ETV Bharat / bharat

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 12th पास स्टूडेंट्स को भी मिलेगा एडमिशन, भरी जाएंगी सभी सीटें - UG Admission in DU

डीयू में हर साल 70 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले होते हैं. इस बार सीयूईटी का रिजल्ट देरी से आने के कारण दाखिला प्रक्रिया में थोड़ा विलंब हो गया है. इसलिए डीयू ने दाखिला प्रक्रिया को जल्दी खत्म करने के लिए फिलहाल दाखिला के शेड्यूल में दो ही सीट आवंटन सूची का प्लान जारी किया है. डीयू की कोशिश यह है कि दो ही सूची में दाखिला प्रक्रिया पूरी करके 29 अगस्त से स्नातक की कक्षाएं शुरू कर दी जाएं.

प्रो. योगेश सिंह, कुलपति, दिल्ली यूनिवर्सिटी
प्रो. योगेश सिंह, कुलपति, दिल्ली यूनिवर्सिटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 6, 2024, 12:32 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 1:42 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आने के बाद स्नातक की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 16 अगस्त को डीयू द्वारा पहली सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी. फिलहाल, स्नातक में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी अभी डीयू के दाखिला पोर्टल सीएसएएस पर अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज की वरीयताएं भर रहे हैं. बता दें कि अगर 12th के स्टूडेंट्स की सीयूईटी में अपर रैंक आई है और सीटें खाली रहती हैं तो उसे डीयू में एडमिशन मिल सकता है.

स्नातक में दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स के मन में तमाम सवाल हैं. खासकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रॉसेस क्या है. डीयू से जुड़े हर जरूरी सवाल पर हमारे संवाददाता राहुल चौहान ने बात की...डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह से. पढ़िए- बातचीत के प्रमुख अंश-

सवालः डीयू में स्नातक की दाखिला प्रक्रिया चल रही है. 29 अगस्त से स्नातक की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है, क्या तब तक दाखिला प्रक्रिया पूरी हो पाएगी?

जवाबः इस समय दाखिले के लिए कॉलेज और कोर्स की वरीयताएं भरने की प्रक्रिया चल रही है. मैं सभी विद्यार्थियों से यह अपील करता हूं कि वे सभी कोर्सेज और कॉलेज में ज्यादा से ज्यादा वरीयताएं भरने पर ध्यान दें. ऐसा न हो कि आप कम वरीयताएं भरें और आपके विकल्प खत्म हो जाएं और आपको सीट न मिल पाए. दाखिले के लिए हम थोड़े लेट तो हुए हैं. लेकिन, हमारी कोशिश है कि जल्दी दाखिला प्रक्रिया को पूरा करके 29 अगस्त से कक्षाएं शुरू कर देंगे. दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन है इसलिए इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है.

सवालः इस बार डीयू ने स्नातक दाखिले का जो शेड्यूल जारी किया है, उसमें सिर्फ दो सीट आवंटन सूची जारी करने की जानकारी दी गई है, तो क्या इस बार दो सूची में दाखिले पूरे हो जाएंगे?

जवाबः देखिए, दाखिले के लिए हमें कितने राउंड चलाने हैं ऐसा हम कभी फिक्स नहीं करते हैं. अभी दो राउंड तो आएंगे ही तीसरा चौथा राउंड भी आ सकता है. इसके बाद स्पॉट राउंड भी करेंगे. लेकिन, अभी हमारी कोशिश यह है कि दो सूची में ही अधिक से अधिक सीटें भर जाएं. इसलिए हम पहली दाखिला सूची में सीटों की संख्या से अतिरिक्त बच्चों को सीटें आवंटित करेंगे, जिससे कुछ बच्चों के द्वारा दाखिला ना लेने की स्थिति में उनकी जगह दूसरे बच्चे दाखिला ले लें और अधिक से अधिक सीटें भर जाएं.

सवालः पिछले साल तीन दाखिला सूची, दो स्पॉट राउंड और दो मॉप अप राउंड के बाद भी डीयू के कुछ कोर्सेज की करीब पांच हजार सीटें खाली रह गईं थीं. इस बार सीटें खाली न रहें इसके लिए डीयू की क्या तैयारी है?

