नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी इलाके में रहने वाले विनोद कुमार चौधरी ने असाधारण काम करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है. टाइपिंग में महारथ हासिल करने वाले विनोद चौधरी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कई बार अपना नाम दर्ज किया है. उन्होंने इस बार नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 20वीं बार नाक से टाइपिंग करने में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है. इसके साथ ही विनोद ने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है.
गुरुवार देर शाम तक विनोद कुमार चौधरी ने अपनी प्रतिभा से 20वीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम कुल 19 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. विनोद चौधरी अब उनसे एक कदम आगे निकल गए हैं. उनके नाम अब कुल 20 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गए हैं. हालांकि, सचिन ने यह कारनामा क्रिकेट के मैदान में किया, जबकि विनोद ने की-बोर्ड पर.
विनोद चौधरी ने नाक से तेज टाइप करने, आंखों पर पट्टी बांधकर टाइप करने और माउथ स्टिक से टाइप करने के लिए रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई है. उन्होंने QWERTY कीबोर्ड पर अपनी नाक से रोमन वर्णमाला टाइप करने वाले सबसे तेज़ व्यक्ति" बन गए. विनोद चौधरी ने वर्ष 2014 में अपना पहला रिकॉर्ड बनाया था. विनोद चौधरी के पास नाक से, आंखों पर पट्टी बांधकर और मुंह की छड़ी से टाइप करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने ही कई रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम पर नया रिकॉर्ड कायम किया है.
विनोद चौधरी का मानना है कि सफलता का राज रोजाना ध्यान करना और हमेशा सकारात्मक सोचना है. टाइपिंग उनका पेशा ही नही जुनून भी रहा है. इसलिए अपने जुनून और आजीविका दोनों को मिलाकर इसमें एक रिकॉर्ड बनाने के बारे में सोचा. उन्होंने कहा कि चाहे आप अपने जीवन में कितनी भी समस्याओं का सामना करें. आपको अपना जुनून अनंत काल तक बनाए रखना होगा.
ये भी पढ़ें: हजरत निजामुद्दीन दरगाह के नजदीक सौ साल पुराने पेड़ों को काटने पर रोक