ETV Bharat / bharat

छिटपुट हिंसा के बीच बिहार में चौथे चरण का मतदान संपन्न, कुल 56.85% हुआ मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद - Voting In Bihar

Voting On 5 Seats of Bihar: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज बिहार में 5 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें मुंगेर, बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर और समस्तीपुर (सुरक्षित) सीट शामिल थी. 2019 में इन सभी सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी. बेगूसराय और उजियारपुर में दो केंद्रीय मंत्रियों की सियासी किस्मत दांव पर है.

BIHAR LOK SABHA ELECTION 4TH PHASE
बिहार में 5 सीटों पर मतदान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 6:50 AM IST

Updated : May 13, 2024, 7:09 PM IST

पटना: चौथे चरण के तहत बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुई. मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में चुनाव हुए. चौथे चरण में 55 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. इनमें चार महिलाएं हैं. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के 14 प्रत्याशी एवं गैर मान्यता प्राप्त 20 राजनीतिक प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. कुल 21 प्रत्याशी निर्दलीय किस्मत आजमा रहे हैं.

चौथे चरण की 5 सीटों पर मतदान

  • बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 6 बजे तक 56.85 फीसदी वोटिंग. दरभंगा में शाम 6 बजे तक 56.63% मतदान, उजियारपुर में शाम 6 बजे तक 56.00 फीसदी वोटिंग, समस्तीपुर में शाम 6 बजे तक 58.10% प्रतिशत मतदान, बेगूसराय में शाम 6 बजे तक 58.40% और मुंगेर में शाम 6 बजे तक 55 फीसदी वोटिंग.
  • बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 5 बजे तक 54.14 फीसदी वोटिंग. दरभंगा में शाम 5 बजे तक 54.28% मतदान, उजियारपुर में शाम 5 बजे तक 54.93 फीसदी वोटिंग, समस्तीपुर में शाम 5 बजे तक 56.36% प्रतिशत मतदान, बेगूसराय में शाम 5 बजे तक 54.08% और मुंगेर में शाम 5 बजे तक 51.44 फीसदी वोटिंग.
  • बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 45.23 फीसदी वोटिंग. दरभंगा में दोपहर 3 बजे तक 47.61% मतदान, उजियारपुर में दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी वोटिंग, समस्तीपुर में दोपहर 3 बजे तक 47.24% प्रतिशत मतदान, बेगूसराय में दोपहर 3 बजे तक 42.57% और मुंगेर में दोपहर 3 बजे तक 43.55 फीसदी वोटिंग.
  • बिहार की 5 लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 34.44 फीसदी मतदान. दरभंगा में 33.13 फीसदी मतदान, उजियारपुर में 34.90 फीसदी मतदान, समस्तीपुर में 36.28 फीसदी मतदान, बेगूसराय में 33.02 फीसदी मतदान और मुंगेर में 35.09 मतदान.
  • बिहार की 5 लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 22.54 फीसदी मतदान. दरभंगा में 22.73 फीसदी मतदान, उजियारपुर में 22.79 फीसदी मतदान, समस्तीपुर में 23.69 फीसदी मतदान, बेगूसराय में 20.93 फीसदी मतदान और मुंगेर में 23.85 मतदान.
  • बिहार की 5 लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.18 फीसदी मतदान. दरभंगा में 11.61 फीसदी मतदान, उजियारपुर में 09.31 फीसदी मतदान, समस्तीपुर में 11.11 फीसदी मतदान, बेगूसराय में 08.85 फीसदी मतदान और मुंगेर में 10.26 मतदान.
  • पटना साहिब गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने टेका माथा, अरदास लगाई, खाया लंगर.
  • प्रधानमंत्री मोदी पटना स्थित तख्त हरि मंदिर साहिब में मत्था टेकेंगे. इसके बाद हाजीपुर-वैशाली और मुजफ्फरपुर को करेंगे संबोधित.
  • तेजस्वी यादव ने लोगों से मतदान करने की अपील की.
  • 5 लोकसभा क्षेत्र में 9447 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
  • निष्पक्ष मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने 4810 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है.
  • चौथे चरण में कुल 55 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 51 पुरुष और 4 महिला उम्मीदवार हैं.
  • बिहार की 5 सीटों पर मतदान शुरू.