जवाबः पिछले दो बार के दाखिले के अनुभवों को देखते हुए इस बार हमने यह तैयारी की है कि बहुत सारे ऐसे कॉलेज हैं जिनमें पहली सूची में दाखिले के बाद बहुत कम सीट बचती हैं उनमें हम इस बार सिर्फ 20 से 30 प्रतिशत अधिक बच्चों को सीटें आवंटित करेंगे. जिससे पहली सूची में ही अधिक सीटें भर जाएं. कैंपस के कॉलेज हैं उनमें अधिकतर सीटें पहली सूची में ही भर जाती हैं. बाकी जिन कॉलेज और कोर्सेज में पिछले सालों में ज्यादा सीटें खाली रही हैं उनमें हम पहली सूची में ही 70 से 80 प्रतिशत अधिक बच्चों को सीटें आवंटित करेंगे. हमारी कोशिश है कि दो राउंड में ही ज्यादा से ज्यादा सीटें भर जाएं.

सवालः जब 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा तो क्या उसमें सीयूईटी देने वाले विद्यार्थियों को भी मौका दिया जाएगा या सिर्फ बिना सीयूईटी वाले विद्यार्थियों को ही?

जवाबः नहीं, उसमें कोई भी विद्यार्थी दाखिले के लिए आ सकता है. लेकिन, 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला तभी दिया जाएगा जब हमारे पास स्पॉट राउंड में भी सीटें नहीं भरती हैं. ऐसे में इस तरह की ज्यादा सीटें बचेंगी नहीं कि सीयूईटी वाले छात्र को अपनी पसंद के अनुसार सीट मिल जाए. अगर सीयूईटी के स्कोर से सीट मिलनी होगी तो पहले, दूसरे, तीसरे या स्पॉट राउंड में ही मिल जाएगी. लेकिन, अगर सीट नहीं मिली है और सीयूईटी वाले छात्र के 12वीं के नंबर ज्यादा हैं तो वह उसके आधार पर भी चांस ले सकता है.

सवालः स्नातक में एक्सट्रा करिकुलम एक्टिविटी (ईसीए) और स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले कब से शुरू होंगे?

जवाबः अभी तो पहली और दूसरी सूची आएगी और उसके बाद स्पॉट राउंड होगा. इसके बाद अगस्त के अंत में या सितंबर के पहले सप्ताह में हम ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले भी शुरू करेंगे, जिससे उसकी प्रक्रिया भी जल्दी खत्म कर सकें. छात्रों को मेरी सलाह है कि स्पोर्ट्स और ईसीए कैटेगरी में दाखिले के लिए ध्यान से अपनी वरीयताएं भरें.

सवालः दाखिला प्रक्रिया के अलावा डीयू के दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित 12 कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी उसके लिए डीयू क्या रास्ता निकाल रहा है?

जवाबः डीयू में पिछले साल से काफी कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है. लेकिन, 12 कॉलेजों में भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाई है. इसके लिए दिल्ली सरकार के साथ हमारी बातचीत भी चल रही है कि मामले को कैसे सुलझाया जाए. इसके लिए अकादमिक परिषद (एसी) की बैठक में भी बहुत डिस्कस हुआ और कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में भी काफी चर्चा हुई.अब हमने यह तय किया है कि इन 12 कॉलेजों के मुद्दे को सुलझाने के लिए 22 अगस्त को एसी और ईसी की बैठक का एक संयुक्त सत्र बुलाया जाएगा.

सवालः ऐसा जानकारी में आ रहा है कि डीयू के दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा संचालित चार कॉलेज इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) से अलग होना चाहते हैं, इस संबंध में आपके पास कोई प्रस्ताव आया है?

जवाबः इस संबंध में डीएसजीएमसी की ओर से एक रिक्वेस्ट आई थी कि हमारे ये चार कॉलेज इस साल डूसू के चुनाव में भाग नहीं लेना चाहते. इस बारे में अभी चर्चा होना बाकी है. उन कॉलेजों के छात्रों से भी बात की जाएगी कि वे चुनाव में शामिल होना चाहते हैं कि नहीं. इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.

सवालः दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) की कई लंबित मांगे हैं. इनको लेकर वह आठ अगस्त से संसद के बाहर धरना भी शुरू करने जा रहे हैं. उनकी एक मांग है कि ईडब्ल्यूएस के कोटे के शिक्षकों की सीटें क्रिएट की जाएं.

