नई दिल्ली/चंडीगढ़: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया (Vinesh Phogat Bajrang Punia) कांग्रेस में शामिल होंगे. लंबे समय से इस बात की चर्चा चल रही थी कि दोनों कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इस चर्चा ने तूल तब पकड़ा था जब दोनों ने बुधवार को कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दोनों पहलवानों और राहुल गांधी की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई थी. तस्वीर में पहलवान बजरंग पूनिया, पहलवान विनेश फोगाट राहुल गांधी के साथ खड़े हुए नजर आए थे.
#WATCH | Vinesh Phogat arrives at Congress Headquarters in Delhi. pic.twitter.com/SDZIqGi5hw
— ANI (@ANI) September 6, 2024
विनेश फोगाट ने रेलवे से दिया इस्तीफा: पहलवान विनेश फोगाट ने रेलवे से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा "भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी।"
#WATCH | Delhi: Bajrang Punia and Vinesh Phogat leave from the residence of Congress national president Mallikarjun Kharge. pic.twitter.com/m1wRX1fjBE
— ANI (@ANI) September 6, 2024
कांग्रेस में होंगे शामिल: विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज कांग्रेस में शामिल होंगे. इस बारे में और जानकारी देते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता केवल ढींगरा ने कहा, "आज वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस में शामिल होंगे. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जीतने की संभावना जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए तय करेगा कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं।"
#WATCH | Bajrang Punia arrives at Congress Headquarters in Delhi. pic.twitter.com/fcI7flk1BS
— ANI (@ANI) September 6, 2024
कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे दोनों पहलवान: खबर है कि पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होंगे. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में दोनों कांग्रेस में शामिल होंगे. खबर है कि चरखी दादरी या जुलाना से कांग्रेस विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतार सकती है. वहीं बजरंग पूनिया को कांग्रेस बादली से टिकट (Congress Candidates List) दे सकती है. खबर है भी है कि बजरंग को कांग्रेस सोनीपत जिले की कोई एक सीट दे सकती है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp से @Phogat_Vinesh जी और @BajrangPunia जी ने मुलाकात की।
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/fb0iY39YCs
कैसे शुरू हुई पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा? पेरिस ओलंपिक में वजन विवाद के बाद जब विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट का ऐलान किया, तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा उनके साथ नजर आए. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कहा था कि अगर उनके पास पर्याप्त संख्या होती तो, वो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते. संख्या पूरी नहीं होने के चलते राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया.
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP
हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान: अब कांग्रेस बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा के चुनावी दंगल में उतारने जा रही है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे की घोषणा होगी.