मुंगेर लोकसभा सीट

  • मुंगेर में शाम 6 बजे तक 55 फीसदी वोटिंग.
  • मुंगेर में शाम 5 बजे तक 51.44 फीसदी वोटिंग.
  • मुंगेर में दोपहर 3 बजे तक 43.55 फीसदी वोटिंग
  • मुंगेर में दोपहर 1 बजे तक 35.09 फीसदी वोटिंग.
  • लखीसराय में उपभोक्ता संरक्षण फोरम बूथ संख्या - 190 पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने डाला वोट. मतदाताओं से वोट की अपील की.
  • मुंगेर लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 23.85 फीसदी मतदान.
  • मुंगेर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.26 फीसदी मतदान.
  • मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के नौलखा स्थित मतदान केंद्र संख्या 177, 178 पर मतदाताओं को प्रभावित करने की आशंका के मद्देनजर आरजेडी के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया.
  • बाढ़ में मोकामा विधायक और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मतदान किया.
  • मुंगेर के दो बूथों पर पथराव, दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
  • लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित इलाका कोडासी में भी विकलांग युवती ने किया अपना मत का प्रयोग.
  • मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 322 और 323 पर मतदाताओं में उत्साह.
  • मुंगेर में भारी तादाद में महिला और पुरुष मतदाताओं की लंबी कतारें.
  • मुंगेर में बूथ संख्या 210 पर P1 मतदानकर्मी की मौत, दूसरे मतदानकर्मी की हुई नियुक्ति.
  • मुंगेर के लखीसराय में 742 मतदान केंद्र पर मतदाताओं का आना जारी.
  • मुंगेर, बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर और समस्तीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगी वोटिंग.

बेगूसराय लोकसभा सीट

  • बेगूसराय में शाम 5 बजे तक 58.40 प्रतिशत वोटिंग.
  • बेगूसराय में शाम 5 बजे तक 54.08 प्रतिशत वोटिंग.
  • बेगूसराय में दोपहर 3 बजे तक 42.57 % वोटिंग
  • बेगूसराय में दोपहर 1 बजे तक 33.02% वोटिंग.
  • बेगूसराय में मतदान करने के बाद मतदाता की मौत, गर्मी की वजह से गई जान, तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बरौनी 2 बूथ संख्या 136 की घटना.
  • बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20.93 फीसदी मतदान.
  • बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 8.85 फीसदी मतदान.
  • बेगूसराय में मतदान संख्या 228 बिहट मकसकदपुर में कन्हैया कुमार ने किया मतदान.
  • बेगूसराय में सीपीआई प्रत्याशी अवधेश कुमार राय ने बछवाड़ा प्रखंड के चमथा दो पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 169 मध्य विद्यालय गोपटोल में मतदान किया.
  • बेगूसराय के बखरी तहसील कचहरी डरहा बूथ पर वृद्ध महिला ने वोट डाला.
  • गिरिराज सिंह ने कहा कि, मतदाताओं से अपील करूंगा कि मतदान जरूर करें, यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें सब हिस्सा ले. बेगूसराय सहित पटना की 40 की 40 सीटें बीजेपी जीतेगी.
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय स्थित बूथ पर डाला वोट.
  • मतदान से पहले बीजेपी कैंडिडेट गिरिराज सिंह ने जगदंबा मंदिर में की पूजा.