जवाबः जब ईडब्ल्यूएस का आरक्षण आया उसके बाद से इस श्रेणी में शिक्षकों के कुछ पद क्रिएट होने हैं जो अभी नहीं हो पाए हैं. इस बारे में सरकार और शिक्षा मंत्री विचार कर रहे हैं. लेकिन, इसके लिए कोई धरना देने की जरूरत नहीं. डूटा वाले कुलपति कार्यालय में इस संबंध में अपना प्रस्ताव दे सकते हैं. हमारे शिक्षा मंत्री बहुत संवेदनशील हैं, जल्दी ही यह काम भी हो जाएगा.

सवालः कुछ समय पहले डूसू के कार्यालय में तोड़फोड़ हुई थी, जिसको लेकर एबीवीपी ने एनएसयूआई पर लगाया था. इस पर आप ने एक कमेटी गठित की थी. कमेटी ने आपको रिपोर्ट भी सौंप दी है. उस मामले में कमेटी ने क्या सिफारिशें की हैं और उस मामले में क्या कार्रवाई होनी है?

जवाबः वह एक झगड़े का मामला है. मेरा ऐसा मानना है कि लड़ाई झगड़ा नहीं होना चाहिए. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सिफारिशें की हैं जिसमें एक प्रमुख सिफारिश है कि बहुत देर शाम के बाद ऐसे ऑफिस नहीं खुलना चाहिए. देर तक छात्र नेताओं के वहां बैठने से इस तरह की घटना हुई.

सवालः अभी ईसी की बैठक में फीस बढ़ाने का भी प्रस्ताव पास हुआ है, जिसमें बीटेक के कोर्सेज में लगातार चार साल तक फीस बढ़ाने की बात है. इस फीस वृद्धि को गलत बताया जताया रहा है?

जवाबः सिर्फ तीन प्रतिशत फीस बढ़ाई गई है. मेरा ऐसा मानना है कि दो चार प्रतिशत फीस हर साल बढ़नी चाहिए. बीटेक की फीस बढ़ाने को लेकर मेरा यह कहना है कि जिन बच्चों की पेरेंटल इनकम चार लाख रुपये सालाना से कम होती है हम उनसे फीस नहीं लेते. जिनकी सालाना इनकम आठ लाख रुपये से कम होती है उनसे आधी फीस लेते हैं. बीटेक के हर बच्चों को हम लैपटॉप खरीदने के लिए 50 हजार रुपये भी देते हैं तो इस तरह जरूरतमंद बच्चों की पूरी मदद होती है. जो पूरी फीस देने में सक्षम हैं जिनकी इनकम इतनी है उनसे ही पूरी फीस ली जाती है.

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आने के बाद स्नातक की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 16 अगस्त को डीयू द्वारा पहली सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी. फिलहाल, स्नातक में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी अभी डीयू के दाखिला पोर्टल सीएसएएस पर अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज की वरीयताएं भर रहे हैं. बता दें कि अगर 12th के स्टूडेंट्स की सीयूईटी में अपर रैंक आई है और सीटें खाली रहती हैं तो उसे डीयू में एडमिशन मिल सकता है.

स्नातक में दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स के मन में तमाम सवाल हैं. खासकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रॉसेस क्या है. डीयू से जुड़े हर जरूरी सवाल पर हमारे संवाददाता राहुल चौहान ने बात की...डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह से. पढ़िए- बातचीत के प्रमुख अंश-

सवालः डीयू में स्नातक की दाखिला प्रक्रिया चल रही है. 29 अगस्त से स्नातक की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है, क्या तब तक दाखिला प्रक्रिया पूरी हो पाएगी?

जवाबः इस समय दाखिले के लिए कॉलेज और कोर्स की वरीयताएं भरने की प्रक्रिया चल रही है. मैं सभी विद्यार्थियों से यह अपील करता हूं कि वे सभी कोर्सेज और कॉलेज में ज्यादा से ज्यादा वरीयताएं भरने पर ध्यान दें. ऐसा न हो कि आप कम वरीयताएं भरें और आपके विकल्प खत्म हो जाएं और आपको सीट न मिल पाए. दाखिले के लिए हम थोड़े लेट तो हुए हैं. लेकिन, हमारी कोशिश है कि जल्दी दाखिला प्रक्रिया को पूरा करके 29 अगस्त से कक्षाएं शुरू कर देंगे. दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन है इसलिए इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है.

