रायपुर: छत्तीसगढ़ में जब से हमारी सरकार आई है तब से नक्सलवाद से मजबूती के साथ लड़ रहे हैं. ये बयान सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में दिया है. बस्तर लोकसभा चुनाव से पहले बीजापुर एनकाउंटर में 13 नक्सलियों के मारे जाने पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं.
सीएम साय ने कहा कि "बस्तर के दूरस्थ इलाकों में सुरक्षा केंद्र खोले जा रहे हैं. नए सुरक्षा केंद्र सुविधा कैंप की तरह काम कर रहे हैं. सुविधा कैंप के माध्यम से संवेदनशील नक्सल क्षेत्रों में राशन पहुंचाया जा रहा है. ऐसे क्षेत्रों में हर तरह की सुविधा देने के लिए नियद नेल्लानार योजना शुरू की गई है."
क्या है नियद नेल्लानार योजना? : छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर संभाग में नक्सलवाद की वजह से रुके विकास कार्यों को गति देने नियद नेल्लानार योजना शुरू की है. नियद नेल्लानार का मतलब है "आपका अच्छा गांव". इसके तहत अंदरूनी नक्सल क्षेत्रों और गांवों में सुरक्षा कैंपों के जरिए विकास कार्य किए जा रहे हैं.
बीजापुर मुठभेड़: बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि कंपनी 2 और प्लाटून नंबर 11,12 और 13 के नक्सली सदस्य बड़ी संख्या में गंगालूर में मौजूद है. इस इनपुट पर सोमवार को डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची. अलग अलग जगहों पर जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ शुरू हो गई. मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे से शाम लगभग 4 बजे तक फायरिंग चलती रही. फायरिंग थमने के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने 3 महिलाओं सहित 13 नक्सलियों के शव बरामद किए. मुठभेड़ के दौरान एक जवान आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गया है.