उजियारपुर लोकसभा सीट

  • उजियारपुर में शाम 6 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग
  • उजियारपुर में शाम 5 बजे तक 54.93 फीसदी वोटिंग
  • उजियारपुर में दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी वोटिंग
  • उजियारपुर में दोपहर 1 बजे तक 34.90 % वोटिंग.
  • उजियारपुर लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 22.79 फीसदी मतदान.
  • बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उजियारपुर में वोट डाला.
  • उजियारपुर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 9.31 फीसदी मतदान.
  • उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 117 पर करीब 90 वर्ष के रामप्रीत झा ने दिया वोट.

दरभंगा लोकसभा सीट

  • दरभंगा में शाम 6 बजे तक 56.63% मतदान
  • दरभंगा में शाम 5 बजे तक 54.28% मतदान
  • दरभंगा में दोपहर 3 बजे तक 47.61% मतदान
  • दरभंगा में दोपहर 1 बजे तक 33.13% मतदान
  • दरभंगा लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 22.73 फीसदी मतदान.
  • दरभंगा में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने परिवार के साथ किया मतदान.
  • वही बहादुरपुर प्रखंड के रामभद्रपुर पंचायत के श्रीदिलपुर के वार्ड नंबर 5 की निवासी 100 वर्षीय बुजुर्ग त्रिवेणी देवी ने की मतदान.
  • दरभंगा लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 11.61 फीसदी मतदान.
  • दरभंगा में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने अपने परिवार संग डाला वोट. उन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में अपना योगदान करने की अपील की.
  • दरभंगा में बूथ संख्या 258 पर राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशीला गुप्ता ने किया मतदान.
  • दरभंगा में बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरी साहनी ने बूथ संख्या 181 पर मतदान किया.
  • दरभंगा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दरभंगा लोकसभा निर्वाचन में सुबह 9 बजे अपराह्न तक मतदान का प्रतिशत 11.60 फीसदी है. सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चल रही है.
  • दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड स्थित बूथ नंबर 120 पर ईवीएम खराब.
  • दरभंगा लोकसभा सीट पर मतदान शुरू. मतदान केंद्रों पर दिख रही है वोटरों की लंबी कतारें.

समस्तीपुर लोकसभा सीट

  • समस्तीपुर में शाम 5 बजे तक 58.10 प्रतिशत मतदान
  • समस्तीपुर में शाम 5 बजे तक 56.36 प्रतिशत मतदान
  • समस्तीपुर में दोपहर 3 बजे तक 47.24 प्रतिशत मतदान
  • समस्तीपुर में दोपहर 1 बजे तक 36.28 प्रतिशत वोटिंग.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 23.69 फीसदी मतदान.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 11.11 फीसदी मतदान.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 74 पर बिहार महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने अपनी बहू अनुप्रिया व काजल कुमारी के साथ डाला वोट.समस्तीपुर जिले के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में पांच BU, 6 CU, 9 VVPAT में खराबी आने के कारण बदला गया.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के 135 एवं 144 नंबर बूथ पर मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट के बूथ संख्या 176 एवं 177 पर नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया निरीक्षण.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा बूथ संख्या 176 मध्य विद्यालय मगरदही पर मतदाताओं की लंबी लाइन.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह अपनी मां के साथ विमेंस कॉलेज स्थित पिंक बूथ नंबर 168 पर किया मतदान. जिलाधिकारी अपनी मां एवं जिला पुलिस कप्तान के साथ पिंक बूथ में बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर खड़े होकर सेल्फी भी खिंचवाया
  • जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने पिंक बूथ 167 पर किया मतदान. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है. मतदान सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को लेकर की गई अपील.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अपनी मां के साथ वीमेंस कॉलेज स्थित पिंक बूथ नंबर 168 पर डाला वोट. समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने पिंक बूथ 167 पर मतदान किया.
  • वोटिंग के बाद बोले जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर- 'विकास एवं अमन चैन के लिए डाला वोट.
  • रामनाथ ठाकुर ने अपने गांव के पोलिंग बूथ पर डाला वोट.
  • कर्पूरी ग्राम के रहने वाले राजकुमार सिंह अपनी मां की मौत होने के बाद गले में उतरी लेकर पहले मतदान करने पहुंचे हैं.
  • ग्राम पंचायत राज कर्पूरी ग्राम में बूथ नंबर 63 पर मतदान को लेकर मतदाता की लंबी लाइन.
  • समस्तीपुर कर्पूरी ग्राम स्थित बूथ नंबर 64 पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर अपनी दो पुत्री के साथ मतदान करने को लेकर लाइन में खड़े हैं.
  • समस्तीपुर में पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे और जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर मतदान करने के लिए कर्पूरी ग्राम पहुंचे.

