुगन और आरोग्य राज हैं, जो अरियालुर जिले के नेट्टालाकुरिची के रहने वाले थे. कुछ श्रमिक तिरुवन्नमलाई और अट्टूर के भी निर्माण कार्य में शामिल थे. तीन मजदूरों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. तमिलनाडु के विधायक एमसी संपत और पुडुचेरी के पूर्व विधायक भास्करन ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया.

ये भी पढ़ें

गुजरात : अंकलेश्वर में दीवार ढहने से चार मजदूरों की मौत, तीन घायल

देखिए वीडियो

चेन्नई/पुडुचेरी: पुडुचेरी के मरापलम वसंत नगर इलाके में जल निकासी का काम चल रहा है. इस दौरान रविवार सुबह 16 मजदूर इस काम में लगे थे, वे नाले से मिट्टी हटाकर उस जगह पर दीवार बनाने के काम में लगे थे. तभी इलाके में पुडुचेरी बिजली विभाग की 33 साल पुरानी दीवार अचानक ढह गई. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. साथ में काम कर रहे मजदूरों ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला.

हादसे में तमिलनाडु के 3 मजदूरों की मौत हो गई. साथ ही गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.

समय पर नहीं आई एंबुलेंस : हादसे के बाद लापरवाही का भी मामला सामने आया है. एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची, मजबूरन श्रमिकों को एक मिनी ट्रक में अस्पताल नहीं भेजा गया.

शुरुआती जांच में पता चला कि हादसे में मरने वालों में भाग्यराज, बालामुरुगन और आरोग्य राज हैं, जो अरियालुर जिले के नेट्टालाकुरिची के रहने वाले थे. कुछ श्रमिक तिरुवन्नमलाई और अट्टूर के भी निर्माण कार्य में शामिल थे. तीन मजदूरों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. तमिलनाडु के विधायक एमसी संपत और पुडुचेरी के पूर्व विधायक भास्करन ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया.

ये भी पढ़ें

गुजरात : अंकलेश्वर में दीवार ढहने से चार मजदूरों की मौत, तीन घायल

Last Updated : Apr 2, 2024, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.