ETV Bharat / bharat

विष्णुदेव साय सरकार के 6 महीने, सत्ता पक्ष का दावा "संवर रहा है छत्तीसगढ़", विपक्ष ने बताया ''पूरी तरह फेल'' - VISHNUDEO SAI GOVERNMENT Six Month

Vishnudeo Sai Government Six Months Tenure, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अपने 6 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस अवसर पर विष्णुदेव साय सरकार ने 6 महीने में जो काम किए हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार बड़ी उपलब्धियां मान रही है. लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस ने साय सरकार के 6 माह के कार्य को पूरी तरह से फेल करार दिया है. मोदी की गारंटी, महतारी वंदन योजना, पीएम आवास को लेकर कांग्रेस साय सरकार को घेरने में जुटी है. CG CM Vishnudeo Sai Six Months Tenure

SAI GOVERNMENT COMPLETED SIX MONTHS tenure
विष्णुदेव साय सरकार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 7:18 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार ने अपने कार्यकाल का 6 महीना पूरा कर लिया है. सरकार अपनी योजनाओं को लगागार जमीनी रूप देने में जुटी हुई है. जिसके चलते लगातार छत्तीसगढ़ विकास के पैमाने पर आगे बढ़ रहा है. इस लिए छत्तीसगढ़ सरकार पिछले 6 माह के काम को अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है.

साय सरकार ने विकास योजनाओं को दी गति : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद विकास योजनाओं को गति दी गई है. सरकार ने कृषक उन्नति से समृद्ध किसान योजना के तहत किसानों का धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा है. 2 साल का 3716 करोड़ रुपए का बकाया बोनस किसानों को दिया गया. 18 लाख से अधिक परिवारों के लिए पीएम आवास की मंजूरी मिली. एक करोड़ से अधिक परिवारों को 5 साल के लिए खाद्य सब्सिडी दी. महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर साल ₹12000 की मदद दे रहे. तेंदूपत्ता का मानदेय बढ़ाकर 5500 प्रति मानक बोरा किया गया. सरकारी नौकरी भर्ती पर आयु सीमा में 5 साल की छूट मिली है.

विधानसभा चुनाव के बाद और मजबूत हुई बीजेपी : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद से छत्तीसगढ़ में भाजपा मजबूत हुई है. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद विष्णुदेव साय ने बतौर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की बागडोर संभाली. उसके बाद से भाजपा यहां मजबूत हुई. इसका सबसे बड़ा परिणाम लोकसभा चुनाव में मिली सफलता है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 9 सीटों पर जीती थी, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत हासिल किया है. 2024 में बस्तर लोकसभा सीट को भी बीजेपी ने जीत लिया है. यह बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि 6 महीने पहले ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी थी.

नक्सलवाद की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंची: प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद नक्सलियों का सफाया करने जिस तरीके से अभियान चलाया गया, उसने पूरे देश में छत्तीसगढ़ को "नक्सली सफाई का मॉडल" बना दिया. बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो या फिर गृह मंत्री अमित शाह, सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की सफाई को प्राथमिकता दी. पिछले छह महीने में सुरक्षाबलों ने 129 नक्सलियों को मारा गिराया है, जबकि 488 को गिरफ्तार किया है. वहीं पुनर्वास योजना से प्ररित होकर 431 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है. नक्सलवाद की लड़ाई में राज्य एक निर्णायक मुकाम तक पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ को जल्द नक्सली मुक्त कर दिया जाएगा, इसकी गारंटी भी छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है.

"विकास के लिए आये हैं, विकास करेंगे" : छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने ईटीवी भारत से कहा, "हम विकास करने के लिए आए हैं और हम विकास करके रहेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें जनमत दिया है, उनके जनमत पर हम खरा उतरेंगे. बात विधानसभा की हो या फिर लोकसभा की, दोनों चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने पूरा स्नेहा हमें दिया.