दो केंद्रीय मंत्री चुनावी मैदान में: इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 कद्दावर मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. गिरिराज सिंह जहां बेगूसराय से मैदान में हैं, वहीं नित्यानंद राय उजियारपुर से जीत की हैट्रिक लगाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावे एक सीट पर आमने-सामने नीतीश के दो मंत्रियों के बेटे और बेटी हैं. इसलिए समस्तीपुर सुरक्षित सीट भी हाई प्रोफाइल हो गई है.

समस्तीपुर में भी कड़ी टक्कर: समस्तीपुर में एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौदरी हैं. शांभवी नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं, साथ ही पूर्व आईपीएस कुणाल किशोर की बहू भी हैं. वहीं, सन्नी हजारी नीतीश के ही एक मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं और कांग्रेस से ताल ठोंक रहे हैं. दोनों ओर से मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है. समस्तीपुर में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

एनडीए को पांचों सीट बचाने की चुनौती: मुंगेर में ललन सिंह का मुकाबला आरजेडी की अनिता देवी से है. वहीं दरभंगा में गोपाल जी ठाकुर का मुख्य मुकाबला राजद के ललित यादव से है, जबकि उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का मुकाबला आलोक मेहता से है. सभी सीटों पर वर्तमान में एनडीए खेमे की जीत हुई थी. पांचों सीटों पर जीत दर्ज करने की चुनौती एनडीए को है.

दरभंगा में 6 विधानसभा क्षेत्र: दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा शहर और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कुल मतदाताओं की संख्या 1781356 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 936591 और महिलाओं की संख्या 844731 है. वहीं ट्रांसजेंडर की आबादी 34 है.

उजियारपुर में मतदाताओं की संख्या: उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. पातेपुर, मोरवा, उजियारपुर, सरायरंजन, मोहिद्दीननगर और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र हैं. जहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1745408 है. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 919919, महिला मतदाताओं की संख्या 825469 और ट्रांसजेंडर की संख्या 20 है.

समस्तीपुर में 6 विधानसभा: समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. कुशेश्वरस्थान, हायाघाट, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर और रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं की संख्या 1818530 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 955215 और महिला मतदाताओं की संख्या 863287 है, जबकि ट्रांसजेंडर की संख्या 28 है.

बेगूसराय में 7 विधानसभा क्षेत्र: बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में कुल 7 विधानसभा आता है. जिनमें चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2196089 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1155036 और महिला मतदाताओं की संख्या 1040994 है. वहीं ट्रांसजेंडर की संख्या 59 है.

मुंगेर में भी 7 विधानसभा: मुंगेर लोकसभा में भी 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्र. मुंगेर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2042279 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1082895, महिला मतदाताओं की संख्या 959332 और ट्रांसजेंडर की संख्या 52 है.

