ETV Bharat / bharat

IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने का वीड‍ियो आया सामने, देखकर दहल जाएगा आपका भी द‍िल - video of water filling IN COACHING - VIDEO OF WATER FILLING IN COACHING

RAJENDRA NAGAR COACHING INCIDENT: शनिवार शाम दिल्ली के ओल्‍ड राजेंद्र नगर इलाके में चलने वाले RAU'S IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में अचानक आए जलसैलाब की खबर से पूरा देश दुखी है. इसमें तीन छात्रों की मौत हो गई. अब बेसमेंट में अचानक आए जलसैलाब का वीडियो एक छात्र ने शेयर किया है. जिसको देखकर आपका दिल भी दहल जाएगा.

IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने का वीड‍ियो आया सामने
IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी. (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 28, 2024, 3:02 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 3:49 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली के ओल्‍ड राजेंद्र नगर इलाके में शन‍िवार शाम अचानक RAU'S IAS स्टडी सर्कल (कोचिंग सेंटर) के बेसमेंट में अचानक आए जलसैलाब ने तीन ज‍िंदग‍ियों को लील ल‍िया. अपने सुनहरे भव‍िष्‍य को संवारने के ल‍िए बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे तीन छात्र इसमें फंसकर रह गए. इन तीनों छात्रों की दर्दनाक मौत ने सबको ह‍िलाकर रख द‍िया है. यह सबकुछ चंद म‍िनटों में खत्‍म हो गया. अब इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जो सच में काफी डरावना है.

एक चश्‍मदीद ने सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो शेयर किया, ज‍िसमें पानी पूरी रफ्तार के साथ बेसमेंट में घुसता दिख रहा है. जो ऊपर थे वो इस मंजर को देखकर सहमे नजर आए. सोशल मीड‍िया 'एक्‍स' पर पोस्‍ट शेयर करने वाले ह्रदेश चौहान ने ल‍िखा, "मैं इस भयानक मंजर से बचे लोगों में से एक हूं, 10 म‍िनट के अंदर बेसमेंट में पानी भर गया था. उस वक्‍त शाम के करीब 6:40 बजे थे. हमने पुल‍िस और एनडीएमए को कॉल किया, लेक‍िन वो रात्र‍ि करीब 9 बजे के बाद पहुंचे. तब तक मेरे यूपीएससी आकांक्षी साथ‍ियों की जान चली गई. तीन साथी अस्‍पताल में भर्ती हैं, उनके ल‍िए प्रार्थना करें." पोस्‍ट शेयर करने वाले चश्मदीद ने आगे यह भी लिखा है कि हमारी जान की परवाह क‍िसे है?

कोच‍िंग सेंटर के बेसमेंट में तेजी के साथ बहते पानी के बहाव को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि इसने लाइब्रेरी में फंसे छात्रों को बाहर न‍िकलने का ज्‍यादा मौका नहीं द‍िया. पानी का बहाव इतना तेज नजर आ रहा है क‍ि बेसमेंट से बाहर आने की कोश‍िश करने वालों को यह बहाकर ले जा रहा होगा. इस चंद सेकेंड के वीड‍ियो में वो भयावहता द‍ेखी जा सकती है, ज‍िसको सेंटर में मौजूद लोगों ने करीब से महसूस क‍िया. वीड‍ियो में छात्र पानी से बचने के ल‍िए फ्लोर की तरफ दौड़ते नजर आए. एक छात्र एक व्‍यक्‍त‍ि का हाथ पकड़कर उनको फ्लोर की सेफ जगह की तरफ आने में मदद करता नजर आया.

ये भी पढ़ें:कोचिंग सेंटर में घुसा बारिश का पानी, तीन छात्रों की मौत; एलजी बोले- बख्शे नहीं जाएंगे कोचिंग संचालक, जिनकी गलती, उन्हें सजा मिलेगी

डर की स्‍थ‍ित‍ि में कई को इधर उधर जाते देखा जा सकता है. बेसमेंट में करीब 10 से 12 फीट पानी भर गया था. बता दें, द‍िल्‍ली पुल‍िस के राजेंद्र नगर थाने में इस मामले को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से हुई तीनों मृतक छात्रों की पहचान भी कर ली गई है. इनकी पहचान श्रेया यादव (अंबेडकर नगर, यू.पी.), तान्या सोनी (तेलंगाना) और नवीन डेल्विन (केरल, एर्नाकुलम) के रूप में की गई है. इन तीनों के शवों को आरएमएल अस्‍पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था जहां पोस्‍टमार्टम क‍िया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पानी भरा, बिजली गई...बंद हो गया लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक डोर...चीखते-चिल्लाते चली गई जान; जानिए- हादसे की पूरी वजह