"काम करने का जो मौका छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को दिया है, भाजपा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी." - किरण सिंह देव, प्रदेश अध्यक्ष, छग भाजपा

साय सरकार को कांग्रेस ने बताया फेल सरकार : दूसरी ओर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव राय की सरकार के 6 महीने पर इसे फेल सरकार का कार्यकाल बताया है. कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, "पिछले 6 महीने में सरकार ने सिर्फ असफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ की सरकार पूरे तौर पर रिमोट पर चलती है. छत्तीसगढ़ की सरकार दिल्ली से ऑपरेट होती है और यहां पर सिर्फ दिल्ली से कही गई बातों को लेकर ही चला जाता है.

"मोदी की गारंटी का ढोंग पूरे राज्य में किया जा रहा है. महतारी वंदन योजना को जिस तरीके से यहां लागू करना था, उसे नहीं किया गया. गरीबों को 18 लाख मकान देना था, जिसमें यह सरकार पूरे तौर पर फेल है. सबसे बड़ी बात की कानून व्यवस्था यहां पूरे तौर पर चौपट हो गई है, खत्म हो गई है. कानून व्यवस्था का सबसे बड़ा उदाहरण यही है कि डीएम और एसपी के कार्यालय फूंक दिए जाते है. यह सरकार पूरे तौर पर फेल है." - सुशील आनंद शुक्ला, संचार प्रमुख, छग कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने पहले 6 माह में अपने किए वादों को पूरा करने की कोशिश की है. कुछ वादों को पूरा किया गया है, कुछ बादे अभी बाकी रह गए हैं. अब देखना होगा कि आगे साय सरकार क्या इसी रफ्तार से योजनाओं को पूरा करेगी या नहीं. हालांकि, लोकसभा चुनाव में मिली जीत से यह साफ है कि साय सरकार के कामों पर जनता ने जरूर मुहर लगा दिया है.

बृजमोहन अग्रवाल की अनदेखी भाजपा को पड़ न जाये भारी, कहीं विधानसभा उपचुनाव में हो न जाए खेला - Chhattisgarh Assembly by elections
लोकसभा चुनाव में हार के बाद बोले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव में सफलता नहीं मिली जनता का आदेश स्वीकार है - Bhupesh lost from Rajnandgaon seat
चिरमिरी जिला अस्पताल के लिए मंत्री का दौरा, अफसरों समेत किया जमीन का सर्वे - District Hospital Land survey

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार ने अपने कार्यकाल का 6 महीना पूरा कर लिया है. सरकार अपनी योजनाओं को लगागार जमीनी रूप देने में जुटी हुई है. जिसके चलते लगातार छत्तीसगढ़ विकास के पैमाने पर आगे बढ़ रहा है. इस लिए छत्तीसगढ़ सरकार पिछले 6 माह के काम को अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है.

साय सरकार ने विकास योजनाओं को दी गति : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद विकास योजनाओं को गति दी गई है. सरकार ने कृषक उन्नति से समृद्ध किसान योजना के तहत किसानों का धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा है. 2 साल का 3716 करोड़ रुपए का बकाया बोनस किसानों को दिया गया. 18 लाख से अधिक परिवारों के लिए पीएम आवास की मंजूरी मिली. एक करोड़ से अधिक परिवारों को 5 साल के लिए खाद्य सब्सिडी दी. महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर साल ₹12000 की मदद दे रहे. तेंदूपत्ता का मानदेय बढ़ाकर 5500 प्रति मानक बोरा किया गया. सरकारी नौकरी भर्ती पर आयु सीमा में 5 साल की छूट मिली है.

विधानसभा चुनाव के बाद और मजबूत हुई बीजेपी : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद से छत्तीसगढ़ में भाजपा मजबूत हुई है. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद विष्णुदेव साय ने बतौर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की बागडोर संभाली. उसके बाद से भाजपा यहां मजबूत हुई. इसका सबसे बड़ा परिणाम लोकसभा चुनाव में मिली सफलता है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 9 सीटों पर जीती थी, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत हासिल किया है. 2024 में बस्तर लोकसभा सीट को भी बीजेपी ने जीत लिया है. यह बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि 6 महीने पहले ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी थी.