ये भी पढ़ें:

क्या BJP के 'ब्राह्मण कार्ड' पर भारी पड़ेगा RJD का MY इक्वेशन, जानिए दरभंगा लोकसभा सीट का पूरा समीकरण - DARBHANGA LOK SABHA SEAT

क्या लालू का सियासी 'चक्रव्यूह' भेद पाएंगे नीतीश के ललन, जानिये बिहार की हॉट सीट मुंगेर का पूरा समीकरण - MUNGER LOK SABHA SEAT

बीजेपी के फायर ब्रांड गिरिराज सिंह फिर मारेंगे मैदान या अवधेश लौटाएंगे कम्युनिस्टों की पहचान, जानिए क्या कहता है बेगूसराय - begusarai lok sabha seat

Ujiarpur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास

Samastipur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास - lok sabha election 2024

पटना: चौथे चरण के तहत बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुई. मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में चुनाव हुए. चौथे चरण में 55 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. इनमें चार महिलाएं हैं. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के 14 प्रत्याशी एवं गैर मान्यता प्राप्त 20 राजनीतिक प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. कुल 21 प्रत्याशी निर्दलीय किस्मत आजमा रहे हैं.

चौथे चरण की 5 सीटों पर मतदान

  • बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 6 बजे तक 56.85 फीसदी वोटिंग. दरभंगा में शाम 6 बजे तक 56.63% मतदान, उजियारपुर में शाम 6 बजे तक 56.00 फीसदी वोटिंग, समस्तीपुर में शाम 6 बजे तक 58.10% प्रतिशत मतदान, बेगूसराय में शाम 6 बजे तक 58.40% और मुंगेर में शाम 6 बजे तक 55 फीसदी वोटिंग.
  • बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 5 बजे तक 54.14 फीसदी वोटिंग. दरभंगा में शाम 5 बजे तक 54.28% मतदान, उजियारपुर में शाम 5 बजे तक 54.93 फीसदी वोटिंग, समस्तीपुर में शाम 5 बजे तक 56.36% प्रतिशत मतदान, बेगूसराय में शाम 5 बजे तक 54.08% और मुंगेर में शाम 5 बजे तक 51.44 फीसदी वोटिंग.
  • बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 45.23 फीसदी वोटिंग. दरभंगा में दोपहर 3 बजे तक 47.61% मतदान, उजियारपुर में दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी वोटिंग, समस्तीपुर में दोपहर 3 बजे तक 47.24% प्रतिशत मतदान, बेगूसराय में दोपहर 3 बजे तक 42.57% और मुंगेर में दोपहर 3 बजे तक 43.55 फीसदी वोटिंग.
  • बिहार की 5 लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 34.44 फीसदी मतदान. दरभंगा में 33.13 फीसदी मतदान, उजियारपुर में 34.90 फीसदी मतदान, समस्तीपुर में 36.28 फीसदी मतदान, बेगूसराय में 33.02 फीसदी मतदान और मुंगेर में 35.09 मतदान.
  • बिहार की 5 लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 22.54 फीसदी मतदान. दरभंगा में 22.73 फीसदी मतदान, उजियारपुर में 22.79 फीसदी मतदान, समस्तीपुर में 23.69 फीसदी मतदान, बेगूसराय में 20.93 फीसदी मतदान और मुंगेर में 23.85 मतदान.
  • बिहार की 5 लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.18 फीसदी मतदान. दरभंगा में 11.61 फीसदी मतदान, उजियारपुर में 09.31 फीसदी मतदान, समस्तीपुर में 11.11 फीसदी मतदान, बेगूसराय में 08.85 फीसदी मतदान और मुंगेर में 10.26 मतदान.
  • पटना साहिब गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने टेका माथा, अरदास लगाई, खाया लंगर.
  • प्रधानमंत्री मोदी पटना स्थित तख्त हरि मंदिर साहिब में मत्था टेकेंगे. इसके बाद हाजीपुर-वैशाली और मुजफ्फरपुर को करेंगे संबोधित.
  • तेजस्वी यादव ने लोगों से मतदान करने की अपील की.
  • 5 लोकसभा क्षेत्र में 9447 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
  • निष्पक्ष मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने 4810 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है.
  • चौथे चरण में कुल 55 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 51 पुरुष और 4 महिला उम्मीदवार हैं.
  • बिहार की 5 सीटों पर मतदान शुरू.