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली के ओल्‍ड राजेंद्र नगर इलाके में शन‍िवार शाम अचानक RAU'S IAS स्टडी सर्कल (कोचिंग सेंटर) के बेसमेंट में अचानक आए जलसैलाब ने तीन ज‍िंदग‍ियों को लील ल‍िया. अपने सुनहरे भव‍िष्‍य को संवारने के ल‍िए बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे तीन छात्र इसमें फंसकर रह गए. इन तीनों छात्रों की दर्दनाक मौत ने सबको ह‍िलाकर रख द‍िया है. यह सबकुछ चंद म‍िनटों में खत्‍म हो गया. अब इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जो सच में काफी डरावना है.

एक चश्‍मदीद ने सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो शेयर किया, ज‍िसमें पानी पूरी रफ्तार के साथ बेसमेंट में घुसता दिख रहा है. जो ऊपर थे वो इस मंजर को देखकर सहमे नजर आए. सोशल मीड‍िया 'एक्‍स' पर पोस्‍ट शेयर करने वाले ह्रदेश चौहान ने ल‍िखा, "मैं इस भयानक मंजर से बचे लोगों में से एक हूं, 10 म‍िनट के अंदर बेसमेंट में पानी भर गया था. उस वक्‍त शाम के करीब 6:40 बजे थे. हमने पुल‍िस और एनडीएमए को कॉल किया, लेक‍िन वो रात्र‍ि करीब 9 बजे के बाद पहुंचे. तब तक मेरे यूपीएससी आकांक्षी साथ‍ियों की जान चली गई. तीन साथी अस्‍पताल में भर्ती हैं, उनके ल‍िए प्रार्थना करें." पोस्‍ट शेयर करने वाले चश्मदीद ने आगे यह भी लिखा है कि हमारी जान की परवाह क‍िसे है?

कोच‍िंग सेंटर के बेसमेंट में तेजी के साथ बहते पानी के बहाव को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि इसने लाइब्रेरी में फंसे छात्रों को बाहर न‍िकलने का ज्‍यादा मौका नहीं द‍िया. पानी का बहाव इतना तेज नजर आ रहा है क‍ि बेसमेंट से बाहर आने की कोश‍िश करने वालों को यह बहाकर ले जा रहा होगा. इस चंद सेकेंड के वीड‍ियो में वो भयावहता द‍ेखी जा सकती है, ज‍िसको सेंटर में मौजूद लोगों ने करीब से महसूस क‍िया. वीड‍ियो में छात्र पानी से बचने के ल‍िए फ्लोर की तरफ दौड़ते नजर आए. एक छात्र एक व्‍यक्‍त‍ि का हाथ पकड़कर उनको फ्लोर की सेफ जगह की तरफ आने में मदद करता नजर आया.

ये भी पढ़ें:कोचिंग सेंटर में घुसा बारिश का पानी, तीन छात्रों की मौत; एलजी बोले- बख्शे नहीं जाएंगे कोचिंग संचालक, जिनकी गलती, उन्हें सजा मिलेगी

डर की स्‍थ‍ित‍ि में कई को इधर उधर जाते देखा जा सकता है. बेसमेंट में करीब 10 से 12 फीट पानी भर गया था. बता दें, द‍िल्‍ली पुल‍िस के राजेंद्र नगर थाने में इस मामले को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से हुई तीनों मृतक छात्रों की पहचान भी कर ली गई है. इनकी पहचान श्रेया यादव (अंबेडकर नगर, यू.पी.), तान्या सोनी (तेलंगाना) और नवीन डेल्विन (केरल, एर्नाकुलम) के रूप में की गई है. इन तीनों के शवों को आरएमएल अस्‍पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था जहां पोस्‍टमार्टम क‍िया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पानी भरा, बिजली गई...बंद हो गया लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक डोर...चीखते-चिल्लाते चली गई जान; जानिए- हादसे की पूरी वजह

Last Updated : Jul 28, 2024, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.