ETV Bharat / bharat

CM हाउस में हुई घटना का सामने आया वीडियो, स्वाति मालीवाल बोलीं- 'राजनीतिक हिटमैन' खुद को बचाने की कोशिश कर रहा... - Swati Maliwal Assault Case Video - SWATI MALIWAL ASSAULT CASE VIDEO

CCTV footage from Kejriwal home surfaces: AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना से जुड़ा एक वीडियो शुक्रवार को सामने आया है. इसमें वह बहस करती दिख रही है. वीडियो सामने आने के बाद मालीवाल ने बिना नाम लिए जवाब दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 4:02 PM IST

Updated : May 17, 2024, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना का शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया है. 52 सेकेंड के इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह CM हाउस का है. वीडियो में मालीवाल मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा कर्मचारियों से बहस करती नजर आ रही हैं.

सोमवार यानी 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया था. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज की है और बिभव को आरोपी बनाया है. वीडियो सामने आने के बाद मालीवाल ने बिना किसी का नाम लिए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.''

क्या है वीडियो मेंः कथित वीडियो में मालीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया है और पुलिस कर्मियों के आने तक इंतजार करेंगी. वह आगे कह रही हैं, "मैं गंजा को नहीं छोड़ूंगी. मैं सब बताऊंगी. मुझे अपने डीसीपी से बात करने दीजिए." वह सुरक्षाकर्मी को चेतावनी देते हुए कहती है कि अगर उसने उसे छुआ तो वह उसे नौकरी से बर्खास्त कर देगी.

यह भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने कहा- स्वाति मालीवाल पर दबाव है, प्रियंका गांधी बोलीं- सीएम केजरीवाल जरूर एक्शन लेंगे

वीडियो सामने आने के बाद मालीवाल ने कहाः मालीवाल ने शुक्रवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, "हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. बिना किसी संदर्भ के अपने लोगों से ट्वीट और वीडियो शेयर करवाकर वह सोचता है कि वह इस अपराध को करके खुद को बचा सकता है. किसी की पिटाई का वीडियो कौन बनाता है? घर के सीसीटीवी फुटेज आते ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी."

जांच के लिए CM हाउस पहुंची फोरेंसिक टीमः मालीवाल से मारपीट मामले में फोरेंसिक टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है. टीम घटना स्थल की जांच कर रही है. गंभीर आरोपों को देखते हुए बहुत बारीकी से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बिभव कुमार पर चार धाराओं में से किसी में भी मामला साबित हुआ तो सजा होना तय, एक साल से 7 साल तक की हो सकती है सजा

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना का शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया है. 52 सेकेंड के इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह CM हाउस का है. वीडियो में मालीवाल मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा कर्मचारियों से बहस करती नजर आ रही हैं.

सोमवार यानी 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया था. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज की है और बिभव को आरोपी बनाया है. वीडियो सामने आने के बाद मालीवाल ने बिना किसी का नाम लिए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.''

क्या है वीडियो मेंः कथित वीडियो में मालीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया है और पुलिस कर्मियों के आने तक इंतजार करेंगी. वह आगे कह रही हैं, "मैं गंजा को नहीं छोड़ूंगी. मैं सब बताऊंगी. मुझे अपने डीसीपी से बात करने दीजिए." वह सुरक्षाकर्मी को चेतावनी देते हुए कहती है कि अगर उसने उसे छुआ तो वह उसे नौकरी से बर्खास्त कर देगी.

यह भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने कहा- स्वाति मालीवाल पर दबाव है, प्रियंका गांधी बोलीं- सीएम केजरीवाल जरूर एक्शन लेंगे

वीडियो सामने आने के बाद मालीवाल ने कहाः मालीवाल ने शुक्रवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, "हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. बिना किसी संदर्भ के अपने लोगों से ट्वीट और वीडियो शेयर करवाकर वह सोचता है कि वह इस अपराध को करके खुद को बचा सकता है. किसी की पिटाई का वीडियो कौन बनाता है? घर के सीसीटीवी फुटेज आते ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी."

जांच के लिए CM हाउस पहुंची फोरेंसिक टीमः मालीवाल से मारपीट मामले में फोरेंसिक टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है. टीम घटना स्थल की जांच कर रही है. गंभीर आरोपों को देखते हुए बहुत बारीकी से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बिभव कुमार पर चार धाराओं में से किसी में भी मामला साबित हुआ तो सजा होना तय, एक साल से 7 साल तक की हो सकती है सजा

Last Updated : May 17, 2024, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.