मुंगेर लोकसभा सीट

  • मुंगेर में शाम 6 बजे तक 55 फीसदी वोटिंग.
  • मुंगेर में शाम 5 बजे तक 51.44 फीसदी वोटिंग.
  • मुंगेर में दोपहर 3 बजे तक 43.55 फीसदी वोटिंग
  • मुंगेर में दोपहर 1 बजे तक 35.09 फीसदी वोटिंग.
  • लखीसराय में उपभोक्ता संरक्षण फोरम बूथ संख्या - 190 पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने डाला वोट. मतदाताओं से वोट की अपील की.
  • मुंगेर लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 23.85 फीसदी मतदान.
  • मुंगेर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.26 फीसदी मतदान.
  • मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के नौलखा स्थित मतदान केंद्र संख्या 177, 178 पर मतदाताओं को प्रभावित करने की आशंका के मद्देनजर आरजेडी के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया.
  • बाढ़ में मोकामा विधायक और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मतदान किया.
  • मुंगेर के दो बूथों पर पथराव, दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
  • लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित इलाका कोडासी में भी विकलांग युवती ने किया अपना मत का प्रयोग.
  • मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 322 और 323 पर मतदाताओं में उत्साह.
  • मुंगेर में भारी तादाद में महिला और पुरुष मतदाताओं की लंबी कतारें.
  • मुंगेर में बूथ संख्या 210 पर P1 मतदानकर्मी की मौत, दूसरे मतदानकर्मी की हुई नियुक्ति.
  • मुंगेर के लखीसराय में 742 मतदान केंद्र पर मतदाताओं का आना जारी.
  • मुंगेर, बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर और समस्तीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगी वोटिंग.

बेगूसराय लोकसभा सीट

  • बेगूसराय में शाम 5 बजे तक 58.40 प्रतिशत वोटिंग.
  • बेगूसराय में शाम 5 बजे तक 54.08 प्रतिशत वोटिंग.
  • बेगूसराय में दोपहर 3 बजे तक 42.57 % वोटिंग
  • बेगूसराय में दोपहर 1 बजे तक 33.02% वोटिंग.
  • बेगूसराय में मतदान करने के बाद मतदाता की मौत, गर्मी की वजह से गई जान, तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बरौनी 2 बूथ संख्या 136 की घटना.
  • बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20.93 फीसदी मतदान.
  • बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 8.85 फीसदी मतदान.
  • बेगूसराय में मतदान संख्या 228 बिहट मकसकदपुर में कन्हैया कुमार ने किया मतदान.
  • बेगूसराय में सीपीआई प्रत्याशी अवधेश कुमार राय ने बछवाड़ा प्रखंड के चमथा दो पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 169 मध्य विद्यालय गोपटोल में मतदान किया.
  • बेगूसराय के बखरी तहसील कचहरी डरहा बूथ पर वृद्ध महिला ने वोट डाला.
  • गिरिराज सिंह ने कहा कि, मतदाताओं से अपील करूंगा कि मतदान जरूर करें, यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें सब हिस्सा ले. बेगूसराय सहित पटना की 40 की 40 सीटें बीजेपी जीतेगी.
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय स्थित बूथ पर डाला वोट.
  • मतदान से पहले बीजेपी कैंडिडेट गिरिराज सिंह ने जगदंबा मंदिर में की पूजा.

उजियारपुर लोकसभा सीट

  • उजियारपुर में शाम 6 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग
  • उजियारपुर में शाम 5 बजे तक 54.93 फीसदी वोटिंग
  • उजियारपुर में दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी वोटिंग
  • उजियारपुर में दोपहर 1 बजे तक 34.90 % वोटिंग.
  • उजियारपुर लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 22.79 फीसदी मतदान.
  • बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उजियारपुर में वोट डाला.
  • उजियारपुर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 9.31 फीसदी मतदान.
  • उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 117 पर करीब 90 वर्ष के रामप्रीत झा ने दिया वोट.

