नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने सुप्रीम कोर्ट के मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में दिए गए फैसले का स्वागत किया है. वीएचपी भी तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता मिलने के पक्ष में है. जैन ने कहा कि इस मामले में वीएचपी की भी वही राय है जो देश का संविधान कहता है और जो आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर देश की अदालत ने फैसला दिया, मगर पहले भी कटरपंथियों के दबाव में राजीव गांधी की सरकार झुक गई थी और मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में आए निर्णय को पलट दिया था.
सुरेंद्र जैन ने कहा कि हम बीजेपी की राज्य सरकारों से अपील करते हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएं और उसे लागू करें. उन्होंने कहा कि यूसीसी का विरोध कर रहे मुस्लिम संगठनों को समझ लेना चाहिए कि अब सरकार उनके दवाब और धमकी से नही डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि औरतों को भी आजादी होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मुस्लिम महिलाएं खुश हैं. महिलाओं को दासी बनाकर रखने की जो दादागिरी चल रही थी अब वो नहीं चलेगा.
वीएचपी नेता ने कहा कि पहले की सरकारों ने मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए शाह बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला उलट दिया था, मगर वो अब नहीं चालेग. उन्होंने कहा कि समान जनसंख्या नीति सरकार को लानी चाहिए.
जनसंख्या नियंत्रण दिवस पर वीएचपी की क्या मांगें हैं, इस सवाल पर सुरेंद्र जैन ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून अलग-अलग राज्यों को लाना चाहिए. कुछ जगह यह आंशिक रूप से लागू भी किया गया है लेकिन इसे देश के हर राज्य में लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दो बच्चों के सिद्धांत पर ही देश को आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि टीएफआर यानी टोटल फर्टिलिटी रिप्रोडक्शन के हिसाब से दो बच्चे का सिद्धांत सही है क्योंकि हम चीन की तरह भी एक बच्चे की पॉलिसी कर बुजुर्गों का देश नहीं बनना चाहते हैं.
हाल ही में बीजेपी ने मांग की है कि मंदिरों के पास सिर्फ हिंदुओं की दुकान होनी चाहिए, इस संबंध में जैन न कहा कि मंदिरों के आस-पास यह पुरातन काल से नियम बना हुआ था. क्या मस्जिद के आस-पास कोई हिंदू दुकान लग सकता है, उन्हें अनुमति ही नहीं दी जाती है. फिर क्यों ना आस्था के हिसाब से मंदिरों के आस पास हिंदू दुकान लगाएं.
अयोध्या में भाजपा की हार के बाद विपक्ष के सवाल उठने के संबंध में उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी या राहुल गांधी ये बात सुन लें कि वे हिंदुओं के संकल्प को कभी भी रोक नहीं सकते. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाने का संकल्प बीजेपी या वीएचपी नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज का था, जिसे कांग्रेस या कोई विरोधी पार्टी नहीं रोक सकती. राहुल गांधी में दम नहीं कि हिंदुओं के संकल्प को रोक सकें.
यह भी पढ़ें- शाह बानो से शुरू हुआ मुस्लिम महिलाओं के गुजारा-भत्ता का विवाद, धारा 125 पर क्या है टकराव, जानें