सवालः इस बार डीयू ने स्नातक दाखिले का जो शेड्यूल जारी किया है, उसमें सिर्फ दो सीट आवंटन सूची जारी करने की जानकारी दी गई है, तो क्या इस बार दो सूची में दाखिले पूरे हो जाएंगे?

जवाबः देखिए, दाखिले के लिए हमें कितने राउंड चलाने हैं ऐसा हम कभी फिक्स नहीं करते हैं. अभी दो राउंड तो आएंगे ही तीसरा चौथा राउंड भी आ सकता है. इसके बाद स्पॉट राउंड भी करेंगे. लेकिन, अभी हमारी कोशिश यह है कि दो सूची में ही अधिक से अधिक सीटें भर जाएं. इसलिए हम पहली दाखिला सूची में सीटों की संख्या से अतिरिक्त बच्चों को सीटें आवंटित करेंगे, जिससे कुछ बच्चों के द्वारा दाखिला ना लेने की स्थिति में उनकी जगह दूसरे बच्चे दाखिला ले लें और अधिक से अधिक सीटें भर जाएं.

सवालः पिछले साल तीन दाखिला सूची, दो स्पॉट राउंड और दो मॉप अप राउंड के बाद भी डीयू के कुछ कोर्सेज की करीब पांच हजार सीटें खाली रह गईं थीं. इस बार सीटें खाली न रहें इसके लिए डीयू की क्या तैयारी है?

जवाबः पिछले दो बार के दाखिले के अनुभवों को देखते हुए इस बार हमने यह तैयारी की है कि बहुत सारे ऐसे कॉलेज हैं जिनमें पहली सूची में दाखिले के बाद बहुत कम सीट बचती हैं उनमें हम इस बार सिर्फ 20 से 30 प्रतिशत अधिक बच्चों को सीटें आवंटित करेंगे. जिससे पहली सूची में ही अधिक सीटें भर जाएं. कैंपस के कॉलेज हैं उनमें अधिकतर सीटें पहली सूची में ही भर जाती हैं. बाकी जिन कॉलेज और कोर्सेज में पिछले सालों में ज्यादा सीटें खाली रही हैं उनमें हम पहली सूची में ही 70 से 80 प्रतिशत अधिक बच्चों को सीटें आवंटित करेंगे. हमारी कोशिश है कि दो राउंड में ही ज्यादा से ज्यादा सीटें भर जाएं.

सवालः जब 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा तो क्या उसमें सीयूईटी देने वाले विद्यार्थियों को भी मौका दिया जाएगा या सिर्फ बिना सीयूईटी वाले विद्यार्थियों को ही?

जवाबः नहीं, उसमें कोई भी विद्यार्थी दाखिले के लिए आ सकता है. लेकिन, 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला तभी दिया जाएगा जब हमारे पास स्पॉट राउंड में भी सीटें नहीं भरती हैं. ऐसे में इस तरह की ज्यादा सीटें बचेंगी नहीं कि सीयूईटी वाले छात्र को अपनी पसंद के अनुसार सीट मिल जाए. अगर सीयूईटी के स्कोर से सीट मिलनी होगी तो पहले, दूसरे, तीसरे या स्पॉट राउंड में ही मिल जाएगी. लेकिन, अगर सीट नहीं मिली है और सीयूईटी वाले छात्र के 12वीं के नंबर ज्यादा हैं तो वह उसके आधार पर भी चांस ले सकता है.

सवालः स्नातक में एक्सट्रा करिकुलम एक्टिविटी (ईसीए) और स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले कब से शुरू होंगे?

जवाबः अभी तो पहली और दूसरी सूची आएगी और उसके बाद स्पॉट राउंड होगा. इसके बाद अगस्त के अंत में या सितंबर के पहले सप्ताह में हम ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले भी शुरू करेंगे, जिससे उसकी प्रक्रिया भी जल्दी खत्म कर सकें. छात्रों को मेरी सलाह है कि स्पोर्ट्स और ईसीए कैटेगरी में दाखिले के लिए ध्यान से अपनी वरीयताएं भरें.

सवालः दाखिला प्रक्रिया के अलावा डीयू के दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित 12 कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी उसके लिए डीयू क्या रास्ता निकाल रहा है?