दरभंगा लोकसभा सीट

  • दरभंगा में शाम 6 बजे तक 56.63% मतदान
  • दरभंगा में शाम 5 बजे तक 54.28% मतदान
  • दरभंगा में दोपहर 3 बजे तक 47.61% मतदान
  • दरभंगा में दोपहर 1 बजे तक 33.13% मतदान
  • दरभंगा लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 22.73 फीसदी मतदान.
  • दरभंगा में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने परिवार के साथ किया मतदान.
  • वही बहादुरपुर प्रखंड के रामभद्रपुर पंचायत के श्रीदिलपुर के वार्ड नंबर 5 की निवासी 100 वर्षीय बुजुर्ग त्रिवेणी देवी ने की मतदान.
  • दरभंगा लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 11.61 फीसदी मतदान.
  • दरभंगा में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने अपने परिवार संग डाला वोट. उन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में अपना योगदान करने की अपील की.
  • दरभंगा में बूथ संख्या 258 पर राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशीला गुप्ता ने किया मतदान.
  • दरभंगा में बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरी साहनी ने बूथ संख्या 181 पर मतदान किया.
  • दरभंगा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दरभंगा लोकसभा निर्वाचन में सुबह 9 बजे अपराह्न तक मतदान का प्रतिशत 11.60 फीसदी है. सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चल रही है.
  • दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड स्थित बूथ नंबर 120 पर ईवीएम खराब.
  • दरभंगा लोकसभा सीट पर मतदान शुरू. मतदान केंद्रों पर दिख रही है वोटरों की लंबी कतारें.

समस्तीपुर लोकसभा सीट

  • समस्तीपुर में शाम 5 बजे तक 58.10 प्रतिशत मतदान
  • समस्तीपुर में शाम 5 बजे तक 56.36 प्रतिशत मतदान
  • समस्तीपुर में दोपहर 3 बजे तक 47.24 प्रतिशत मतदान
  • समस्तीपुर में दोपहर 1 बजे तक 36.28 प्रतिशत वोटिंग.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 23.69 फीसदी मतदान.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 11.11 फीसदी मतदान.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 74 पर बिहार महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने अपनी बहू अनुप्रिया व काजल कुमारी के साथ डाला वोट.समस्तीपुर जिले के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में पांच BU, 6 CU, 9 VVPAT में खराबी आने के कारण बदला गया.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के 135 एवं 144 नंबर बूथ पर मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट के बूथ संख्या 176 एवं 177 पर नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया निरीक्षण.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा बूथ संख्या 176 मध्य विद्यालय मगरदही पर मतदाताओं की लंबी लाइन.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह अपनी मां के साथ विमेंस कॉलेज स्थित पिंक बूथ नंबर 168 पर किया मतदान. जिलाधिकारी अपनी मां एवं जिला पुलिस कप्तान के साथ पिंक बूथ में बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर खड़े होकर सेल्फी भी खिंचवाया
  • जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने पिंक बूथ 167 पर किया मतदान. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है. मतदान सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को लेकर की गई अपील.
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अपनी मां के साथ वीमेंस कॉलेज स्थित पिंक बूथ नंबर 168 पर डाला वोट. समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने पिंक बूथ 167 पर मतदान किया.
  • वोटिंग के बाद बोले जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर- 'विकास एवं अमन चैन के लिए डाला वोट.
  • रामनाथ ठाकुर ने अपने गांव के पोलिंग बूथ पर डाला वोट.
  • कर्पूरी ग्राम के रहने वाले राजकुमार सिंह अपनी मां की मौत होने के बाद गले में उतरी लेकर पहले मतदान करने पहुंचे हैं.
  • ग्राम पंचायत राज कर्पूरी ग्राम में बूथ नंबर 63 पर मतदान को लेकर मतदाता की लंबी लाइन.
  • समस्तीपुर कर्पूरी ग्राम स्थित बूथ नंबर 64 पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर अपनी दो पुत्री के साथ मतदान करने को लेकर लाइन में खड़े हैं.
  • समस्तीपुर में पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे और जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर मतदान करने के लिए कर्पूरी ग्राम पहुंचे.