नक्सलवाद की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंची: प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद नक्सलियों का सफाया करने जिस तरीके से अभियान चलाया गया, उसने पूरे देश में छत्तीसगढ़ को "नक्सली सफाई का मॉडल" बना दिया. बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो या फिर गृह मंत्री अमित शाह, सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की सफाई को प्राथमिकता दी. पिछले छह महीने में सुरक्षाबलों ने 129 नक्सलियों को मारा गिराया है, जबकि 488 को गिरफ्तार किया है. वहीं पुनर्वास योजना से प्ररित होकर 431 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है. नक्सलवाद की लड़ाई में राज्य एक निर्णायक मुकाम तक पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ को जल्द नक्सली मुक्त कर दिया जाएगा, इसकी गारंटी भी छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है.

"विकास के लिए आये हैं, विकास करेंगे" : छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने ईटीवी भारत से कहा, "हम विकास करने के लिए आए हैं और हम विकास करके रहेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें जनमत दिया है, उनके जनमत पर हम खरा उतरेंगे. बात विधानसभा की हो या फिर लोकसभा की, दोनों चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने पूरा स्नेहा हमें दिया.

"काम करने का जो मौका छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को दिया है, भाजपा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी." - किरण सिंह देव, प्रदेश अध्यक्ष, छग भाजपा

साय सरकार को कांग्रेस ने बताया फेल सरकार : दूसरी ओर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव राय की सरकार के 6 महीने पर इसे फेल सरकार का कार्यकाल बताया है. कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, "पिछले 6 महीने में सरकार ने सिर्फ असफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ की सरकार पूरे तौर पर रिमोट पर चलती है. छत्तीसगढ़ की सरकार दिल्ली से ऑपरेट होती है और यहां पर सिर्फ दिल्ली से कही गई बातों को लेकर ही चला जाता है.

"मोदी की गारंटी का ढोंग पूरे राज्य में किया जा रहा है. महतारी वंदन योजना को जिस तरीके से यहां लागू करना था, उसे नहीं किया गया. गरीबों को 18 लाख मकान देना था, जिसमें यह सरकार पूरे तौर पर फेल है. सबसे बड़ी बात की कानून व्यवस्था यहां पूरे तौर पर चौपट हो गई है, खत्म हो गई है. कानून व्यवस्था का सबसे बड़ा उदाहरण यही है कि डीएम और एसपी के कार्यालय फूंक दिए जाते है. यह सरकार पूरे तौर पर फेल है." - सुशील आनंद शुक्ला, संचार प्रमुख, छग कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने पहले 6 माह में अपने किए वादों को पूरा करने की कोशिश की है. कुछ वादों को पूरा किया गया है, कुछ बादे अभी बाकी रह गए हैं. अब देखना होगा कि आगे साय सरकार क्या इसी रफ्तार से योजनाओं को पूरा करेगी या नहीं. हालांकि, लोकसभा चुनाव में मिली जीत से यह साफ है कि साय सरकार के कामों पर जनता ने जरूर मुहर लगा दिया है.

बृजमोहन अग्रवाल की अनदेखी भाजपा को पड़ न जाये भारी, कहीं विधानसभा उपचुनाव में हो न जाए खेला - Chhattisgarh Assembly by elections
लोकसभा चुनाव में हार के बाद बोले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव में सफलता नहीं मिली जनता का आदेश स्वीकार है - Bhupesh lost from Rajnandgaon seat
चिरमिरी जिला अस्पताल के लिए मंत्री का दौरा, अफसरों समेत किया जमीन का सर्वे - District Hospital Land survey
Last Updated : Jun 13, 2024, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.