जवाबः डीयू में पिछले साल से काफी कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है. लेकिन, 12 कॉलेजों में भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाई है. इसके लिए दिल्ली सरकार के साथ हमारी बातचीत भी चल रही है कि मामले को कैसे सुलझाया जाए. इसके लिए अकादमिक परिषद (एसी) की बैठक में भी बहुत डिस्कस हुआ और कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में भी काफी चर्चा हुई.अब हमने यह तय किया है कि इन 12 कॉलेजों के मुद्दे को सुलझाने के लिए 22 अगस्त को एसी और ईसी की बैठक का एक संयुक्त सत्र बुलाया जाएगा.

सवालः ऐसा जानकारी में आ रहा है कि डीयू के दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा संचालित चार कॉलेज इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) से अलग होना चाहते हैं, इस संबंध में आपके पास कोई प्रस्ताव आया है?

जवाबः इस संबंध में डीएसजीएमसी की ओर से एक रिक्वेस्ट आई थी कि हमारे ये चार कॉलेज इस साल डूसू के चुनाव में भाग नहीं लेना चाहते. इस बारे में अभी चर्चा होना बाकी है. उन कॉलेजों के छात्रों से भी बात की जाएगी कि वे चुनाव में शामिल होना चाहते हैं कि नहीं. इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.

सवालः दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) की कई लंबित मांगे हैं. इनको लेकर वह आठ अगस्त से संसद के बाहर धरना भी शुरू करने जा रहे हैं. उनकी एक मांग है कि ईडब्ल्यूएस के कोटे के शिक्षकों की सीटें क्रिएट की जाएं.

जवाबः जब ईडब्ल्यूएस का आरक्षण आया उसके बाद से इस श्रेणी में शिक्षकों के कुछ पद क्रिएट होने हैं जो अभी नहीं हो पाए हैं. इस बारे में सरकार और शिक्षा मंत्री विचार कर रहे हैं. लेकिन, इसके लिए कोई धरना देने की जरूरत नहीं. डूटा वाले कुलपति कार्यालय में इस संबंध में अपना प्रस्ताव दे सकते हैं. हमारे शिक्षा मंत्री बहुत संवेदनशील हैं, जल्दी ही यह काम भी हो जाएगा.

सवालः कुछ समय पहले डूसू के कार्यालय में तोड़फोड़ हुई थी, जिसको लेकर एबीवीपी ने एनएसयूआई पर लगाया था. इस पर आप ने एक कमेटी गठित की थी. कमेटी ने आपको रिपोर्ट भी सौंप दी है. उस मामले में कमेटी ने क्या सिफारिशें की हैं और उस मामले में क्या कार्रवाई होनी है?

जवाबः वह एक झगड़े का मामला है. मेरा ऐसा मानना है कि लड़ाई झगड़ा नहीं होना चाहिए. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सिफारिशें की हैं जिसमें एक प्रमुख सिफारिश है कि बहुत देर शाम के बाद ऐसे ऑफिस नहीं खुलना चाहिए. देर तक छात्र नेताओं के वहां बैठने से इस तरह की घटना हुई.

सवालः अभी ईसी की बैठक में फीस बढ़ाने का भी प्रस्ताव पास हुआ है, जिसमें बीटेक के कोर्सेज में लगातार चार साल तक फीस बढ़ाने की बात है. इस फीस वृद्धि को गलत बताया जताया रहा है?

जवाबः सिर्फ तीन प्रतिशत फीस बढ़ाई गई है. मेरा ऐसा मानना है कि दो चार प्रतिशत फीस हर साल बढ़नी चाहिए. बीटेक की फीस बढ़ाने को लेकर मेरा यह कहना है कि जिन बच्चों की पेरेंटल इनकम चार लाख रुपये सालाना से कम होती है हम उनसे फीस नहीं लेते. जिनकी सालाना इनकम आठ लाख रुपये से कम होती है उनसे आधी फीस लेते हैं. बीटेक के हर बच्चों को हम लैपटॉप खरीदने के लिए 50 हजार रुपये भी देते हैं तो इस तरह जरूरतमंद बच्चों की पूरी मदद होती है. जो पूरी फीस देने में सक्षम हैं जिनकी इनकम इतनी है उनसे ही पूरी फीस ली जाती है.

Last Updated : Aug 6, 2024, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.