दो केंद्रीय मंत्री चुनावी मैदान में: इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 कद्दावर मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. गिरिराज सिंह जहां बेगूसराय से मैदान में हैं, वहीं नित्यानंद राय उजियारपुर से जीत की हैट्रिक लगाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावे एक सीट पर आमने-सामने नीतीश के दो मंत्रियों के बेटे और बेटी हैं. इसलिए समस्तीपुर सुरक्षित सीट भी हाई प्रोफाइल हो गई है.

समस्तीपुर में भी कड़ी टक्कर: समस्तीपुर में एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौदरी हैं. शांभवी नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं, साथ ही पूर्व आईपीएस कुणाल किशोर की बहू भी हैं. वहीं, सन्नी हजारी नीतीश के ही एक मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं और कांग्रेस से ताल ठोंक रहे हैं. दोनों ओर से मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है. समस्तीपुर में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

एनडीए को पांचों सीट बचाने की चुनौती: मुंगेर में ललन सिंह का मुकाबला आरजेडी की अनिता देवी से है. वहीं दरभंगा में गोपाल जी ठाकुर का मुख्य मुकाबला राजद के ललित यादव से है, जबकि उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का मुकाबला आलोक मेहता से है. सभी सीटों पर वर्तमान में एनडीए खेमे की जीत हुई थी. पांचों सीटों पर जीत दर्ज करने की चुनौती एनडीए को है.

दरभंगा में 6 विधानसभा क्षेत्र: दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा शहर और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कुल मतदाताओं की संख्या 1781356 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 936591 और महिलाओं की संख्या 844731 है. वहीं ट्रांसजेंडर की आबादी 34 है.

उजियारपुर में मतदाताओं की संख्या: उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. पातेपुर, मोरवा, उजियारपुर, सरायरंजन, मोहिद्दीननगर और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र हैं. जहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1745408 है. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 919919, महिला मतदाताओं की संख्या 825469 और ट्रांसजेंडर की संख्या 20 है.

समस्तीपुर में 6 विधानसभा: समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. कुशेश्वरस्थान, हायाघाट, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर और रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं की संख्या 1818530 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 955215 और महिला मतदाताओं की संख्या 863287 है, जबकि ट्रांसजेंडर की संख्या 28 है.

बेगूसराय में 7 विधानसभा क्षेत्र: बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में कुल 7 विधानसभा आता है. जिनमें चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2196089 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1155036 और महिला मतदाताओं की संख्या 1040994 है. वहीं ट्रांसजेंडर की संख्या 59 है.

मुंगेर में भी 7 विधानसभा: मुंगेर लोकसभा में भी 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्र. मुंगेर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2042279 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1082895, महिला मतदाताओं की संख्या 959332 और ट्रांसजेंडर की संख्या 52 है.

ये भी पढ़ें:

क्या BJP के 'ब्राह्मण कार्ड' पर भारी पड़ेगा RJD का MY इक्वेशन, जानिए दरभंगा लोकसभा सीट का पूरा समीकरण - DARBHANGA LOK SABHA SEAT

क्या लालू का सियासी 'चक्रव्यूह' भेद पाएंगे नीतीश के ललन, जानिये बिहार की हॉट सीट मुंगेर का पूरा समीकरण - MUNGER LOK SABHA SEAT

बीजेपी के फायर ब्रांड गिरिराज सिंह फिर मारेंगे मैदान या अवधेश लौटाएंगे कम्युनिस्टों की पहचान, जानिए क्या कहता है बेगूसराय - begusarai lok sabha seat

Ujiarpur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास

Samastipur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास - lok sabha election 2024

Last Updated : May 13, 2024, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.